Fighter hit or flop film :फाइटर फिल्म अपनी हाइप बनाने में नाकाम रही

Social Share

Fighter hit or flop film :दोस्तों स्वागत करते है हम आपका बॉलीवुड न्यूज़ के इस आर्टिकल में हम जानते है के सभी लोगो को ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर फिल्म का बहुत इंतज़ार है और ये इंतज़ार ख़तम होगा 25 जनवरी को पर ये पहली बार हो रहा ही के जिस फिल्म का बजट 250 करोड़ से ऊपर का है जिस फिल्म में ऋतिक रोशन है

और जिसमे दीपिका पादुकोण अपने हुस्न के जलवे से सबको मदहोश कर रही है अनिल कपूर जैसे दिग्गज जिसमे अपनी दमदार एक्टिंग दिखा रहे है उस फिल्म ने जब रिलीज़ के १५ दिन बचे है बहुत ही कम हाइप बनायीं है आखिर ऐसा क्यों हो रहा है क्या वजह है के फिल्म का ट्रेलर आने एक बाद भी इसकी हाइप बनती हुई नहीं दिखी आइये जानते है थोड़ा विस्तार से।

Fighter hit or flop film

__Fighter hit or flop film

फाइटर फिल्म के ट्रेलर के बारे में

दोस्तों फाइटर फिल्म के ट्रेलर के बारे में आपको बताते है इसका ट्रेलर आज 15 जनवरी को रिलीज़ से ठीक 10 दिन पहले लाया गया ट्रेलर तो काफी अच्छा है सभी कलाकार एक दम फ्रेश नज़र आते हुए दिखाई दे रहे है फाइटर फिल्म का ट्रेलर बहुत खूबसूरती के साथ कट किया गया ट्रेलर में लगभग फिल्म की स्टोरी क्या होने वाली है वो इस ट्रेलर सब कुछ बया कर रहा है। दोस्तों एक बात तो पक्की है के इस फिल्म को बनाने के लिए बहुत मेहनत की गयी है

Fighter hit or flop film

__Fighter hit or flop film

हाथ पैर की लड़ाई को दिखाना आसान है पर हवा में एक्शन कर के दिखाना बहुत मुशिकल होता है। ट्रेलर ने उससे ज्यादा हमें दिखाया है जितना हमने सोचा था इसमें भर भर के देश भक्ति को डाला गया है पर एक चीज़ फाइटर फिल्म में कॉमन होने वाली है वो क्या है आइये हम आपको बताते है वो चीज़ है हिंदुस्तान और पाकिस्तान की लड़ाई ये फार्मूला देख देख कर हम सब पक चुके है ऐसी फिल्मे देख कर लगता है के पहले हम इसे देख चुके है फिल्म में डॉयलॉग बहुत बढ़िया तरीके से लिखे गए है और कहे भी गए है फाइटर में हमें इमोशनल सीन भी बहुत से दिखने वाले है।

सब कुछ दिखा दिया ट्रेलर में अब सिनेमा हाल में क्या देखने जाए

दोस्तों फाइटर फिल्म के ट्रेलर से हमें इस फिल्म की पूरी स्टोरी का अंदाज़ा लग गया है जी हां दोस्तों फाइटर फिल्म का ट्रेलर सब कुछ दिखा रहा है जो की मेकर के लिए ये समँझिये अपने पैरो पर खुद कुल्हाड़ी मारने जैसा है पठान फिल्म का ट्रेलर कुछ तो सस्पेंस बनाता था

यहाँ पर तो हर चीज़ साफ तौर से ज़ाहिर कर दिया गया है के फिल्म के अंदर हमें क्या देखने को मिलेगा भाई साहब सिर्फ देश भक्ति पर फिल्म नहीं चलती फिल्म चलती है तब जब एक आम इंसान भी फिल्म से खुद को जोड़ ले और ये अपनी कहानी जैसी लगने लगे पर इस फिल्म को अच्छी तरह से प्रजेंट किया जायेगा और फाइटर फिल्म को थियेटर में देख कर ही मज़ा आएगा न की ott पर।

Fighter hit or flop film

__Fighter hit or flop film

क्या फाइटर फिल्म भी पठान की तरह थियेटर में लोगो को नचा पायेगी (Fighter hit or flop film)

दोस्तों फाइटर फिल्म थियेटर में लोगो को नहीं नचा पायेगी पहली बात तो इस फिल्म से भारत का एक आम नागरिक कनेक्ट नहीं कर पायेगा क्युके ये एक एरियल फिल्म है और ज़ाहिर सी बात है ऑटो बाइक कार चलने वाले आम आदमी को प्लेन के बारे में एक परसेंट की भी जानकारी नहीं होती है पर हां क्लासेस को ये फिल्म बहुत पसंद आने वाली है फिल्म में कोई भी ऐसा गाना नहीं है

जिस पर डांस किया जा सके पठान फिल्म के सभी गाने बहुत लाजवाब थे पठान फिल्म लोगो के बीच में खुद को रिलेट कराती थी। पर फाइटर फिल्म का ट्रेलर देख कर ऐसा कुछ नहीं मालूम हो रहा है के ये फिल्म पठान के जितना चल सकती है।

read more

The Raja Saab First Look Review:प्रभास राजा साहब फिल्म में क्या करने वाले है

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment