Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya 100 KAROD CLUB:दोस्तो साल 2024 में फाइटर के बाद काफी चर्चा में है ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म’ जो कि शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म है और ये दोनो कलाकार पहली बार एक साथ परदे पर दिख रहे हैं।दोस्तो 9 फरवरी 2024 को सिनेमा घरो में आने वाली फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया उतार चढाव के बावज़ूद टिकी हुई है।
Table of Contents
इस फिल्म के आने से पहले लोगो को इस फिल्म से कुछ खास उम्मीद नहीं थी, अब फिल्म को रिलीज हुये 8 दिन हो गए और इन 8 दिनों में फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।
पहले ही दिन 6.7 करोड़ से की ओपनिंग
दोस्तो 9 फरवरी को सिनेमा घरो में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने पहले दिन 6.7 करोड़ का कलेक्शन किया।अब ये इतना हैरानी वाली बात है क्योंकि इस फिल्म से लोगो को ज्यादा उम्मीद नहीं थी।दोस्तो तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म का अमित जोशी और आराधना शाह ने निर्देशन किया है
और इसके लेखक भी अमित जोशी और आराधना शाह हैं।कुछ फिल्म थिएटर में आने से पहले ही काफी चर्चित होती है एक भौकाल बना कर चलती है पर इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं था बल्की फिल्म रिलीज से पहले बहुत से लोगो को तो पता भी नहीं था की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म आ रही है
पर शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो में काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिखाया, कुछ यूजर्स ने बोला कि वैलेंटाइन्स डे के लिए परफेक्ट फिल्म है तो किसी ने बोला शाहिद और कृति की कैमेस्ट्री लाजवाब है।
पहले से ही फिल्म को बता दिया था डेड
दोस्तो तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म की रिलीज से पहले ना के बराबर हाइप थी, जिस से लोगो को लग रहा था कि ये फ्लॉप होने वाली है कुछ लोगो ने तो बोला था कि ये फिल्म ओटीटी के लिए सही है थिएटर में कुछ नहीं कर पायेगी, पर कहते हैं ना कि कभी कुछ भी हो सकता है।जैसा कि हमने आपको अपने पहले आर्टिकल में बताया ही था
कि इससे पहले शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ 2007 में आई थी और फिल्म के आने से पहले दर्शकों को फिल्म से कुछ खास उम्मीद नहीं थी,पर थिएटर में आते ही फिल्म ने बवाल मचा दिया था और वैसा ही कुछ तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के साथ भी हो सकता है और हमारा ये प्रेडिक्शन सही होता नजर आ रहा है।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya 100 KAROD CLUB
फिल्म 100 करोड़ के है बहुत करीब
दोस्तो तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म सिनेमा घरो में लगी है और फिल्म के पहले दिन पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला फिर रिलीज के दूसरे दिन थोड़ा डाऊन हुई और फिर तीसरे दिन फिल्म 10 करोड़ के लगभग बहुत अच्छा कलेक्शन करते नज़र आई,और इसी तरह ऊपर नीचे करते हुए फिल्म ने 8वे दिन 2.6 करोड़ का कलेक्शन किया
और अब बात करे टोटल 8 दिन का इंडिया कलेक्शन 8 दिन में फिल्म ने 47 करोड़ की कमाई कर ली है।अगर हम बात करें फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 84.61 करोड़ हो गई है इसलिए, 100 करोड़ से ये अब बहुत दूर नहीं है,वैसे भी अब वीक एंड है और ये उम्मीद की जा रही है कि फिल्म सैटरडे और संडे को अच्छा कलेक्शन कर सकती है अगर इन दो दिनों में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन कर लिया तो 100 करोड़ तक बहुत जल्दी पहुंचती नज़र आने वाली है।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म शोज
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya 100 KAROD CLUB
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म के शो की बात करें तो थोड़ी बहुत गिरावत कहीं देखने में आई है पर ये एक सामान्य प्रक्रिया है क्योंकि और भी फिल्म आ गई है थोड़ी बहुत ऊपर नीचे तो होता ही है,अभी अगर शोज़ के नवीनतम अपडेट देखें तो
दिल्ली एनसीआर में 728 शोज़
मुंबई 457 शोज़
अहमदाबाद 334 शोज़
पुणे 143 शोज
बेंगलुरु 164 शोज़
जयपुर 113 शोज़
लखनऊ 137 शोज़
हैदराबाद 127 शोज़
कोलकाता 161 शोज़
सूरत 162 शोज़
बेंगलुरु 166 शोज
भोपाल 64 शोज़
चंडीगढ़ 67 शोज़
कृति सेनन ने रोबोट बन कर जीता सबका दिल
दोस्तो कृति सेनन बॉलीवुड की खूबसूरत टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, इस बात में कोई शक नहीं पर आदिपुरुष के बुरी तरह से फ्लॉप होने पर अब लोगो को कृति से ज्यादा उम्मीद नहीं थी।पर कृति ने एक बार फिर से कमर कस ली है और इस फिल्म में कृति ने एक रोबोट का किरदार निभाया है जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है
दर्शकों को कृति की ज़बरदस्त एक्टिंग देखने को मिल रही है। और वही शाहिद कपूर भी कृति से कम नहीं शाहिद की फिल्म ‘जर्सी बुरी तरह’ फ्लॉप हुई थी और एक बार फिर से शाहिद कपूर ने अच्छा परफॉर्मेंस देकर लोगों का दिल जीत लिया या यूं कहें कि दोनों ने फ्लॉप फिल्म के बाद फिर से अपने आप को साबित करने कि एक कोशिश की है और दोनों ने दर्शको का दिल जीत लिया है और फिल्म काफी पसंद की जा रही है।और हम उम्मीद करते हैं अगले कुछ दिनों में फिल्म 100 करोड़ पार कर लेगी।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya 100 KAROD CLUB
READ MORE
Allu Arjun Shocking Statement Pushpa 2,बाप रे पुष्पा के दो नहीं बल्कि इतने सारे पार्ट आने वाले है