फाइटर फिल्म आप को इसलिए देखना चाहिए:why you should watch fighter movie

Social Share

why you should watch fighter movie:फाइटर फिल्म एक देशभक्ति से भरी हुई फिल्म है इस फिल्म में भर भर के एरियल एक्शन सीन देखने को मिलने वाले है ये भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होने वाली है इससे पहले भारत में इस तरह की फिल्म नहीं बनायीं गई है फाइटर फिल्म का बजट है लगभग 250 करोड़ रूपये का और इस फिल्म की शूटिंग देश और विदेश के कई हिस्सों में बहुत ही बड़े लेवल पर की जा चुकी है भारत में मूलतः फाइटर फिल्म की शूटिंग की गयी है दिल्ली असम और कश्मीर की कुछ जगह पर फिल्म को बर्फ में शूट करने के लिए आर्टिफिशल केमिकल का भी इस्तेमाल किया गया है अब बात करते है आखिर क्यों आप सभी को फाइटर फिल्म को देखना चाहिए।

ऋतिक रोशन और सिद्धार्त आनंद की जोड़ी

ऋतिक रोशन की आखरी फिल्म आयी थी वार जसिमे ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक साथ नज़र आये थे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी फिल्म साबित हुई थी वार फिल्म को भी सिद्धार्त आनंद ने ही डायरेक्ट किया था ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद की जोड़ी जब जब भी परदे पर आती है तब तब कुछ बड़ा धमाका कर के दिखाती है वार से पहले ऋतिक रोशन और सिद्धार्त आनंद ने बैंग बैंग में एक साथ काम किया था बैग बैंग फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी कहने की बात ये है के ऋतिक रोशन और सिद्धार्त आनंद की जोड़ी जब जब सुनहरे परदे पर आती है

ग़दर ही काट देती है एक बार फिर ये दोनों मिलकर फाइटर फिल्म लाये है पिछले साल सिद्धार्थ आनंद अपनी फिल्म पठान ले कर आये थे और पठान एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कहा जाता है के पठान फिल्म ने बॉलीवुड की डूबती हुई नय्या पार लगा दी थी पठान फिल्म रिलीज़ होने से पहले इसके बारे में बहुत निगेटिवटी फैलाई गयी थी

फिल्म को फ्लॉप करने के लिए पर हेटर्स से कुछ हो नहीं पाया जब फिल्म रिलीज़ हुई तब पठान फिल्म के अच्छे वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ग़दर काट दिया फाइटर फिल्म के लिए भी ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण और फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बहुत मेहनत की है तो हम इस फिल्म को ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद की वजह से भी देख सकते है।

भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म

दोस्तों फाइटर फिल्म भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होने वाली है फिल्म में इस तरह से एक्शन सीन डिजाइन किये गए है जो की हमने इससे पहले कभी भी एक्सपीरियंस नहीं किये होंगे फाइटर फिल्म की असली USP ही एक्शन है फिल्म के कुछ हिस्से में जो एक्शन सीक्वेंस दिखाए जाने वाले है वो वाकई लाजवाब ढंग से दर्शाये गए है फिल्म की एक्शन कोरियोग्राफी भी बहुत अच्छी है जो की हमें काफी इम्प्रेस करने वाली है लोगो के मन में कुछ इस लिए भी उत्सुकता है के ये फिल्म भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है एरियल एक्शन फिल्म वो होती है जिनमे हवा में एक्शन होते हुए दिखाया जाता है।

साल की सबसे बड़ी फिल्म

दोस्तों फाइटर २०२४ में आने वाली बड़ी फिल्मो में से एक है इस फिल्म का इंतज़ार लोगो को बहुत बेसब्री से था और अब ऋतिक रोशन के फैन के इंतज़ार की घडिया खतम होगयी है फाइटर फिल्म की बात करे तो इस फिल्म का बजट काफी बड़ा है फिल्म के लिए बड़े बड़े एक्शन सीन को दर्शाया गया है बात करे अगर फाइटर फिल्म के साउंड डिजाइन की तो ये वाकई कबीले तारीफ होगा फाइटर फिल्म के साउंड डिजाइन को आप सिनेमा हाल में एक्सपीरियंस कर सकते है।

VFX

फाइटर फिल्म के लिए कुछ स्पेशल VFX की डिजाइनिंग भी की गयी है जो अपने आप में थियेटर में देखना एक अलग दुनिया की अनुभूति कराने वाला है फाइटर फिल्म के स्पेशल इफेक्ट की शूटिंग मुंबई के यश राज स्टूडियो में किये गए है और इसके स्पेशल इफ्फेक्ट को और भी स्पेशल बनाने के लिए बहुत मेहनत भी किया गया है फिल्म का VFX डिजाइन किया है DNEG VFX कम्पनी ने इस VFX कम्पनी ने फिल्म बह्रमास्त्र के लिए भी काम किया है

REED MORE

FIGHTER MOVIE REVIEW TILL INTERVAL:इंटरवल तक का फाइटर फिल्म का पहला रिव्यु

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment