Table of Contents
Suniel Shetty talk about Boycott gang : पठान के रिलीज़ होने से पहले आये दिन एक तरह की भीड़ जो की सोशल मीडिया पर आकर फिल्मो का बहिष्कार करने की बात करते थे जिसका कुछ अच्छी फिल्मो को ख़मयाज़ा भी भुगतना पड़ा था।
किन-किन फिल्मो को बॉयकॉट की मार झेलना पड़ा था
__Suniel Shetty talk about Boycott gang
कुछ समय पहले बॉलीवुड की फिल्मो को एक जत्था जो शोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड चलाकर फिल्म रिलीज़ से पहले बॉयकॉट करना शुरू कर देता था और इसका असर बड़े बजट की फिल्मो को भी झेलना पड़ा था उसमे आती है धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म लाइगर,आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा,रणवीर कपूर की ब्रह्मास्त्र जिनको इस ट्रेंड का खामियाज़ा भुगतना पड़ा था।
सुनील शेट्टी ने क्या कहा बॉयकॉट गैंग के बारे में (Suniel Shetty talk about Boycott gang)
बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी ने बॉयकॉट गैंग के बारे में बात करते हुए कहा के आजकल ट्रोल कहा गए दिखाई नहीं देते उन्होंने कहा की वो एक फेज़ था जिससे हम बाहर निकल चुके है हमने कोरोना के टाइम से बहुत से बुरे दिनों को देखा है और झेला है जब लोग कहते थे के बॉलीवुड ख़तम हो गया है लोग बोलते थे के बॉलीवुड नशेड़ीयो का है लोग ड्रग्स लेते है नशा करते थे कुछ लोगो को बॉलीवुड को चोट देना था और कुछ हद तक वो कामयाब भी हुए पर पठान आने के बाद इन सब का धुँवा उड़ गया पठान ने बॉयकॉट गैंग को हरा दिया और बॉलीवुड को बचा लिया।
पठान फिल्म पर क्यों असर नहीं हुआ बॉयकॉट गैंग का
और दूसरी फिल्मो की तरह पठान फिल्म का भी बॉयकॉट किया जा रहा था पर पठान फिल्म रिलीज़ होने के बाद इतनी देखि गयी के बॉयकॉट गैंग गायब हो गया और लोग बॉयकॉट गैंग को ही बॉयकॉट करने लगे पठान ने बॉक्स ऑफिस पर १००० करोड़ का बिज़नेस किया और डिट्रिब्यूटर मेकर और सिनेमा मालिकों की खूब जेब गरम करी.
read more
upcoming bollywood movies 2024,२०२४ में आने वाली ये कुछ बेहतरीन फिल्मो की लिस्ट