भक्षक फिल्म की बात करने से क्यों लोग डर रहे है,Bhakshak Trailer Breakdown Review

Social Share

Bhakshak Trailer Breakdown Review:भक्षक डायरेक्टर पुलकित के द्वारा बनायीं गयी क्राइम थिरलर फिल्म होने वाली है इस फिल्म को प्रोडूस कर रही है शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान फिल्म की मेन लीड में नज़र आने वाली है भूमि पेडनेकर,संजय मिश्रा , साई तमहांकर भक्षक फिल्म को 9 फ़रवरी को नेट्फ़्लिकस के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाए गा

क्या आप जानते है के भक्षक फिल्म की कहानी एक रियल कहानी है जो की बिहार की एक घटना पर आधारिक है लोग इस फिल्म के बारे में शोशल मीडिया पर बात नहीं कर रहे है लोगो को पता नहीं है के आखिर फिल्म की कहानी क्या होने वाली है भक्षक फिल्म का आज ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है आये जानते है क्या है इसके ट्रेलर में।

Bhakshak Trailer Breakdown Review

भक्षक फिल्म एक रियल स्टोरी से इंस्पायर है

क्या आप लोग जानते है के भक्षक फिल्म बिहार के मुजफ्फर पुर के शेल्टर होम में हुए बच्चियों के साथ एक दर्दनाक घटना की कहानी है बच्चो के साथ हुई एक खौफ नाक कहानी का नाम है भक्षक जिसमे भूमि ने एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई है भूमि इस फिल्म में बच्चियों को गुंडों से बचाती हुई नज़र आने वाली है जिसमे उनको बहुत सी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है।

Bhakshak Trailer Breakdown Review

__Bhakshak Trailer Breakdown Review

आखिर क्या है भक्षक की सच्ची कहानी

भक्षक फिल्म में एक औरत के न्याय को पाने की कहानी दिखाई जाने वाली है भूमि को हम इस फिल्म में बहुत ही चैलेंजिंग रोल करते हुए देखने वाले है फिल्म के डायरेक्टर का कहना है के उन्हें अपनी फिल्मो के माध्यम से समाज में फैली हुई बुराई को दिखाना है जो हमें कभी पता नहीं चल पाती है ये फिल्म मुजफ्फर पुर बिहार के एक बालिका ग्रह में रह रही लड़कियों रेप केस के ऊपर आधारित की गयी है

इस बालिका घर की लड़कियों के साथ एक बार नहीं कई बार रेप हुआ और हर रोज़ हुआ ये बात मेडिकल एक्जामिन में निकल कर सामने आयी CBI ने इस केस की जाँच की थी और इन आरोपियों में 10 महिलाये दोषी पायी गयी थी फिल्म में दिखाया जाने वाला है के किस तरह से बड़े बड़े ओहदे पर बैठे हुए लोग इन बच्चियों के साथ यौन शोषण करते थे।

चलिए करते है Bhakshak Trailer Breakdown Review

Bhakshak Trailer Breakdown Review

__Bhakshak Trailer Breakdown Review

फिल्म में दिखाया जाने वाला है के किस तरह से मुनव्वर पुर के एक बालिका ग्रह में सात साल से १७ साल तक की बच्चियो के साथ यौन शोषण किया जाता है डेफिनेटली ये फिल्म हम सभी लोगो के रोंगटे खड़े कर देने वाली है फिल्म देख कर आप फील करेंगे उन बच्चियों के दर्द को भूमि फिल्म में एक जर्नलिस्ट का रोल निभा रही है

और वो इस अपराध से जुड़े लोगो को सजा दिलवाना चाहती है पर इस के लिए उनको बहुत कुछ झेलना पड़ता है बालिका ग्रह का डीन ही इस केस में विलुप्त पाया जाता है और उसे किस तरह से भूमि सजा दिलवाती है फिल्म की पूरी कहानी बहुत से ट्विस्ट और टर्म के साथ इसी के इर्द गिर्द घूमती हुई नज़र आती है।

दिमाग घूमने वाली है भक्षक की कहानी

भक्षक की कहानी हम सब का दिमाग घुमा देगी हमें ये सोचने के लिए मज़बूर कर देगी के कुछ इंसान जानवर के जैसे नहीं होते है बल्कि जानवर ही होता है अगर आप थोड़े से भी कमज़ोर दिल के है तो इस फिल्म से दूर रहना क्युके भक्षक एक अति सवेदन शील फिल्म होने वाली है नेटफ्लिक्स हमेशा से ही सच्ची घटनाओ पर शो लेकर आता रहा है हम नेटफ्लिक्स से इस फिल्म में भी कुछ वही उम्मीद कर रहे है

Bhakshak Trailer Breakdown Review

__Bhakshak Trailer Breakdown Review

जैसी इनकी पिछली कुछ फिल्मे रही है यहाँ पर बस एक बात खटक रही है के इस फिल्म के प्रमोशन में बिलकुल भी इंट्रेस्ट नहीं लिया जा रहा है जब लोगो को इसके बारे में बताया ही नहीं जायेगा तो फिल्म देखे गा कौन यही वजह होती है के कुछ फिल्मे बहुत अच्छी होती है पर सही ढंग से प्रमोशन न हो पाने की वजह से उनको दर्शको की सराहना नहीं मिलती है संजय मिश्रा ने फिल्म में बहुत ही बढ़िया काम किया है जो की ट्रेलर को देख कर ही लग रहा है फिल्म नेटफ्लिक्स पर 9 फ़रवरी को देखने को मिल जायगी

REED MORE

Animal फिल्म के रनबीर भी फेल है फिल्म के आगे,The Beekeeper Movie Review hindi

Authors

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts
  • Arshi khan

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये talecup.com को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट आप लोगो को पसंद आये धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment