Who is Siddhant Raj Anand:पठान और फाइटर बनाने वाले सिद्धार्त आनंद कौन है

Social Share

Who is Siddhant Raj Anand: कौन है ये सिद्धार्त राज आनंद क्यों लोगो को इनके बारे में जानने की उत्सुकता है दोस्तों सिद्धार्त राज आनंद की बात करे तो ये पेशे से एक डायरेक्टर ,स्क्रीन राइटर ,प्रोडूसर है ये ४5 साल के है इनका जन्म 1978 में महारष्ट्र में हुआ था इन्होने अपनी पढ़ाई गोवेर्मेंट स्कूल मुंबई से की थी सिद्धार्त आनंद के पिता बिट्टू आनंद प्रोफेशन से एक फिल्म प्रोडूसर थे

इन्होने अमिताभ बच्चन की फिल्म शहनशा को प्रोडूस किया था सिद्धार्त ने अपने पिता से प्रेरणा ली जिसकी वजह से ये एक अच्छे स्क्रीन रायटर और डायरेक्टर बन सके इन्होने अपने करियर की शुरवात कुछ खट्टी कुछ मीठी फिल्म से करि थी जो की 2001 में आयी थी और इस फिल्म में इन्होने असिस्टेन डायरेक्टर के रूप में काम किया था।

सिद्धार्त आनंद की पहली राइटर फिल्म

सिद्धार्त आनंद ने अपनी पहली फिल्म हम-तुम बनायीं थी जो की साल 2004 में रिलीज़ की गयी थी ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का बजट था 85 मिलियन का और हम तुम फिल्म ने ४२६.३ मिलियन का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर किया था हम तुम फिल्म एक सुपर हिट फिल्म थी और इस फिल्म के हिट होने के बाद सिद्धार्त आनंद में गजब का आत्मविश्वास देखने को मिला।

Who is Siddhant Raj Anand

__Who is Siddhant Raj Anand

सिद्धार्त आनंद की पहली डायरेक्ट की जाने वाली फिल्म

सिद्धार्त आनंद के अंदर गज़ब का आत्मविश्वास आचुका था हम-तुम फिल्म की सक्सेस के बाद से इसलिए अब उन्होंने डायरेक्शन में कदम रखने की ठान ली थी और तब इन्होने सलाम नमस्ते फिल्म से डायरेक्शन की फिल्ड में कदम रक्खा इस फिल्म को लिखा था अब्बास टायर वाला ने और फिल्म को प्रोडूस किया था

Who is Siddhant Raj Anand

__Who is Siddhant Raj Anand

यश राज फिल्म्स ने इस फिल्म का बजट था 110 मिलियन और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर क्लेक्शन किया था ₹752 million का ये फिल्म एक इंटरनेशनल हिट फिल्म बनी और इसे बहुत सारे अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। डायरेक्टर के रूप में इन्होने इन फिल्मो में काम किया है

१-सलाम नमस्ते
२-तारा रम पम पम
३-बचना ऐ हसीनो
४-अंजना अंजनी
५-बंग बंग
६-वार
७-पठान
८ -फाइटर

सिद्धार्त आनंद की एज ए राइटर

१-हमतुम
२-सलाम नमस्ते
३-तारा रम पम पम
४-अंजनी अंजनी
५-बंग बंग
६-वॉर
७-पठान
८-फाइटर

सिद्धार्त आनंद की फैमिली

सिद्धार्त आनंद की फैमिली में इनके पिता का नाम बिट्टू आंनद था जो की एक प्रोडूसर थे और इनकी पत्नी का नाम है ममता भाटिया जिनसे इनकी शादी साल 2004 में हुई थी सिद्धार्त का एक छोटा बेटा भी है जिसका नाम है रणवीर आनंद सिद्धार्त को लिखने का बहुत शौक है इनके फेवरट म्यूज़िक कम्पोजर है विशाल शेखर और फेवरट हीरो है ऋतिक रोशन सिद्धार्त की फेवरट एक्ट्रेस है बिपासा बासु है

सिद्धार्त आनंद की नेट वर्थ कितनी है

सिद्धार्त आनंद के पास 146 करोड़ की नेट वर्थ है।

सिद्धार्त आनंद की हिट और फ्लॉप फिल्म की लिस्ट

१-हमतुम हिट
२-तारा रम पम फ्लॉप
३-बचना ऐ हसीनो सेमि हिट
४-अंजना अंजनी एवरेज
६ -बंग बंग सेमि हिट
७-वार ब्लॉकबस्टर
८-पठान ब्लॉकबस्टर

सिद्धार्त आनंद के बारे में कुछ रोचक जानकारी

सिद्धार्त के दादा इंदर राज आनंद थे जो की एक राइटर थे इनके पिता का नाम बिट्टू आनंद था जो की फिल्म प्रोडूसर थे और इनके पिता ने अमिताभ बच्चन के साथ शहनशा फिल्म की थी शहनशा फिल्म को इनके दादा ने लिखा था।

सिद्धार्त आनंद के पिता एक प्रोडूसर होने के नाते इन्होने बहुत सी बड़ी बड़ी फिल्म प्रोडूस करि पर किसी भी फिल्म में सफल नहीं हुए और वो इस फिल्ड से बाहर निकल आये और बाद में कपडे का बिज़नेस शुरू किया।

क्या आप जानते है सिद्धार्त आनंद के चाचा मशहूर कलाकार टीनू आनंद है।

सिद्धार्त आनंद को गुस्सा बहुत आता है गुस्से में वो अपने आप को संभाल नहीं पाते है।

READ MORE

इस दिन रिलीज़ होगी मिर्ज़ा पुर ३:Mirzapur Season 3 release date:

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment