Fighter Movie Review hindi :ऋतिक रोशन दीपका पादुकोण अनिल कपूर की फिल्म फाइटर आज रिलीज़ हो चुकी है थियेटर में हमने इस फिल्म को देखा है 2D में वो भी सुबह सुबह का शो थियटर में लोग तो दिखे पर जितना हमने सोचा था उतने लोग नहीं दिखे आइये जानते है हमारी टीम को कैसी लगी ये फिल्म।
Fighter Movie Review hindi
फाइटर इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म है जो की आज दुनिया भर के थियेटर में रिलीज़ करि जा चुकी है हलाकि अभी कुछ दिनों पहले कंगना राणावत की एक फिल्म आयी थी तेजस जिसको ज़बरदस्ती का एरियल एक्शन कहा गया था पर वो फिल्म किसी भी तरह से एक एरियल एक्शन फिल्म न बन सकी और बॉक्स ऑफिस पर मु के बल गिर पड़ी वही पर फाइटर फिल्म आपको कन्वेंस कर लेगी जहा पर भी इसके एरिअल एक्शन सीन दिखाए जाते है और साथ ही हवा में कलाबाज़ियां भी।
__Fighter Movie Review hindi
स्टोरी
फाइटर फिल्म की स्टोरी की अगर बात करि जाए तो ये एक एयरफोर्स सैनिको पर आधारित है जो अपनी जान की परवाह किये बिना अपने देश के बारे में सोचते है इनके पास एक मिशन है जिसको इनको पूरा करना है पर यहाँ पर एक बार फिर से पाकिस्तान का एंगल जुड़ता हुआ दिखाई देता है जो की हम बहुत सी इससे पहले की फिल्मो में देख सकते है ये कोई नया नहीं था फाइटर फिल्म में एक रियल लाइफ का इंसिडेंट भी बताया गया जो की पुलवामा अटैक के नाम से जाना जाता है
BLOCKBUSTER #Fighter:🌟🌟🌟🌟
— HarminderBOI (@HarminderBOI) January 25, 2024
Fighter is an exhilarating air battle movie with Hrithik Roshan's brilliant performance proving his versatility. Deepika Padukone shines, and director Sidharth Anand delivers a fantastic experience. The chemistry between Hrithik and Deepika is… pic.twitter.com/0TphhsgeWE
पर दोस्तों उस अटैक के बाद ये फिल्म एक दम से चेंज होती हुई हमें नज़र आती है अटैक के बाद फिल्म एक दम से टर्न ले लेती है और सबसे अच्छी बात ये है के पूरी फिल्म आपको इंगेज कर के रखने वाली है पर कही कही पर अचानक से गानो का अजाना थोड़ा अटपटा सा लगता है
एक तरफ फिल्म का मेंन विलन कहता है के अब जंग की शुरवात करना होगी दूसरी तरफ ही शेर खुल गए गाना चालू हो जाता है। ऐसा करने से एक दम पूरा का पूरा मूंड बदलता हुआ नज़र आता है गाना ख़तम होता है फिर अचानक से वार सीन शुरू हो जाता है यहाँ पर थोड़ा बुरा लगता है क्युकी फिल्म के ओरिजनल थीम्स से लिंक टूट जाता है।
__Fighter Movie Review hindi
फाइटर फिल्म का रन टाइम,VFX,डायलॉग
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर फिल्म का रन टाइम लगभग दो घंटे चालीस मिनट का है फिल्म काफी अच्छे से आपको स्टोरी के साथ इंगेज भी कर के रखती है अगर आपने हॉलीवुड की फिल्म टॉपगन देखि है तब फाइटर फिल्म देखते देखते आपको टॉपगन की याद जरूर आने वाली है।
#Fighter is a MASTERPIECE and a MEGA BLOCKBUSTER Film filled with a lot of Action, Drama, emotions and full-on patriotism. From Hrithik performance to the direction Everything was so good about the movie. This will take the Box office by storm. Rating – 5/5 #FighterReview pic.twitter.com/RG1w74ZvN5
— Renjeev Chithranjan (@RenjeevC) January 25, 2024
फिल्म देख कर आपको ये जुरूर लगेगा के सिद्धार्त आनंद जो की इस फिल्म के डायरेक्टर है वो कितना इन्फुलेन्स है टॉपगन से अगर आपलोगो ने टॉपगन फिल्म नहीं देखि है तो आपको फाइटर फिल्म का जो एरियल एक्शन है वो बिलकुल नया लगने वाला है
क्युकी अभी तक इस फिल्म की तरह बॉलीवुड में कोई भी फिल्म नहीं बनायीं गयी है। VFX सीजीआई में किसी भी तरह की कोई भी कमी आपको नज़र नहीं आने वाली फिल्म के डायलॉग बहुत ही अच्छे ढंग से लिखे गए है फिल्म में बहुत से ऐसे डॉयलॉग है जिनपर आप तालिया बजा सकते है एक्टिंग की बात की जाए तो सभी ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है
फिल्म की कास्टिंग बहुत अच्छे से की गयी है बस विलन की कास्टिंग थोड़ी अटपटी सी है ऋतिक और दीपिका के बीच जो डॉयलॉग दिए गए है वो बहुत हद तक फनी लगते है जहा फ़स्ट हाफ को काफी ग्रिपिंग दिखाया गया है वही इंटरवल के बाद का हिस्सा काफी स्ट्रचिंग फील होता है
#OneWordReview…#Fighter: BRILLIANT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2024
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½#War. #Pathaan. Now #Fighter. Director #SiddharthAnand scores a hat-trick… Aerial combat, drama, emotions and patriotism, #Fighter is a KING-SIZED ENTERTAINER, with #HrithikRoshan’s bravura act as the topping… JUST DON’T… pic.twitter.com/t9fmssfw2P
विलन दिखने में चाहे जितना भी डरावना दीखता है पर उसका स्क्रीन टाइमिंग बहुत कम है फिल्म में विलन का सेटअप तो बहुत बढ़िया तरीके से किया गया था पर उसको बहुत कम टाइम के लिए दिखाया गया था इसलिये उसका इतना इम्पेक्ट नहीं पड़ रहा था विलेन के रूप में विलन की कास्टिंग में अगर कोई और होता तो ज़ादा अच्छा होता कलाइमेक्स में भी विलन की डॉयलॉग डिलीवरी बहुत बेकार लग रही थी क्युके साफ साफ नज़र आरहा था
#FighterMovie#Fighter is an exhilarating film that delivers mind-blowing action, exceptional performances, and masterful direction by @justSidAnand. The intense fight sequences left me at the edge of my seats, 1/2#HrithikRoshan 🔥
— Cinema Sphere 🍿 (@CinemaSpherre) January 25, 2024
Also celebrating #1YearOfPathaan 🔥#Pathaan pic.twitter.com/gFOAOPQ0vo
के डबिंग आर्टिस्ट के द्वारा ही बोला जा रहा है पर ये आम दर्शक के लिए मायने नहीं रखता आम दर्शक को पता भी नहीं चलने वाला इस बारे में। फिल्म में एरियल एक्शन के साथ ही दोस्ती का भी एंगल बखूबी दिखाया गया है जो की फैमिली ऑडियंस के लिए परफेक्ट है
दो लफ्ज़ो में अगर कहा जाये तो बहुत अच्छे से छोटी छोटी चीज़ो पर ध्यान देकर एक अच्छे VFX के साथ इस फिल्म को हमारे सामने प्रस्तुत किया गया है रिपब्लिक डे के मौके पर फाइटर एक ज़बरदस्त देशभक्ति से भरी फिल्म है लास्ट में एक किस को भी दिखाया गया है जो की दीपिका और ऋतिक में होता हुआ नज़र आता है।
REED MORE