Filmfare Best Actor Awards Winner List 1990 2023:फिल्म फेयर अवार्ड हमारी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का सबसे पुराना और पॉपुलर अवार्ड शो के रूप में जाना जाता है सभी एक्टर को जीवन में एक बार इस अवार्ड को जितने की इच्छा रहती है बॉलीवुड फिल्मो की बहुत सी कैटगरी में इस फिल्म फेयर अवार्ड को दिया जाता है और हर साल सभी लोग इस अवार्ड शो का बहुत बेसब्री से इंतज़ार करते है। हम अपने इस आर्टिकल में आप को बताएँगे के 1990 से 2023 तक किसको बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया और किसको बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है आइये जानते है विस्तार से इस के बारे में।
Filmfare Best Actor Awards Winner List 1990 2023
1990
1990 फिल्मे फेयर अवार्ड में जैकी श्रॉफ को परिंदा फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया था
बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड श्री देवी ने चालबाज़ फिल्म के लिए जीता था।
1991
1991 में सन्नी देओल ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड घायल फिल्म के लिए जीता था
बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड माधुरी दीक्षित ने दिल फिल्म के लिए जीता था।
1992
1992 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड अमिताभ बच्चन ने हम फिल्म के लिए जीता था
बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड श्री देवी जी ने लम्हे फिल्म के लिए जीता था।
1993
1993 में बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड अनिल कपूर ने बेटा फिल्म के लिए जीता था
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड माधुरी दीक्षित ने बेटा फिल्म के लिए ही जीता था।
1994
1994 में बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड शाहरुख खान ने बाज़ीगर फिल्म के लिए जीता था
बेस्ट एक्ट्रेस एक अवार्ड जीता था जूही चावला ने हम है रही प्यार के लिए।
1995
1995 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड नाना पाटेकर ने क्रांति फिल्म के लिए जीता था
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था माधुरी दीक्षित ने हम आप के है कौन के लिए।
1996
1996 में शाहरुख खान ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिल वाले दुल्हनिया ले जायेगे के लिए जीता था
बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड शो जीता था काजोल ने दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगे के लिए।
Filmfare Best Actor Awards Winner List 1990-2023
1997
1997 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड आमिर खान ने राजा हिंदुस्तानी के लिए जीता था
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था करिश्मा कपूर ने राजा हिंदुस्तानी के लिए।
1998
1998 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता था शाहरुख खान ने दिल तो पागल है के लिए
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था माधुरी दीक्षित ने दिल तो पागल है के लिए ही जीता था।
1999
1999 में बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर का अवार्ड जीता था शाहरुख खान ने फिल्म कुछ कुछ होता है के लिए जीता था
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था काजोल ने कुछ कुछ होता है के लिए ही।
2000
2000 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता था संजय दत्त ने वास्तव फिल्म के लिए
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था ऐश्वर्या रॉय ने हम दिल दे चुके सनम के लिए
2001
2001 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता था ऋतिक रोशन ने कहो न प्यार है के लिए
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था करिश्मा कपूर ने फिल्म फ़िज़ा के लिए।
2002
2002 में बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड जीता था आमिर खान ने लगान फिल्म के लिए और
बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था काजोल ने फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम के लिए।
2003
2003 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता था शाहरुख खान ने फिल्म थी देवदास
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था ऐश्वर्या रॉय ने फिल्म देवदास ही थी।
२००४
2004 में बेस्ट फिल्म फेयर अवार्ड मिला था ऋतिक रोशन को कोई मिल गया के लिए
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था प्रीति ज़िंटा को कल हो न हो के लिए।
2005
2005 में बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर अवार्ड जीता था शाहरुख खान ने स्वदेस फिल्म के लिए
बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था रानी मुखर्जी ने फिल्म थी हम तुम
2006
2006 अमिताभ बच्चन ने बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर अवार्ड जीता था ब्लेक फिल्म के लिए
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था रानी मुखर्जी को ब्लेक फिल्म के लिए ही।
2007
2007 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया था ऋतिक रोशन को धूम २ के लिए
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था काजोल ने फ़ना फिल्म के लिए।
2008
2008 में बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड शाहरुख खान ने चक दे इंडिया के लिए जीता था
और बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म फेयर अवार्ड को जीता था करीना कपूर ने जब वी मेट के लिए।
2009
2009 में बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर अवार्ड ऋतिक रोशन ने जीता था जोधा अकबर के लिए और
बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था प्रियंका चोपड़ा ने फैशन फिल्म के लिए।
2010
2010 बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता था अमिताभ बच्चन ने पा फिल्म के लिये
बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड विद्या बालन ने जीता था पा फिल्म के लिए।
2011
2011 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता था शाहरुख खान ने फिल्म थी मई नेम इज खान और
बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था काजोल ने मई नेम इज़ खान के लिए।
2012
2012 में बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर अवार्ड जीता था रणबीर कपूर ने रॉकस्टार फिल्म में बेस्ट परफोर्मेसन के लिए जीता था
2012 में बेस्ट परफॉर्मेंस का अवार्ड जीता था विद्या बालन ने डर्टी पिक्चर के लिए जीता था।
२०१३
2013 में बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर अवार्ड रणबीर कपूर ने बर्फी फिल्म के लिए जीता था
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था विद्या बालन ने कहानी फिल्म के लिए।
2014
2014 में फरहान अख्तर ने भाग मिलका भाग के लिये बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता था
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था दीपिका पादुकोण ने राम लीला के लिए।
2015
2015 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता था शहीद कपूर ने हैदर फिल्म के लिए
और बेस्ट एक्ट्रेस एक अवार्ड जीता था कंगना रनौत ने फिल्म कुवीन के लिए।
2016
2016 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता था रणबीर सिंह ने फिल्म थी बजी राओ मस्तानी
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था दीपिका पादुकोण ने पीकू फिल्म के लिए।
2017
2017 में बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर अवार्ड जीता था आमिर खान ने दंगल फिल्म के लीये जीता था
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था आलिया भट्ट ने फिल्म का नाम था उडाता पंजाब।
२०१८
2018 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था इरफान खान को हिंदी मीडियम के लिए और
बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया था विद्या बालन को तुम्हारी सुलू फिल्म के लिए।
2019
2019 बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया था रणबीर कपूर को (Sanju MOVIE )
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया था आलिया भट्ट को राजी फिल्म के लिए।
2020
2020 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया था रणबीर सिंह को गल्ली बॉय के लिए
बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी आलिया भट्ट को गल्ली बॉय के लिए ही दिया गया था।
2021
2021 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया था इरफ़ान खान को अंग्रेजी मेडिअम के लिए
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया था तप्पड़ फिल्म के लिए तापसी पन्नू को।
2022
२०२२ में बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड रणबीर सिंह को 83 के लिए दिया गया था
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया था कृति सेनन को मिमी फिल्म के लिए दिया गया था।
2023
2023 में बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर अवार्ड राज कुमार राओ ने फिल्म बधाई दो के लिए जीता था
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था आलिया भट्ट ने फिल्म थी गंगू बाई कठिया बाई।
read more
सलमान खान और आलिया भट्ट ने होस्ट किया सऊदी जॉय अवार्ड 2024 को