pakistani serial channel हर फ्राइडे को भारत में बॉलीवुड हॉलीवुड वेबसीरिज़ कोई न कोई फिल्म रिलीज़ होती रहती है पर कुछ लोग ऐसे होते है जिनको कुछ अलग देखने की चाह होती है वे लोग भीड़ का हिस्सा न बनकर अपनी पसंद की चीज़े ही देखना पसंद करते है अगर आप की भी पसंद कुछ हट कर है तो आप के पास एक ऑप्शन खुला हुआ है वो है पाकिस्तानी ड्रामा का।
पाकिस्तान के बहुत से ड्रामा ऐसे है जो आपके दिल को छू जायगे और आप उन ड्रामा के साथ दिल से जुड़ जायगे भारत के ड्रामा बहुत टाइम तक चलते रहते है खतम नहीं होते इससे दर्शक बोरियत महसूस करने लग जाते है भारत में ड्रामा तब बंद किये जाते है जब उनकी trp बिलकुल खतम हो जाती है पर पाकिस्तानी ड्रामा ज्यादा दिन तक नहीं आते है
इनको एक वेब सीरीज की तरह ही पेश किया जाता है इन ड्रामा को 15 से 30 एपिसोड में खतम कर दिया जाता है आप इन ड्रामा को यूट्यूब पर आसानी से देख सकते है बहुत से लोगो को ये नहीं पता होता है के हम देखे कहा पर pakistani serial channel कौन कौन से है तो उनके लिए हम इस आर्टिकल में बता रहे है pakistani serial channel के नाम जिनको सर्च करके आप आसानी से पाकिस्तानी ड्रामा देख सकते है।
HUM TV
—–pakistani serial channel—-
१-निजात –
ये कहानी पाकिस्तान में सिंध के एक छोटे से गांव की है इस गांव में तीन परिवार की कहानी को जोड़ कर दिखाया गया है इस ड्रामा की मुख्य कलाकार जरीन जो की एक डॉक्टर है इनके परिवार में ही आते है साजिदा और हुजूर बक्श साहब साजिदा के बच्चे ज़ादा होने की वजह से साजिदा का स्वस्थ अक्सर ख़राब रहता है और दूसरी तरफ कहानी चलती है अली असद और उनकी बीवी तानिया की अली असद एक सरकारी मुलाजिम है ये ड्रामा हमें हसायगा रुलाएगा इमोशनल कर देगा निजात में जितने भी कैरेक्टर है उनकी आशा और निराशा का विवरण बखूबी देखने को मिलता है।
निजात ड्रामा के कलाकार
अतिका अधो
हुमा नवाब
लतीफ़ कपाड़िया
मरीना खान
नोमान इजाज
साजिद हसन
दुर्दाना बट
२-दूरियां
दूरिया हम टीवी पर आने वाला एक रोमांटिक ड्रामा है दूरिया की बहुत ही खूबसूरत कहानी है जो आपके दिल में बस जाती है इस ड्रामा के मुख्य कलाकार हारून और निमरा है और कहानी इन दोनों के इर्द गिर्द घूमती हुई नज़र आती है हारून निमरा से प्यार करता है और निमरा से शादी करना चाहता है पर निमरा के परिवार वाले निमरा की शादी कामिल के साथ करना चाहते है इन्ही तीनो के धागे को पिरोती हुई कहानी आगे बढ़ती है जो आपको बहुत पसंद आने वाली है खास तौर पर लड़कियों को।
३-कहा किस से
कहा किस से भी एक बेहतरीन ड्रामा है जो की आपको यूट्यूब पर फ्री में देखने को मिल जायगा इस ड्रामा में एक लड़की की शादी शुदा ज़िंदगी की अड़चनो को दर्शाया गया है कैसे वो ज़िंदगी की प्रॉब्लम से लड़ कर अपनी शादी शुदा ज़िंदगी को बचाने की कोशिश में लगी है कितना दर्द है उस लड़की की ज़िंदगी में बहुत ही बेहतरीन तरीके से इस ड्रामे में दर्शाया गया है
इस ड्रामे की शरुवात होती है उर्वा से उर्वा को अरसल से बेपनाह मोहब्बत हो जाती है और ये मोहब्बत शादी का रूप कब ले लेती है पता ही नहीं चलता दोनों की ज़िंदगी खुशगवार तरीके से चल रही होती है तभी अरसल की बहन इन दोनों की ज़िंदगी में अड़चन डालने लगती है और उर्वा से अरसल अलग हो जाते है पर बाद में पता चलता है के अरसल की बहन ने जो इल्जाम उर्वा पर लगाए थे वो गलत थे इसका पछतावा अरसल को होता है इस ड्रामे में उर्वा की ज़िंदगी के उतार चाड़व को बखूबी ढंग से किया गया है।
ARY Digital HD
—–pakistani serial channel—-
१- धोखा
ARY Digital HD के यूट्यूब चैंनल पर आप फ्री में देख सकते है धोखा की कहानी कोमल और अफ्फान, आगा की है ये कहानी इन तीनो के बीच के प्यार को हमारे सामने प्रस्तुत करती है कोमल हादी से शादी करना चाहती है पर कोमल की माँ को कोमल की शादी अमीर लड़के से करनी होती है इस ड्रामे की कहानी बहुत ही खूबसूरत ढंग से लिखी गयी है जो दर्शको के बीच उत्साह भर देती है।
धोका ड्रामा के कलाकारों की लिस्ट
कोमल मीर
अफ्फान वहीद
आघा अली
सनम जुंग
पारस मंसूर
सगुफ्ता एजाज़
सीमी पाशा
नौशीन और अतिका ओढो
२-सुकून
सुकून एक रोमांटिक ड्रामा है अगर आप पाकिस्तानी ड्रामा पसंद करते है तब आप इस ड्रामे को जरूर देखे ये ड्रामा आपकी आँखों से गुजर कर आपके दिल को ठंडक पहुचाएगा इस की स्टोरी बहुत ही अच्छी तरह से अच्छे कलाकारों के धागो से पिरोई हुई है जिसे देख कर हमें सुखद अनुभव का आभास होता है सुकून की स्टोरी आपके दैनिक जीवन से जुड़ जायगी और आप इसे देखे बिना रह नहीं पायगे।
३-दिल ही तो है
दिल ही तो है एक नया ड्रामा है जिसको आप यूट्यूब पर ARY DIGITAL पर देख सकते है इस ड्रामे को नादिया ने बहुत प्यार से लिखा है यही वजह है के ये ड्रामा कम समय में इतना देखा जाने लगा है इसमें मुख्य कलाकार में अली अंसारी जोया मारिया और शोएब है।
दिल ही तो है की कहानी एक बहुत ही खूबसूरत लड़की जिसका नाम होता है सबरीन के ऊपर बेस की गयी है ये कहानी सबरीन की ज़िंदगी में आये उतार चढ़ाव को दर्शाती है कुछ गलतियों और गलतफहमियों की वजह से उसकी ज़िंदगी बर्बाद हो जाती है पर वो हार नहीं मानती है परेशानियों का डट कर सामना करती है ये एक बहुत ही खूबसूरत कहानी है जो आपके दिलो पर राज करेगी।
pakistani serial channel
—pakistani serial channel—
हम टीवी के कुछ अच्छे ड्रामो की लिस्ट
खुशबु में बसा खेत
ज़ुल्म
नमक हराम
राह ए जूनून
इश्क़ मुर्शिद
कहें किस से
रंग बदले ज़िंदगी
निजात
फरेब
ए आर वाई डिजिटल के कुछ अच्छे ड्रामो की लिस्ट
सुकून
दिल ही तो है
जैसी आपकी मर्ज़ी
धोखा
मै
बंदिश 2
बुलबुले सीजन २
रद्द
ग़ैर
कुछ ऐसे सीरयल जिनको पाकिस्तान से ज्यादा हिंदुस्तान में पसंद किया गया
हमसफर
ज़िंदगी गुलजार है
अलिफ़
मेरी ज़ात ज़र्रा ए बंदिश
प्यारे अफ़ज़ल
यकीन का सफर
अहद ए वफ़ा
दास्ताँन
READ MORE ARTICAL
5 best time travel movies in hindi,ये फिल्मे आपको दूसरी दुनिया के इंसानो से मिलाते है