7 best serial killer web series hindi:थ्रिलर और सस्पेंस हमेशा ही लोगों के द्वारा पसंद किया जाने वाला रहा है और यही कारण भी है की एक के बाद एक सीरियल किलर स्टोरीज पर आधारित एक से बढ़कर एक फिल्म और वेब सीरीज बनती रही है।
और यह भी पूरी तरह से सत्य है कि अगर आपको फिल्में देखना पसंद है तो थ्रिलर सस्पेंस और एक्शन से भरी मूवी आपकी प्राथमिकता रहेगी आपका इंटरेस्ट ऐसी फिल्मों में ज्यादा होगा जो थ्रिलर से भरी हो। आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए 7 बेस्ट सीरियल कलर वेब सीरीज का कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाने वाले हैं।
7 best serial killer web series hindi
7- INDIAN PREDATOR – The Butcher of Delhi
7 best serial killer web series hindi
इस वेब सीरीज की कहानी दिल्ली में हो रहे सीरियल किलर की घटनाओं पर आधारित है। सीरियल किलर बहुत ही बेरहमी के साथ लोगों का मर्डर करके उसके सर को धड़ से अलग कर देता है और बॉडी के छोटे-छोटे टुकड़े करके एक टोकरी में बांधकर तिहाड़ जेल के सामने रख देता है।
हैरानी की बात यह है कि वह खुद ही पुलिस को इस बात की सूचना देता है। एक दो नहीं पूरे 8 मर्डर इस स्टोरी में दिखाए जाते हैं। चंद्रकांत झा के द्वारा दिल्ली के हरी नगर में 20 अक्टूबर 2006 को इन हत्याओं को अंजाम दिया गया था और इसके बाद से चंद्रकांत झा को दिल्ली का कसाई के नाम से लोग जानने लगे थे। अगर आप एक्शन थ्रिलर और रोंगटे खड़े कर देने वाली अच्छी स्टोरी की तलाश में है तो इंडियन प्रेडेटर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
6- INDIAN PREDATOR – The Dairy Of A Serial Killer
7 best serial killer web series hindi
क्राइम से भरा हुआ ड्रामा इंडियन प्रेडेटर 14 मर्डर करने वाले एक सीरियल किलर की डॉक्यूमेंट्री है। इस स्टोरी में मर्डर करने का तरीका इतना भयानक दिखाया गया है जो आपको पूरी तरह से झंझोर कर रख देगा 14 के 14 मर्डर इस तरह से किए जाते हैं कि उनका सर और गुप्तांग धड़ से अलग कर दिया जाता है और शरीर को नग्न अवस्था में बांधकर कर इधर-उधर फेंक देता था।
दरअसल उसका असली मोटिव इंसानों को मारकर उसका दिमाग उबालकर पीना होता था और बाकी बची बॉडी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर इधर-उधर फेंक देता था। यह एक बहुत ही खूंखार कहानी है। अगर आप इस कहानी को देखने के इच्छुक है तो यह आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी।
5- RUDRA – The Edge Of Darkness
7 best serial killer web series hindi
Rudra ब्रिटिश टीवी सीरीज Luther का इंडियन वर्जन है।
दरअसल कहानी में रुद्रा एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते हुए दिखाया गया है और वह अपनी ड्यूटी करते समय किसी की जान बचाने के लिए कोई गैर कानूनी काम करने से नहीं डरता है। अपनी इस तरह की हरकतों के कारण बड़ी-बड़ी जांचों से गुजरना और सस्पेंड होना उसकी जीवन शैली का एक हिस्सा बन चुका था
लेकिन रूद्र एक रिस्पांसिबल पुलिस ऑफिसर दिखाया गया है इन सब रूकावटों के बाद भी वह अपराधियों को सबक सिखाने से पीछे नहीं हटाता। रुद्र की कहानी रुद्र की निजी जिंदगी से शुरू होती है और Rudra की ही जिंदगी से जुड़ी एक दर्दनाक घटना के साथ खत्म हो जाती है।
4- DURANGA
7 best serial killer web series hindi
टॉप सीरियल किलर वेब सीरीज मे गिनी जाने वाली DURANGA क्राइम और थ्रिलर से भरी हुई है।एक साइको किलर की स्टोरी हम सबके सामने लाई गई है। कहानी की शुरुआत साइकोपैथ सुमित से होती है और इसकी पत्नी इरा पुलिस क्राइम ब्रांच के सीनियर ऑफिसर दिखाई गई है।यह दोनों साथ तो रहते हैं लेकिन इरा अपने पति के इस सच से 12 साल तक अनजान रहती है।
अचानक उसके शहर में पहले की तरह मर्डर होना शुरू हो जाते हैं और जब इरा प्याज पर कॉल करती है तो उसके पति का असली रूप उसके सामने आ जाता है जो एक साइको किलर होता है और लोगों का बेरहमी से मर्डर कर रहा होता है। आपको बता दें कि यह वेब सीरीज कोरियन ड्रामा फ्लावर ऑफ़ ईविल का हिंदी एडिशन है।
3- ABHAY – 3
7 best serial killer web series hindi
इस कहानी की शुरुआत में दो लाशें दिखाई गई है जिसकी जांच के लिए पुलिस ऑफिसर अभय सिंह को बुलाया जाता है जो बहुत ही जांबाज पुलिस ऑफिसर होते हैं। दोनों लाशों को देखकर लोगों का अनुमान होता है कि उनकी मौत किसी जंगली जानवरों के द्वारा की गई है लेकिन जब ऑफिसर अभय इन दोनों ही केस की जांच पड़ताल बहुत बारीकी से करते हैं तो पता चलता है कि इन दोनों मर्डर के पीछे किसी साइको किलर का हाथ है। यह साइको किलर इन मर्डर को क्यों करता है यह जानने के लिए आपको इस वेब सीरीज को जरुर देखना चाहिए।
2- BREATHE
7 best serial killer web series hindi
इस वेब सीरीज की कहानी मे थ्रिलर के साथ-साथ इमोशंस को भी जोड़ा गया है, थ्रिलर क्राइम स्टोरी के साथ-साथ एक पिता और बेटे का प्यार दिखाया गया है जिसके कारण इस कहानी को और भी ज्यादा पसंद किया गया। इस वेब सीरीज की कहानी में दिखाया गया है कि किस प्रकार एक सामान्य व्यक्ति जो एक बच्चे का पिता है अपने बच्चों को बचाने के लिए किस प्रकार रूद्र रूप धारण कर लेता है और एक साइको किलर में तब्दील हो जाता है।एक इंट्रस्टिंग कहानी है जो आपको लास्ट तक बांध के रखती है।
1- ASUR
7 best serial killer web series hindi
Asur वेब सीरीज की कहानी की शुरुआत अंत ही आरंभ है के कॉन्सेप्ट पर बनाई गई है। जब आध्यात्म और अपराध को एक साथ रखा जाता है तो असुर जैसी कहानी हमारे सामने आती है। इस वेब सीरीज में मृत्यु और जीवन के बीच खींची एक लाइन को हमारे सामने प्रदर्शित किया गया है एक तरह के साइकोलॉजिकल कहानी है जो क्राइम और थ्रिलर से भरी हुई है । इसमें अरशद वारसी और शारिब हसन जैसे कलाकार ने काम करके इसे और भी ज्यादा मजबूती दी है।
Read more Artical
how many movies Alia bhatt has done आलिया भट्ट ने कितनी फिल्में की हैं