Fighter ON NETflix:दोस्तों फाइटर फिल्म की OTT डील जिसका हम सभी को इंतज़ार था अब वो इंतज़ार खतम होता हुआ नज़र आरहा है क्युकी फाइटर फिल्म की OTT डील फिक्स हो चुकी है कितने में इसकी OTT राइट्स की डील हुई है कब तक ये फिल्म OTT पर हमें देखने को मिल जायेगी इन सब के जवाब आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल जायेगे।
अभी तक कितनी कमाई कर चुकी है फाइटर फिल्म
250 करोड़ की लागत से बनाई गई फिल्म फाइटर ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 211 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है अगर वर्ड वाइड कलेक्शन की बात करे तो 365 करोड़ का क्लेक्शन ये फिल्म करती हुई नज़र आरही है ओवर सीज में इस फिल्म ने अपने 100 करोड़ रूपये पार कर लिए है।
कितने में और किसके साथ हुई है OTT डील
अब हम फाइटर फिल्म के OTT रिलीज़ की डील की बात कर लेते है के कितने में हुई है इस फिल्म की OTT डील पर पहले हम ये जानते है के किसके साथ हुई है फाइटर फिल्म की OTT डील तो फाइटर फिल्म की OTT डील हुई है नेटफ्लिक्स के साथ और ये डील हुई है 150 करोड़ रुपए में जो की एक बहुत बड़ा अमाउंट है
किसी भी फिल्म के OTT राइट्स के लिए। अब बात आती है के किस डेट में इस फिल्म को स्ट्रीम किया जाना है नेटफ्लिक्स पर तो इस फिल्म को आप २1 मार्च को स्ट्रीम होते हुए देख सकते है। फिल्म ने इंडिया से 211 करोड़ का तो कलेक्शंन कर ही लिया था अब इसमें 150 करोड़ रूपये और अगर एड कर दे तो ये एक बड़ी रकम बन जाती है फाइटर के लिए अब ये फिल्म एक हिट की कैटगरी में आने वाली है।
फाइटर फिल्म एक लम्बी रेस का घोड़ा निकली जिसने धीरे धीरे अपनी रफ़्तार बंधे रक्खी कही पर रुकी नहीं और यही वजह है के फाइटर अब भी सिनेमा घरो में लगी हुई है।
क्यों जल्दी अच्छा रेस्पोंस नहीं मिला फाइटर फिल्म को
फाइटर फिल्म को ख़राब रिव्यु की वजह से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला फिल्म का प्रमोशन भी उस लेवल का नहीं किया गया था जो ये फिल्म डिजर्व करती थी प्रमोशन ख़राब होने की वजह से फिल्म काफी ठंडी रही बाद में वर्ड आफ माउथ की वजह से धीरे धीरे फिल्म ने अपनी रफ़्तार पकड़ी और कछुवे की चाल में आगे बढ़ती रही पूरी फिल्म बहुत अच्छी तरह से बनाई गयी थी
कही से भी ये फिल्म आपको निराश नहीं करती है ऋतिक रोशन और दीपिका ने एक्टिंग भी बहुत दमदार की है अनिल कपूर भी अपने रोल में फिट बैठे है। अगर फिल्म अच्छी बनाई गयी हो तब चाहे जितने भी खराब रिव्यु फिल्म को मिले फिल्म चल ही जाती है जैसा की हमें फाइटर फिल्म में देखने को मिला है।
शाहरुख खान की फिल्मो की कितने में डील हुई नेटफ्लिक्स से
बात करे अगर जवान फिल्म की तो इस फिल्म को नेटफ्लिक्स ने 250 करोड़ रुपये में खरीदे थे पठान फिल्म के राइट्स को प्राइम विडिओ ने 100 करोड़ रूपये में डील की थी
Fighter ON NETflix
READ MORE