Ajay Devgn Shaitaan Trailer BREAKDOWN:अजय देवगन मरा हुआ चूहा क्यों खिलाते है आर माधवन को

Social Share

Ajay Devgn Shaitaan Trailer BREAKDOWN:22 फ़रवरी को शैतान का ट्रेलर लांच कर दिया गया है इसका ट्रेलर आते ही लोगो को अब थोड़ा बहुत अंदाज़ा होने लगा है फिल्म के बारे में शैतान का ट्रेलर पूरी तरह से हॉरर मिस्ट्री से भरा हुआ है ट्रेलर में हमें नज़र आरहे है अजय देवगन ,आर माधवन ,ज्योतिका इस ट्रेलर की अवधि है २ मिनट २९ सेकंड की जो की आज दोपहर २ बजे रिलीज़ कर दिया गया है क्या ख़ास है इस ट्रेलर में और क्या पता चलता है शैतान ट्रेलर से फिल्म के बारे में हम आपको बताते है विस्तार से इसके बारे में।

Shaitaan Trailer BREAKDOWN बिना भूत पिचाश के डराने वाली है ये फिल्म

शैतान फिल्म का आज ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है और इस ट्रेलर में हमें डर खौफ साफ़ देखने को मिल रहा है किस तरह से एक हस्ती खेलती फैमिली पर काला साया बनकर एक शख्स आता है और सभी परिवार वाले पल पल डर के साये में जीने लगते है।

ट्रेलर को बहुत अच्छे से क्रिएट किया गया है कही पर से फिल्म की स्टोरी रीवाल होती हुई नज़र नहीं आरही है अजय देवगन आर माधवन अपने अपने कैरेक्टर को बखूबी निभाते हुए नज़र आ रहे है बात करे अजय देवगन की तो कही कही पर ये दर्शयम जैसा लुक देते हुए दिखाई दे रहे है आर माधवन निगेटिव कैरेक्टर में नज़र आरहे है।

Ajay Devgn Shaitaan Trailer BREAKDOWN

Ajay Devgn Shaitaan Trailer BREAKDOWN

लास्ट बॉलीवुड हॉरर फिल्म आयी थी 1920 हॉरर आफ द हार्ट जिसका बजट था मात्र १० करोड़ रूपये और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था २० करोड़ रूपये कम बजट होने की वजह से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन काम किया पर ज़ादा तर बॉलीवुड हिंदी हॉरर फिल्म अब वो कमाल नहीं दिखा पाती है

जिस तरह पहले दिखाया करती है वजह साफ़ है के डायरेक्टर का एक अच्छी हॉरर फिल्म का दर्शको तक न पहुंचा पाना वही पर शैतान फिल्म से हमें बहुत उम्मीदे है उम्मीदे इस लिए भी है शैतान फिल्म गुजरती फिल्म वश का रीमेक होने वला है जो की अभी हिंदी में अवलेबल नहीं है पर वश फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

क्या देखने को मिलने वाला है शैतान फिल्म में

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतना 8 मार्च 2024 को सिनेमा घरो में देखने को मिल जाएगी फिल्म में हमें हॉरर और मिस्ट्री का डोज भर भर के मिलने वाला है आर माधवन एक ऐसा इंसान बना हुआ है जिसके पास किसी को भी अपने वश में करने की विधि है वो बस थोड़ी सी शकर या बिस्कुट खिला कर किसी को भी अपने वश में कर लेता था वो इस तरह का वशीकरण सिर्फ छोटी लड़कियों पर ही करता है

और उन सभी लड़कियों से अपना काम करवाता है अजय देवगन की फैमिल भी आर माधवन के इस ट्रैप में पूरी तरह से फंस जाती है अजय देवगन को देख कर आपको तरस आएगा के किस तरह एक मज़बूर बाप अपनी बेटी को अपने सामने किसी दूसरे इंसान के वशीकरण में फंसता हुआ देखता है और वो दूसरा इंसान जो भी कहता है लड़की वो सब कुछ करने के लिए राज़ी हो जाती है।

Ajay Devgn Shaitaan Trailer BREAKDOWN

__Ajay Devgn Shaitaan Trailer BREAKDOWN

यहाँ तक के वो उस अजनबी इंसान के कहने पर अपने माँ बाप भाई को भी जान से मारने के लिए तैयार हो जाती है आर माधवन फिल्म में एक शैतान की तरह दिखाए जाने वाले है जिनको अपने सामने लोगो को गिड़गिड़ाने और परेशांन होते देख बहुत अच्छा लगता है मेहमान बन कर घर में आर माधवन आता है और फिर शैतान बन कर अजय देवगन की हस्ती खेलती ज़िंदगी में आग लगा देता है फिल्म को देख कर आपके माथे पर बहुत शिकन पड़ने वाली है

1 61

पूरी फिल्म देखते टाइम आपको आर माधवन से चिढ़ होने लग जाएगी एक मज़बूर बाप को देख कर के किस तरह से ये शैतान एक बाप को तड़पाता है उसकी बेटी के लिए और ये सब देख कर आर माधवन को सुकून मिलता है उसको मज़ा आता है फिल्म में बहुत से ट्विस्ट एंड टर्म देखने को मिलने वाले है जो आपको इस पूरी फिल्म से बांधे रखने वाली है ये फिल्म आपको थोड़ी सी डिस्टर्ब कर सकती है पर आप अगर कुछ अलग सिनेमा देखने के शौक़ीन है तो ये फिल्म आपके लिए किसी उपहार से कम नहीं होने वाली है।

Ajay Devgn Shaitaan Trailer BREAKDOWN

READ MORE

इंडस्ट्री के ऐसे कलाकार जो फ्लॉप होने के बाद भी कमाते है करोड़ो,Flop acters who earns money in crore

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment