Unheard stories of Madhubala:बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जिसने महज़ 9 साल में हिट फिल्म की और अपने अंतिम 9 साल तड़पते हुए काटे

Social Share

Unheard stories of Madhubala:जैसा हम और आप जानते ही हैं कि हमारे भारत में सुंदरता की कमी नहीं वहीं बॉलीवुड की एक्ट्रेस की बात है तो एक से एक हसीनाएं मिलेंगी।


दोस्तो बॉलीवुड में कई सुंदर एक्ट्रेस आई और चली गई और आगे भी आती रहेगी पर कुछ ऐसे चेहरे होते हैं जिन्हें हम कभी भूल नहीं पाते।उन्हीं में से एक थी बॉलीवुड की मशहूर खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला जिनका नाम सुनते ही आपको मुगले आजम फिल्म याद आ जाती होगी।आज के इस आर्टिकल में हम बॉलीवुड की मशहूर खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिसे सुन कर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे।

1-महेज़ 9 साल की उम्र में रखा बॉलीवुड में कदम,मुमताज से बनी मधुबाला

मधुबाला एक ऐसी अभिनेत्री थी जिन्होंने बहुत कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और इतनी कम उम्र में भी इनकी एक्टिंग ने लोगों को चौंका दिया।आपको बता दे मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 में हुआ था, मधुबाला राजधानी दिल्ली से थी।मधुबाला का परिवार काफी बड़ा था उनके पिता अताउल्लाह खान और मां आयशा बेगम के बच्चों में मधुबाला पांचवे नं पर थी

इनके 11 भाई बहन थे,मधुबाला बहुत ख़ूबसूरत और प्रतिभाशाली थी मधुबाला ने महज़ 9 साल की उम्र में 1942 में आई फिल्म ‘बसंत’ में काम किया।और उसके बाद इनके करियर की ऐसी शुरुआत हुई की मधुबाला लाखो दिलो की धरकन बन गई थी।उस दौर की जानी मानी अभिनेत्री देविका रानी ने मधुबाला का नाम रक्खा असल में मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां देहलवी था

पर फिल्म बसंत के बाद लोग इन्हें मधुबाला के नाम से जानने लगे।मधुबाला ने कई हिट फिल्म की जिसमे अपराधी, काला पानी,शराबी, महल और मुगल ए आजम शामिल हैं।मधुबाला में ख़ूबसूरती के साथ-साथ एक्टिंग भी कूट कूट के भरी थी, इनके बहुत अधिक मात्रा में प्रशंसक थे।

Unheard stories of Madhubala

__Unheard stories of Madhubala

2-फिल्म मुगलेआजम की तरह असल जिंदगी में भी बहुत कुछ झेला।

मधुबाला ने बॉलीवुड में तो कदम रख दिया था लेकिन उसके बाद भी कामयाबी हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किया।जिस समय मुगले आजम की शूटिंग चल रही थी उस वक्त मधुबाला की बीमारी की शुरुआत हो गई थी वह खुद को थका थका महसुस करने लगी थी

और शूटिंग के दौरन चक्कर भी आने लगे पर मधुबाला  शूटिंग कैंसिल नहीं कर चाहती थी और वे डटी रही और उसका फल उनको इस रूप में मिला की मुगलेआजम सुपर हिट रही।और 1961 में मुगलेआजम को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार भी मिला।मधुबाला की फिल्म ‘महेल’ तीसरी सबसे हिट फिल्म थी।

3 – 9 साल तक बिमारी से जूझने के बाद महेज़ 36 साल की उमर में कह दीया दुनिया को अलविदा।

Unheard stories of Madhubala

__Unheard stories of Madhubala

बॉलीवुड में ऐसी कई खूबसूरत एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं जिनहोने बहुत कम उम्र में बॉलीवुड को और इस दुनिया को अलविदा कह दिया जैसे दिव्या भारती, स्मिता पाटिल, मीना कुमारी और गीता बाली आदि।और इन्हीं खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी मधुबाला जो करोड़ों दिलों की धड़कन थी।

मधुबाला ने जितना कम उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा, उतनी ही कम उम्र में बॉलीवुड को और इस दुनिया को अलविदा कह दिया।मधुबाला ने एक गंभीर बीमारी से 9 साल तक जूझने के बाद 23 फरवरी 1969 को दुनिया को अलविदा कह दिया।मधुबाला की इस बीमारी ने इतना गंभीर रूप ले लिया था

कि इनकी नाक से इतना खून आता था कि दोबारा खून चढ़ना पड़ता था।जहां एक तरफ सफलता मधुबाला के कदम चूम रही थी वहीं दूसरी तरफ मधुबाला बिमारी से जूझ रही थी इनके पति किशोर कुमार इन्हें लंदन भी ले जा चुके थे पर मधुबाला को इस बीमारी से छुटकारा नहीं मिला।

अपने अंतिम समय में मधुबाला बिस्तर पर लग गई थी इनके प्रशंसक इनके बचने की दुआएं कर रहे थे पर कहते हैं ना कि मौत को जब आना है तो वो आती ही है।और वही हुआ की 23 फरवरी 1969 को मधुबाला  को दिल का दौरा पड़ा और उनकी सांसो ने उनका साथ छोड़ दिया,और बताया जाता है कि अपने आखिरी समय में मधुबाला अकेली थी उनके साथ कोई नहीं था। पर मधुबाला ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी छाप ऐसी छोड़ी थी कि आज भी लोग उन्हें याद करते हैं।

4 – दिलीप कुमार से हुआ था मधुबाला को प्यार

मधुबाला की ख़ूबसूरती के सभी दीवाने थे और देखते ही देखते बॉलीवुड सुपर स्टार दिलीप कुमार को भी मधुबाला से प्यार हो गया और मधुबाला भी दिलीप कुमार से बहुत प्यार करती थी दोनों का रिश्ता 9 साल तक चला इनकी सगाई भी हो गई थी पर किस्मत में  इनका साथ नहीं लिखा था और किसी छोटी बात पर ही इनका रिश्ता टूट गया।


उसके बाद मधुबाला की जिंदगी में किशोर कुमार आए हैं और ये रिश्ता 3 साल चला दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगें और फिर दोनों ने शादी कर ली पर अफसोस की बात ये है कि मधुबाला  की शादी के बाद मधुबाला बिमारी को ये बिमारी हो गई  उस वक्त मधुबाला की उमर महेज 27 साल थी।फिर 9 साल तक वह बीमारी से लड़ी रागी पर अफसोस कि इतनी कामयाबी मिलने के बाद मधुबाला इस कामयाब जिंदगी का लुत्फ़ नहीं उठा पाई।

Unheard stories of Madhubala

READ MORE

Saba Nayagan Movie Hindi Dubbed Review:Saba Nayagan का हिंदी डब देख कर आजायेगा मजा

Author

  • Har kumar

    हेलो दोस्तों मेरा नाम हरी कुमार है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है मै talecup.com पर बॉलीवुड से जुडी हुए न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment