Kuch Khattaa Ho Jaay Full Movie Review:सुबह सुबह आज मै ब्रेकफास्ट करने के बाद मुझे ये अहसास हुआ के आज कुछ खट्टा हो जाये और मै पहुंच गया सिनेमा घर कुछ खट्टा हो जाए फिल्म को देखने इस फिल्म से ही गुरु रंधावा ने अपनी एक्टिंग की शुरुवात करि है इनके साथ ही फिल्म में अनुपम खेर साई मांजरेकर और राजकुमार पोद्दार भी नज़र आने वाले है कुछ खट्टा हो जाये को डायरेक्ट किया है अशोक जी ने तो चलिए करते है इस फिल्म का फुल रिव्यु विस्तार से।
एक पारिवारिक फिल्म है कुछ खट्टा हो जाये
Kuch Khattaa Ho Jaay Full Movie Review
शुरू से लेकर लास्ट तक फिल्म में हमें कुछ अलग तरह का फ्लेवर देखने को मिलता है फिल्म में गुरु रंधावा और साई मांजरेकर दोनों की जोड़ी बहुत क्यूट लग रही है और हमें ये एक खुशगवार सा अहसास कराता है फिल्म की राइटिंग बहुत बढ़िया तरीके से की गयी है और गुरु रंधावा का इससे अच्छी शुरवात और किसी भी फिल्म से नहीं हो सकती थी गुरु रधावा को परदे पर देख कर आपको ज़रा सा भी अहसास नहीं होता है
के ये उनकी पहली फिल्म है साई मांजरेकर भी अपने रोल में एक दम फिट बैठी है दर्शको को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती हुई दिख रही है गुरु रंधावा ने अपनी आवाज़ से तो हमारे दिल को जीता ही था अब अपनी एक्टिंग से भी उन्होंने हमारे दिल को जीत लिया है इस फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है ये फिल्म सभी वर्ग के लोगो को पसंद आने वाली है।
फिल्म की कहानी
Kuch Khattaa Ho Jaay Full Movie Review
दो प्यार करने वाले है कपल जो अपनी फैमिली के प्रेशर में आकर एक कॉन्ट्रेक्ट के तरीके से आगे बढ़ते है पर आप कह सकते है के ये कॉन्ट्रेक्ट नहीं होता है ये इनकी मोहब्बत होती है फिल्म में एक फैमिली नज़र आने वाली है जो अपनों के लिए सबकुछ करने के लिए तैयार है और इसी से होता है आपको कुछ खट्टा हो जाये में मीठा सा अहसास
कुछ खट्टा हो जाये एक परफेक्ट वेलेंटाइन का गिफ्ट भी हो सकता है आपके लिए फिल्म आपको हसायेगी और रुलायेगी कही कही पर गुदगुदाए गी भी फिल्म में आपको एक साऊथ का सरप्राइज़ भी देखने को मिलने वाला है फिल्म की मेन लीड ईरा और हीर के इर्द गिर्द ये कहानी चलती है ईरा को बनना होता है IAS ऑफिसर हीर के दादा का सपना कुछ और होता है फिल्म की लेंथ है २ घंटे ५ मिनट की है
फिल्म में आपको प्यार तकरार इमोशंस ह्यूमर ये सभी एलिमेंट देखने को मिलने वाले है फिल्म के सभी पात्र आपको पूरी तरह से इंगेज करने वाले है और फिल्म से बांध कर रखते है कही पर भी फिल्म से आप बोर नहीं होते है फिल्म के कॉमेडी सीन भी अच्छे है जो आपको हँसाने वाले है अनुपम खेर और इला अरुण के कुछ सीन आपकी आँखों में आंसू भी लाने वाले है।
एक्टिंग
फिल्म में अगर सभी एक्टर की एक्टिंग की बात करे तो गुरु रंधवा ने इस फिल्म से बॉलीवुड की फिल्मो में अपना डेब्यू किया है और उन्होंने अपना काम बहुत बढ़िया तरह से किया है साई मांजेरकर ने भी अपने काम को काफी अच्छे से किया है और फिल्म में वो बहुत प्यारी दिख रही है गुरु और साई की कमेस्ट्री और बंडिंग फिल्म में बहुत अच्छी लग रही है फिल्म की अगर स्पोर्टिंग कास्ट की बात की जाए तो वो फिल्म की असली जान है अनुमप खेर एक काफी सीनियर एक्टर है और इनका काम आपको इम्प्रेस करने वाला है
फिर चाहे वो हसी वाला सीन हो या इमोशनल सीन हो हर जगह वो अपनी अलग ही छाप छोड़ते है फिल्म में परितोष के पंचेस आपको डेफिनेटली हँसाने वाले है इरा अरुण अतुल श्रीवास्तव और परेश इन सभी ने अपने काम को अच्छे किया है फिल्म की म्यूज़िक में गुरु रंधवा के गाने छाए रहते है गाने और म्यूज़िक फिल्म के बहुत बढ़िया है कुछ खट्टा हो जाये एक पारिवारिक फिल्म है जिसे आप अपने सह परिवार के साथ जाकर देख सकते है।
Kuch Khattaa Ho Jaay Full Movie Review
READ MORE
Tumbbad जैसी रुह कपाने वाली एक और फिल्म आगयी है,Bramayugam Movie Review hindi: