dunki movie shooting locations:डंकी फिल्म की कुछ शूटिंग सऊदी अरब के नियोम में शूट की गयी है ये भारत की पहली फिल्म है जिसे सऊदी अरब में शूट किया गया है डंकी फिल्म २१ दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा रही है शाहरुख खान की फिल्म की शूटिंग सऊदी अरब में हुई है इसकी जानकारी बहुत पहले ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी थी
dunki movie shooting locations
सऊदी में कहा हुई थी शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी की शूटिंग
सूत्रों की माने तो शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी की शूटिंग सऊदी अरब के नियोंम में हुई थी नियोम में बहुत सी फिल्मो की शूटिंग करि गई है पर ये पहली भारतीय फिल्म है जिसे नियोंम सिटी में शूट किया गया है नियोंम सिटी की खूबसूरती तो फिल्म में ही देख कर पता चलेगी की किस तरह से इस लोकेशन पर शूट किया गया है आखिर क्या है नियोम आइये जानते है।
__dunki movie shooting locations
क्या है नियोम सिटी
सऊदी अरब रेगिस्तान में एक हाइटेड फ्यूचर अपडेटेड सिटी बनाने जा रहा है ये किसी अजूबे से कम नहीं होने वाला ये वैसे ही है जिस तरह से बरसो पहले आगरा का ताजमहल और लालकिला कुतुबमीनार बनाया गया था वो भी उस दौर में जब सिमित उपकरण हुआ करते थे कोई टेक्नोलॉजी नहीं थी।
__dunki movie shooting locations
इसी तरह से सऊदी में नियोम सिटी का निर्माण किया जा रहा है इस पुरे शहर को रेगिस्तान पर बसाया जायगा इस रेगिस्तान रेतीली जमीन के ९० % हिस्से पर पेड़ पौधे उगाये जायगे चारो तरफ नेचर को क्रिएट किया जायगा इस शहर को बसाने में बहुत रूपये का खर्चा होने वाला है।
read more
विक्रम कोचर ने बताया के अभी तक आप ने डंकी ट्रेलर का १०% ही देखा है