Salaar day 1 box office collection,सलार ने डंकी को धो डाला

Social Share

Salaar day 1 box office collection:सलार फिल्म 22 दिस्मबर को वर्ड वाइड रिलीज़ कर दी है भारत के साथ-साथ ही ये विदेश में भी अच्छी कमाई करती हुई दिखाई दे रही है सलार को मिले जुले रिव्यु मिले है सलार को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है प्रशांत नील से हम सब को बहुत सी उम्मीदे होती है वो इसलिए क्यूंकि इससे पहले प्रशांतनील की KGF , KGF 2 आयी और दर्शको के दिल पर छा गयी है

Salaar day 1 box office collection

__Salaar day 1 box office collection

प्रशांत नील की सलार के बाद एक और एक्शन एडवेंचर फिल्म बघीरा आने वाली है अब बात कर लेते है सलार के Salaar day 1 box office collection के बारे में तो नार्थ अमेरिका हो चाहे कनाडा या सिंगापुर सभी जगह सुबह ४ बजे के शो रक्खे गए थे सलार के लिए ये एक पार्टी के जैसा ही है कल के पूरे दिन की Occupancy 99% रही है।

Salaar day 1 box office collection:सलार ने २०२३ की बहुत बड़ी ओपनिंग ली है सलार ने अपने पहले दिन पर इंडिया में 95 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है अभी इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गयी है।

Salaar day 1 box office collection स्टेट वाइस

१- आंध्र प्रदेश में सालार की कमाई की बात करे तो ये बनती है 70 Cr
२-कर्नाटक में सलार की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करे तो ये आंध्र प्रदेश से कम रही है 12 Cr
३-केरला में सलार ने 12 Cr की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ली है
4 -अगर बात करे तमिल नाडु की तो तमिल में सलार ने 4.50 Cr अपने रिलीज़ के पहले दिन पर कमाई कर ली है
५-बाक़ी इंडिया के स्टेट की बात करे तो सलार फिल्म का क्लेक्शन रहा है 20.50 Cr
शुरवाती रुझानों से पता लग रहा है के सलार ने इंडिया से 112 Cr का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

Salaar day 1 box office collection

__Salaar day 1 box office collection

सलार तेलगु Occupancy

तेलगु में सलार के अपने पहले दिन की Occupancy रही है 88.93%

१- सुबह के शो में सलार की Occupancy 88.64%
२-दोपहर के शो में सलार की Occupancy रही है 86.97%
३-शाम के शो की बात करे तो Occupancy रही है 87.15%
४-रात के शो की Occupancy रही है 92.94%

सलार के कुछ मुख्य शहरो की पहले दिन की Occupancy

१-हैदराबाद की बात करे तो यहाँ पर सलार की Occupancy रही है 99.00% शो काउंट 1104

२-बैंगलुरु में सलार की Occupancy 76.75% रही है शो काउंट 796

३-चेन्नई की बात करे अगर तो यहाँ Occupancy रही है 65.50% शो काउंट 158

४-विजयवाड़ा में 99.00% सलार की अपने पहले दिन की Occupancy रही है शो काउंट 225

५-वारंगल की बात करे तो यहाँ पर 98.25% रही है शो काउंट 69

६-गुंटूर में सलार की Occupancy रही है 99.00% वो काउंट 119

७-विज़ाग विशखा पटनम में Occupancy 96.00% रही यही और शो काउंट है 330

८-निज़ामाबाद में सलार की Occupancy रही है 79.25% बात करते है अगर शो काउंट की तो 34 शो काउंट रहे है

९-दिल्ली NCR में सलार की Occupancy रही है 48.00% शो काउंट रहे है 58

१०-मुंबई की Occupancy 58.75% रही है और शो काउंट हुए है 49

११-करीम नगर की 88.50% शो काउंट 52

१२-महबूबनगर में 97.50% Occupancy रही और शो काउंट रहे है 22

१३-ककिनाडा Occupancy रही है 99.00% और शो काउंट की बात करे तो शो काउंट की 83

मलयालम सिनेमा की बात करे तो केरला में सलार फिल्म की पहले दिन की Occupancy रही है टोटल 65.55%

सोर्स sacnilk.com

Salaar day 1 box office collection

__Salaar day 1 box office collection

केरला में सलार के पहले दिन की Occupancy

१- मॉर्निंग शो की बात करे तो ये रही है 61.92%
२-दोपहर के शो में Occupancy 58.39% थी
३-शाम के शो की बात करे तो Occupancy रही है 65.04%
४-रात के शो की बात करे तो Occupancy 76.86% रही है

तमिल सलार Occupancy डिटेल

१-सुबह के शो में 34.50%
२-दोपहर के शो में 33.45%
३-शाम के शो में 37.95%
४-नाईट के शो में 53.80%

Salaar day 1 box office collection

Salaar day 1 box office collection INSTAGRAM PIC

कन्नड़ बॉक्स ऑफिस Occupancy डिटेल

सुबह के शो की Occupancy 60.52%
दोपहर के शो की Occupancy 76.41%
शाम के शो की Occupancy 82.34%
रात के शो की Occupancy 90.24%

हिंदी बॉक्स ऑफिस Occupancy

सुबह के शो की Occupancy 24.23%
दोपहर के शो की Occupancy 26.34%
शाम के शो की Occupancy 30.30%
रात के शो की Occupancy 49.84%

सलार के दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग

तेलगु सिनेमा की सलार के दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग की बात करे तो ये १४ करोड़ रूपये की हो चुकी है 36,000 टिकिट सोल्ड हुए है इसके नॉर्मल टिकिट की बात करे तो वो वो 200 रूपये का है।

मलयालम में 53 लाख की एडवांस बुकिंग हो चुकी है एक एवरेज टिकिट की बात करे मलयालम में तो ये होता है १३8 रूपये का। तमिल 90 लाख रूपये तमिल ने मलयलम को पछाड़ दिया है 66000 टिकिट सोल्ड आउट कर दिए है अब देखते है कन्नडा को यहाँ पर तो ३५ लाख रूपये की एडवांस बुकिंग कर दी गयी है और हिंदी वर्जन में सलार की एडवांस बुकिंग हुई है ३.7५ करोड़ की हुई है।

READ MORE

dunki day 2 box office collection:अरे बाप रे ये क्या हुआ डंकी के कलेक्शन में

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment