Prabhas unknown facts :हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस मनोरंजन से भरे हुए आर्टिकल में तो आइये जानते है आज प्रभास से जुडी कुछ बातो के बारे में जिन से हम सब अनजान है प्रभास तेलगू सिनेमा से आते है पर अब प्रभास की फैन फॉलोइंग हिंदी बेल्ट में भी देखने को मिलने लगी है।
Table of Contents
आज प्रभास के फैन दुनिया भर में उनकी फिल्म का आने का इंतज़ार करते है प्रभास की हालिया रिलीज़ फिल्म सलार बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है अभी तक के अगर सलार कलेक्शन के बारे में नज़र डाले तो ये बनता है करीब Rs 308.90 करोड़ो रूपये आइये जानते है प्रभास के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बाते।
प्रभास को और किन किन नामो से जाना जाता है
सालार फिल्म के एक महान स्टार प्रभास को रिबेल स्टार के नाम से उनके फैन पुकारते है आखिर रिबेल स्टार कह कर उनके फैन क्यों पुकारने लगे वो इसलिए के 2011 में प्रभास की एक फिल्म आई थी जिसका नाम था रिबेल और जिसे डायरेक्ट किया था Raghava Lawrence ने 50 करोड़ की लगत से बानी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ का कलेक्शन किया था
__Prabhas unknown facts
फिल्म कुछ ज्यादा कमाल तो नहीं दिखा सकी पर इस फिल्म ने प्रभास को एक नया नांम जरूर दिया वो था रिबेल स्टार सलार क्या आप लोग जानते है के प्रभास का असली नाम क्या है नहीं ना चलिए हम आपको बताते है प्रभास का पूरा नाम है उप्पलपति वेंकटा सूर्यनारायण प्रभास राजू (Uppalapati Venkata Suryanarayana Prabhas Raju) प्रभास की एक दूसरी फिल्म आयी थी
2010 में जिसका नाम था डार्लिंग ये एक रोमांटिक फिल्म थी और इस फिल्म का बजट था सिर्फ २० करोड़ पर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे पुरे ५५ करोड़ रूपये ये प्रभास की सफल फिल्म की श्रेणी में गिनी जाती है इस फिल्म के बाद प्रभास के फैन ने उनका नाम डार्लिंग प्रभास रख दिया और आज भी प्रभास को सब डार्लिंग प्रभास के नाम से जानते है।
__Prabhas unknown facts
प्रभास के पिता थे तेलगु फिल्म प्रोडूसर
प्रभास का जन्म तमिल में हुआ था उनके पिता का नाम यू. सूर्यनारायण राजू उप्पालापाटि था ये तेलगु सिनेमा के जाने माने प्रोडूसर रह चुके है प्रभास तीन भाई बाहन है और उनमे प्रभास सबसे छोटे है इनके बड़े भाई का नाम है प्रमोद और बहन का नाम प्रगति है ये दोनों फिल्म लाइन से जुड़े हुए नहीं है।
प्रभास खोलना चाहते थे पैट्रॉल पम्प Prabhas unknown facts
जी हां प्रभास एक फ़ूड लवर थे और वो चाहते थे के एक रेस्टोरेंट खोला जाए उनकी माँ भी यही चाहती थी क्युकी फिल्मो में बने रहने के लिए बहुत मेहनत होती है और प्रभास को कुछ ऐसा करना था जिससे वो फ्री रह सके तभी प्रभास पैट्रोल पम्प खोलने का पालन बनाते थे प्रभास सोचते थे के रेस्टोरेंट हो या पैट्रॉल पम्प दोनों में ही मुझे काम ड्यूटी देनी होगी
__Prabhas unknown facts
और मै पूरी तरह से फ्री रह सकूगा पर प्रभास के चाचा कृष्णम राजू चाहते थे के प्रभास एक हीरो बने इनके चाचा को लगता था के प्रभास एक बहुत अच्छे आर्टिस्ट है और वो सिनमा के लिए ही बने है चाचा के कहने पर ही प्रभास ने संन 2002 में आई एक फिल्म ईश्वर से अपना डेब्यू किया जो की तेलगू में रिलीज़ हुई थी पर ये फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई ।
टाइगर श्रॉफ की बागी थी प्रभास की पहली सुपर हिट फिल्म
जी हा आपने सही पढ़ा प्रभास की एक फिल्म आयी थी वर्षम जिसका रीमेक बॉलीवुड में बागी फिल्म था वर्षम प्रभास की पहली सुपर हिट फिल्म थी ये एक रोमांटिक फिल्म थी इस फिल्म को २०१६ में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ बागी फिल्म के रूप में बनाया गया और बागी फिल्म भी एक सुपर हिट फिल्म साबित हुई।
read more