Fighter First Review Out:ऐसा तो हमने सोचा भी न

Social Share

Fighter First Review Out :क्रिटिक्स के पहले रिव्यू आचुके है और अब फिल्म रिव्यू से ज्यादा वर्ड ऑफ़ माउथ से चलती है फाइटर फिल्म के प्रीमियर शो कल रात कुछ बड़े-बड़े नामी क्रिटिक्स को दिखाए गए थे क्रिट्क्स के साथ ही फाइटर फिल्म का प्रीमियर शो आर्मी के जवानो के लिए भी रक्खे गए थे फाइटर फिल्म देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म होने वाली है जिसे पठान और वार फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्त आंनद ने डायरेक्ट किया है आइये जानते है के क्रिटिक्स ने फिल्म के बारे में क्या रिव्यू दिया।

एक शब्द में कहा जाए तो फाइटर एक बर्लियंट फिल्म है

फाइटर फिल्म सिनेमा घरो में रिलीज़ हो चुकी है हलाकि मॉर्निंग के शो में फाइटर फिल्म को उतनी ओपनिंग नहीं मिल पायी है जितनी की हमने सोचा था इस फिल्म के रिव्यु अब बाहर आते हुए दिखाई देंगे एक रिव्यु हमें मिल भी चुका है आइये जानते है क्रटिक्स ने क्या कहा है उस रिव्यु के बारे में।

“एक शब्द में कहा जाए तो फाइटर एक बर्लियंट फिल्म है रेटिंग दी गयी है 4 . 5 स्टार पठान और वार फिल्म के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ हैट्रिक लगाने वाले है फाइटर फिल्म एक किंग साइज़ इंटरटेनमेंट है “तरन आदर्श


अभी के टाइम पर जो फाइटर फिल्म के रिव्यु निकल कर आरहे है वो सभी के सभी पॉज़िटिव रिव्यु ही है जो की इस फिल्म को बूस्ट करने का काम करने वाला है फिल्म के एरियल शार्ट बहुत ही बेहतरीन बताये जा रहे है और इसको अच्छे ढंग से शूट भी किया गया है बात करे अगर डायलॉग की तो डायलॉग बहुत ही शानदार तरीके से लिखे गए है फाइटर फिल्म को आप सिनेमा घरो में देख कर एक बिग फिल्म एक्सपीरयंस ले सकते है फिल्म पूरी तरह से देश भक्ति से भरी हुई है।

लो एडवांस बुकिंग के बाद भी फिल्म चल सकती है

फाइटर फिल्म की अगर एडवांस बुकिंग की बात करे तो इस फिल्म की एडवांस बुकिंग कम रही है पर जिस तरह से फिल्म के बारे में प्रतिक्रिया निकल कर आरही है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है के फिल्म धीरे धीरे अपनी रफ़्तार पकड़ती हुई नज़र आने वाली है फिल्म का जिस तरह से तरन आदर्श ने इतना लम्बा रिव्यु दिया है उसे देख कर तो यही लग रहा है के दोपहर तक इसके हमें और अच्छे ही रिव्यु देखने को मिलने वाले है जिन लोगो ने फाइटर फिल्म को देखा है उनका तो यही कहना है के ये फिल्म वार और पठान को टक्कर देती हुई नज़र आरही है।

कितना रहा अडवांस बुकिंग फाइटर फिल्म का अपने पहले दिन का

बात करे अगर के किस तरह से रहा फाइटर फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज़ के अपने पहले दिन तो
हिंदी 2D वर्जन 3 .2 करोड़
हिंदी 3D वर्जन से ४.32 करोड़
हिंदी IMEX 3D वर्जन 58 लाख
हिंदी 4DX 3D वर्जन से 21.७ लाख
फाइटर फिल्म की टोटल एडवांस बुकिंग हुई है 8 . 4 करोड़ रूपये

REED MORE

Fighter Day 1 Advance Booking Report UPDATE :ऐसा तो सोचा भी न था फाइटर फिल्म के बारे में

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment