The Walking Dead Hindi Dubb:क्या ये सीरीज हिंदी में देखने को मिलेगी? इससे जुड़ी सारी जानकारी

Social Share

The Walking Dead Hindi Dubb:Robert Kirkman की द वॉकिंग डेड नाम की कॉमिक पर आधारित है इसी नाम की वेब सीरीज जॉम्बीज पर बने हुए अब तक के जो भी शो या फिल्में हैं उन में वन ऑफ़ द बेस्ट सीरीज है The Walking Dead Hindi Dubb। ये एक अमेरिकन हॉरर टीवी सीरीज है जिसमें जॉम्बीज की खतरनाक उपस्थिति को दिखाया गया है

किस प्रकार यह जानलेवा जॉम्बीज पुरी की पूरी बस्तियों को तबाह करते हैं। द वाकिंग डेड सीरीज का प्रीमियर यूनाइटेड स्टेट्स में AMC नाम के चैनल पर 31 अक्टूबर 2010 को किया गया था। जिसे फॉक्स नेटवर्क और डिज्नी + हॉटस्टार के द्वारा इंटरनेशनल लेवल पर भी डिस्ट्रीब्यूट किया गया है। 20 नवंबर 2022 को इसका आखिरी 11वां सीजन लाया गया था।

लेकिन दर्शकों को इसके हिंदी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था इंडिया मे लोग इसे हिंदी मे इंजॉय करना चाहते थे।आपको बता दें कि हाल ही मे The Walking Dead के ही एक सेक्वेल पार्ट The Ones Who Live को हिंदी मे रिलीज़ किया गया है और इस शो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। तो क्या The Walking Dead को भी हिंदी मे रिलीज़ किया जायेगा आज इस आर्टिकल मे हम इससे जुड़ी सारी जानकारी जानेंगे।

The Walking Dead Hindi Dubb

1- The Walking Dead Hindi Dubb पूरे 11 सीजन के बाद भी है 8.1 रेटिंग ज़ोम्बी वाली इस सीरीज की –

जॉम्बीज की दुनिया में बनी अब तक की सारी सीरीज में वन ऑफ़ द बेस्ट है द वॉकिंग डेड। इस सीरीज की कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि इसके पूरे 11 सीजन लाए गए लेकिन रेटिंग मे जरा सी भी कमी नहीं देखने को मिली लास्ट तक के सीजन में 8 पॉइंट के ऊपर ही रेटिंग रही।

इस जॉनर के सीरीज या फिल्में बनाने में लोगों की हालत खराब हो जाती है ज्यादातर पहले से दूसरे सीजन में पहुंचते पहुंचते लोगों का इंटरेस्ट खत्म होने लगता है कहानी में उतनी ज्यादा ग्रिपिंग नहीं रह जाती है लेकिन यह एक ऐसी सीरीज है जिसके पूरे 11 के 11 सीजन पसंद किए जाने वाले हैं और इन सीजन्स की आईएमडीबी रेटिंग में जरा सा भी फर्क नहीं आया।

2- Fear The Walking Dead और The Ones Who Live देख सकते हैं हिंदी में –

दोस्तों आपको The Ones Who Live इसी शो का सीक्वेल पार्ट जिसका प्रीमियर अभी किया जा रहा है टीवी पर और इसका स्टार्टिंग एपिसोड एक अलग ही लेवल का है जिसे देख कर दर्शकों के गूज बम्प आने वाले है और यही कारण है कि लोग इसे इतना ज़ादा पसंद कर रहे है।ये एक ऐसा शो है जिसका एक सीजन देखने के बाद आपको इसके अगले सीजन का इंतजार रहेगा।

The Ones Who Live की यही सिचुएशन इस टाइम है लोग इसको खूब पसंद कर रहे है और इसके अगले सीजन का इंतजार लोगों को है और यही वजह है कि इस शो की रेटिंग Imdb पर 9. की है।अगर इस शो के आने वाले एपिसोड भी पहले एपिसोड की तरह ही इंट्रेसिंग बनाने में कामयाब रहेंगे मेकर्स तो इसकी रेटिंग भी The Walking Dead की तरह ही हाई रहेगी।

3- The Walking Dead फ्रैंचाईजी के शो के हिंदी डब की हैं काफी उम्मीदें , क्यूंकि AMC के शो पहले भी रिलीज़ हो चुके हैं नेटफ्लिक्स पर –

आप में से जिन लोगों को भी The Walking Dead Hindi Dubb का इंतजार है उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि द वाकिंग डेड और इसका सीक्वल पार्ट द वंस हू लिव, फीयर द वाकिंग डेड की तरह ही हिंदी में भी इंडिया में रिलीज किये जायेंगे। क्योंकि यह यूनाइटेड स्टेट का एक ऐसा शो है जिसका प्रीमियर AMC चैनल पर किया जा रहा है

और इस चैनल के बहुत सारे शो पहले ही आपको इंडिया में दिखाये जा रहे हैं जिसमें खुद द वॉकिंग डेड शामिल है भले ही नेटफ्लिक्स पर यह शो आपको इंग्लिश में देखने को मिल रहा है तो उम्मीदे हैं कि बहुत जल्द हिंदी डब में भी देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि फीयर द वॉकिंग डेड तो आपको अभी प्राइम वीडियो पर हिंदी में देखने को मिल जाएगा।

4- The Walking Dead Hindi Dubb, The Ones Who Live हिंदी डब के साथ मार्च तक आने की हैं उम्मीदें –

द वॉकिंग डेड फ्रेंचाइजी एक बहुत ही लोकप्रिय फ्रेंचाइजी है जिसके सभी सीजन दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किये जा रहे हैं बहुत ही खतरनाक लेवल की सारी सीरीज बनाई गई है। The Walking Dead नेटफ्लिक्स पर तो आपको इंग्लिश लैंग्वेज में अभी देखने को मिल रही है

लेकिन अगर आप इस शो को हिंदी में एन्जॉय करना चाहते हैं तो आपको मार्च तक का इंतजार करना होगा जैसे ही इसका टीवी प्रीमियर खत्म होगा वैसे ही नेटफ्लिक्स या प्राइम वीडियो के द्वारा इसके राइट्स खरीद लिए जायेंगे और ये दोनों ही शो आपको हिंदी में देखने को मिल जायेंगे।

The Walking Dead Hindi Dubb

READ MORE

शाहरुख खान की जोश जैसी एक और ज़बरदस्त फिल्म,Dange Full Movie Review

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment