23 feb upcoming movies:इस फ्राइडे को यानि की 23 feb को रिलीज़ होने वाली फिल्मों की लिस्ट बहुत लम्बी तो नहीं है लेकिन हाँ जो भी 5 फिल्मे है वो बहुत ही बेहतरीन फिल्मे है। फिल्मों के दीवानो को हर हफ्ते बहुत सारे ott या फिर टीवी रिलीज़ या फिर कोई बढ़िया कलाकार की फिल्म का इंतजार रहता है। तो आज ये आर्टिकल खास उन्ही लोगों के लिए है जो आने वाली 23 feb को रिलीज़ होने वाली फिल्मों के नाम जानना चाहते है।आइये जानते है 23feb को कौन कौन सी फिल्मे रिलीज़ होने के लिए तयार है।
ये है वो 23 feb upcoming movies
1- Crakk- jeetegaa toh jiyega
आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म जिसके मुख्य कलाकार विद्युत जामवाल है और इनके साथ नोरा फतेही जेकलीन फरनेनडीज़ अर्जुन राम पाल और एमी जैकसन भी इस फिल्म में नज़र आएंगे।विद्युत जामवाल के एक्शन हीरो फिल्म्स के द्वारा crakk फिल्म का निर्माण किया गया है।ये एक एक्शन स्पोर्ट्स फिल्म है।जो आप सबके लिए 23 feb को रिलीज़ होने वाली है।
इस फिल्म की कहानी की बात करें अगर तो ये इंडिया की पहली एक्शन स्पोर्ट फिल्म है और इस फिल्म की शूटिंग पोलंड में की गई है।मुंबई की छोटी बस्ती से निकलकर किस प्रकार एक व्यक्ति खेल की दुनिया में कामयाबी की ऊंचाइयों को हासिल करता है इस कहानी को एक्शन के तड़के के साथ दिखाया गया है।
2- Bombay
भारतीय सिनेमा जगत में एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म मुंबई शहर के अंडर वर्ल्ड से जुड़ी कहानी को दिखाने के लिए इस एक्शन थ्रीलर फिल्म को बनाया गया है। इस फिल्म में आपको कई दिग्गज कलाकार देखने को मिलने वाले है और इसकी कहानी पूरी तरह से सच्ची घटनाओं पर आधारित है और जो ब किरदार है वो सच्चे किरदारों से प्रेरित हो होकर उनके व्यक्तित्व को प्रस्तुत करते है।गेवी चहल, दीपशिखा नागपाल,दानिश इशाक भट्ट और आशीष वारंग जैसे टैलेंटेड एक्टर्स का अभिनय इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
फिल्म के डायरेक्टर है संजय निरंजन और कहानी को लिखा है फ़िरदौस शेख ने और अगर बात करे 23 feb 2024 की वन ऑफ द बेस्ट upcoming movies की तो बॉम्बे फिल्म इनमें से एक है जिसमें अंडर वर्ल्ड डॉन उलास माहत्रे का रोल प्ले करते नज़र आएंगे गेवी चहल।
3- All India Rank
23 feb 2024 में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में 1990 के ज़माने पर आधारित कहानी दिखाई गई है जिसमें विवेक नाम का एक 17 साल का लड़का iit और mit में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के लिए प्री स्कूल में एडमिशन लेता है और छोटे से गाँव से निकलकर अपने कम्पटीशन की तयारी में लग जाता है
जबकि विवेक को खुद ये नहीं पता है की उसको अपनी लाइफ में क्या करना है उसकी लाइफ का गोल क्या है। फिल्म का एक करैक्टर जो विवेक के पिता है विवेक की बुद्धिमता को देखकर इस बात का विश्वास उन्हें होता है की विवेक इंडिया के iit में दाखिला लेने में ज़रूर सफल हो पायेगा और अपने पिता के ही मार्गदर्शन पर इनके करियर का सफर शुरु होता है।
4- Article 370
आदित्य सुहास जांभले, भारत के एक फेमस डायरेक्टर के निर्देशन में बनी Article 70 फिल्म को 23 feb 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जायेगा इस फिल्म में लीड रोल में नज़र आने वाले कलाकार कुछ इस प्रकार है – प्रियमणि,यामी गौतम,अरुण ग्रोविल,किरण करमारकर,राज अर्जुन, दिव्या सेठ,इरावते हर्षि और राजेंद्र नाथ ज़ुतशी आदि।
इस फिल्म की कहानी 2016 में कश्मीर में लागू होने वाले आर्टिकल 370 की सच्ची घटना पर आधारित है एक्शन मार धाड़ वाली इस कहानी में कश्मीर की रियल सिचुएशन दंगों के समय कैसी होती है बहुत खूबसूरत तरीके से दर्शाया गया है।
5- Demon Slayer
Demon Slayer किमेत्सु नो याईबा – टू द हशीरा ट्रेनिंग फिल्म भारत में 23 feb 2024 upcoming movies में से एक है।21 फ़रवरी को पहले इस फिल्म की स्पेशल फैंस एडवांस स्क्रीनिंग मुंबई में की जाएगी उसके बाद 23 feb को आईमैक्स और पीएलफ के साथ इंडिया के थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी। ये डिस्ट्रीब्यूशन सोनी pictures एंटरटेनमेंट के द्वारा किया जायेगा।