क्या इन्द्राणी मुखर्जी ने अपनी ही बेटी का क़त्ल किया था The Indrani Mukerjea Review HINDI

Social Share

The Indrani Mukerjea Review HINDI:इस फिल्म में आपको इन्द्राणी मुखर्जी के ऊपर लगे इल्जामो को दिखाया गया है अब इन इल्जामो में कितनी सच्चाई थी इन सब चीज़ो के बारे में जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा ऐसा समझ ले के ये एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है।


इस वेब सीरीज में चार एपिसोड को दिखाया गया है और इन चार एपिसोड की लेंथ होने वाली है ४५ मिनट की। ये सीरीज इंटरस्टिंग भी है और मज़ेदार भी है

फिल्म में कहानी को इस तरह से प्रजेंट किया गया है जिसको देख कर आपके होश उड़ने वाले है हलाकि ये केस इतना फेमस था के ज्यादा तर लोगो को इसके बारे में मालूम ही होगा। आपको ये शो देखते वक़्त ऐसा अहसास होने वाला है के लोग किस हद तक नीचे गिर सकते है ऐसा बया करने वाला है ये शो।


ये कोई हॉरर शो नहीं है पर फिर भी इस शो को देख कर आप हिल जाओगे इस शो की मुख्य पात्र इन्द्राणी मुखर्जी से आपको इतना डर लगने वाला है जब जब वो आपको स्क्रीन पर आती दिखेगी तब तब आपकी रूह काँप जाएगी उनके कैरेक्टर को देख कर ये हॉरर फिल्म न होकर भी हॉरर की एक अलग तरह की डेफिनेशन पेश करती है।

The Indrani Mukerjea Review HINDI

फिल्म में आपको रियल फुटेज देखने को मिलने वाले है एविडेंस भी देखने को मिलते है इस केस से जुड़े हुए विटनेस के बयान देखने को मिलने वाले है जिस तरह से वो छोटी छोटी चीज़ो को फिल्म में दिखाते है आपका इंटरेस्ट बढ़ता ही जाता है और आप जानना चाहते है के आखिर आगे क्या होने वाला है स्क्रीन प्ले इतना कमाल है के आपको मज़ा जरूर आने वाला है दूसरी फिल्म की बैक बोन है फिल्म का बी जी ऍम जो की बहुत ही इम्प्रेसिव है फिल्म एक डॉक्यूमेट्री होने के बाद भी फिल्म के बी जी एम पर बहुत अच्छे तरीके से काम किया गया है। जो इसके विसुअल को बहुत तरीके से सपोर्ट करता है

क्या है इन्द्राणी मुखर्जी का सच

The Indrani Mukerjea Review HINDI

इन्द्राणी मुखर्जी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की है इस आरोप को पुष्ट करता है इन्द्राणी मुखर्जी का पुराना ड्राइवर जब वो किसी और केस में फसता है तब वो इन्द्राणी मुखर्जी पर ये आरोप लगा देता है के इन्होने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी है इन्द्राणी मुखर्जी छ साल तक जेल में रहने के बाद अभी बेल पर बाहर है। इन्द्राणी मुखर्जी का ये कहना है के मै बेकसूर होकर भी कसूरवार हूँ वो इस लिए के भारत में लोग आप पर जुर्म साबित होने से पहले ही आपको कसूरवार साबित कर देते है इन्होने अपने एक इंटरव्यू में बताया के किस तरह से लोगो ने ये डिसाइड कर लिया के मै गिल्टी हूं अब आप इस पूरी स्टोरी को नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते है और एक अंदाज़ा लगा सकते है के गलती आखिर किस की हो सकती है।

डॉक्यूमेंट्री शो होने के बाद भी इस शो के विजुवल पर बहुत अच्छे से ध्यान दिया गया है और जिस तरह से अलग अलग एंगल को एक्सप्लोर करते हुए चीज़ो को प्रजेंट किया गया है वो बहुत ही शानदार है। अगर डॉक्यूमेंट्री सीरीज की बात की जाए तो नेटफ्लिक्स हमेशा से बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री ही बनाता है

क्यों ये शो बनाना जरुरी था

इस शो को दखते वक़्त कही न कही आपके मन में ये सवाल उठेगा के इस में इन्द्राणी मुखर्जी को कुछ ज्यादा ही लाइम लाइट दिया जा रहा है इस शो में डायरेक्टर साहब ये कोशिश करते हुए नज़र आते है के इन्द्राणी मुखर्जी के कैरेक्टर से लोगो को सिम्पैथी होने लगे इन्द्राणी मुखर्जी साढ़े छ साल जेल में रही है और इस शो को देख कर ऐसा लगता है के शायद उन्होंने इस शो को फंड भी किया हो शो में बहुत कॉन्फिडेंस के साथ इंद्रणी अपने आप को विक्टम बताती है वो देखने वाला है आप इस फिल्म को देख सकते है और अगर आप को ऐसे रियल के किस्सों में मज़ा आता है तो ये फिल्म आपके लिए जैकपॉट से कम नहीं है।

The Indrani Mukerjea Review HINDI

READ MORE

अदा शर्मा की हॉटनेस के लिए तो आपको ये सिरीज देखना ही होगी,Why should you watch Sunflower Season 2:

Author

  • 1

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment