Bagheera Teaser Review:Hombale Films फिलिम्स पेश कर रहे है बघीरा Hombale Films अपने सभी प्रोजेक्ट पर दिल जान लगाकर काम करता है चाहे वो kgf हो या kgf 2 हो या हो कांतारा इन सभी फिल्मो को देख कर आपको लगेगा के इन फिल्मो के एक एक सीन पर बेहतर ढंग से काम किया गया है 2024 में Hombale Films की कई नयी फिल्मे रिलीज़ होने वाली है एक है बघीरा और दूसरी है युवा ,रघु थाथा और इनके साथ साथ कांतारा चैप्टर १ ,रिचर्ड अन्थोनी ,टायसन जैसी फिल्मे शामिल है।
क्या खास है Bagheera Teaser Review में
आज डार्क थीम्स पर बना बघीरा का टीजर चुपके से बिना किसी को बताये रिलीज़ कर दिया गया ये एक तरह का सबके लिए सरप्राइस ही था Hombale Films अपनी सभी फिल्मो में डार्क थीम्स ही पेश करता है अपने kgf और कांतारा तो देखी ही होगी बघीरा फिल्म को लेकर एक ये भी अफवाह थी के ये फिल्म KGF यूनिवर्स का हिस्स्सा होने वाली है तब ऐसा लग रहा था के ये फिल्म kgf ,सलार ,कांतारा यूनिवर्स का ही तो हिस्सा नहीं है पर अब टीजर को देखने के बाद पता चलता है के ये फिल्म इन फिल्मो से बिलकुल अलग होने वाली है ये बिलकुल भी इन फिल्मो का हिस्सा नहीं होने वाली है।
Bagheera Teaser Review
Bagheera kgf और सलार के डायरेक्टर के द्वारा लिखी गयी है
जी हा दोस्तों बघीरा फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट नहीं किया है पर फिल्म की स्टोरी प्रशांत ने ही लिखी है इस फिल्म को डायरेक्ट किया है सूरी ने
लोगो को ऐसा लग रहा है के Bagheera को प्रशांत नील ने ही डायरेक्ट किया है पर ऐसा नहीं है। Bagheera फिल्म का टीज़र श्री मुरली जो इस फिल्म के मेंन लीड के रूप में नज़र आरहे है जिनकी जन्म तिथि 17 December 1981 है यानि की इनका जन्म दिन भी आज ही है इनके जन्म दिन पर ही बघीरा फिल्म का टीज़र रिलीज़ करा गया है।
__Bagheera Teaser Review
कौन है बघीरा के एक्टर Sriimurali
दोस्तों आज हम अपने Bagheera Teaser Review के इस आर्टिकल में आपको बतायगे श्री मुरली के बारे में श्री मुरली का जन्म हुआ था 17 December 1981 बैंगलोर कर्नाटका में और ये अभी ४२ वर्ष के है इनकी पहली फिल्म का नाम था चंद्रा चकोरी 2004 मुरली को कर्नाटका राज्य की तरफ से बेस्ट एक्टर का फिल्म पुरुस्कार भी दिया गया था ये कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार माने जाते है कन्नडा फिल्म इंडस्ट्री में श्री मुरली को रोरिंग सुपर स्टार कह कर पुकारा जाता है
शुरवाती दौर में इन्होने रोमांटिक फिल्मो में ही काम किया था पर अब ये एक एक्शन हीरो के रूप में जाने जाते है २०१३ में आयी इनकी एक फिल्म उगराम जिसको प्रशांत नील ने बनाया था कन्नडा में ब्लॉकबस्टर साबित हुई उस फिल्म से श्री मुरली की किस्मत बदल गयी और ये एक एक्शन फिल्म स्टार माने जाने लगे थे रिश्ते में श्रीमुरली के प्रशांत नील साले Brother-in-law लगते है और पहली बार प्रशांत नील को काम श्रीमुरली ने ही दिया था दोनों ने मिलकर फिल्म उगराम बनायीं और ये फिल्म इन दोनों के जीवन में मील का पत्थर साबित हुई और इन दोनों के करियर को एक नया आयाम दे दिया।
क्या होने वाली है Bagheera की स्टोरी
हमने कई बार कहानिया सुनी है के किस तरह से जंगलो को काट कर कारखाने लगाए जा रहे है ऊँची-ऊँची इमारते खड़ी की जा रही है जानवरो के पास रहने का स्थान नहीं बचा बहुत से जंगली जानवर विलुप्त होते जा रहे है इंसानो ने प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना शुरू कर दिया है नेचर का जो बैलेंस बना हुआ था उसको इंसानो ने अपने स्वार्थ के वास्ते बिगाड़ना शुरू कर दिया कभी कभी हमें ये खबर मिलती है के शहरों में जंगली जानवर खुले में घूम रहे है ऐसा इसलिए है के हमने उनके घर उनसे छीन लिए है
बेसिकली Bagheera की स्टोरी इसी पर बेस होने वाली है श्रीमुरली के फिल्म में जो कैरेकटर दिखाए जाने वाले है एक वो जो दिन में पुलिस है एक वो जो रात में Bagheera है। टीजर को देख कर कुछ कुछ अमिताभ बच्चन की शहनशाह फिल्म की याद आती है जिसमे अमिताभ बच्चन दिन में कुछ और रात में शहनशा बनकर गरीबो मजलूमों को इन्साफ दिलाते थे
और अभी जल्दी ही वरुण धवन की फिल्म भेड़िया में भी यही दिखाया था के किस तरह से इंसान जंगलो को काट कर रोड बनाने की कोशिश में लगे हुए थे। टीज़र के एक भी सीन में बोलते हुए नहीं दिखाया है फिल्म में kgf के जैसा ही खून खराबा दिखाया जाने वाला है स्पेशल इफेक्ट काफी अच्छे से दिखाया गया है पर खून खराबा देख कर ऐसा लग रहा है के इस फिल्म को भी सलार फिल्म की तरह A सर्टिफिकेट मिलने वाला है। Bagheera २०२४ में रिलीज़ कर दी जायगी।
__Bagheera Teaser Review
READ MORE
DUNKI movie location kashmir:१२ सालो के बाद शाहरुख खान ने की कश्मीर में शूटिंग