Table of Contents
SALAAR movie First REVIEW :सलार और डंकी मूवी एक साथ रिलीज़ की जा रही है और इंटरनेट पर लोग अभी से इसका रिव्यु खोजने लगे है आपको हर तरफ सलार और डंकी के रिव्यु देखने को मिलने लगे होंगे पर हमें ये जानना है के इन रिव्यु में कितनी सच्चाई है और कितना झूट है अगर आप शहरुख खान के फैन है तो डंकी का रिव्यु देखगे और अगर सलार फिल्म के फैन है तो सालार का रिव्यु देखना पसंद करेंगे और ह्यूमन नेचर की बात करे तो इंसानी दिमाग उस फिल्म को अच्छा कहेंगे जिनके वो फैन है
__SALAAR movie First REVIEW
अगर वो डंकी के फैन है तो डंकी का पॉजिटव रिव्यु देंगे अगर सालार के फैन है तो सलार का अच्छा रिव्यु देंगे अभी तक सेंसर बोर्ड के अलावा किसी ने भी पूरी फिल्म नहीं देखि है चाहे वो सलार हो या डंकी अगर बात करे फिल्म से जुड़े लोगो के रिव्यु की तो वो ज़ाहिर सी बात है फिल्म को अच्छा ही बतायगे इसमें कोई दो राय नहीं है हम इंटरनेट पर देख रहे है कही -कही पर सलार फिल्म को बहुत खराब बताया गया है और कहि पर डंकी फिल्म को निगेटिव रिव्यु दिए गए है तो आइये जानते है ऐसी सिचवेशन में हमें क्या करना चाहियें।
किसका रिव्यु सही किसका रिव्यु गलत ?
हमें क्या करना है अगर हम इंटरनेट पर कसी फिल्म का रिव्यु देखते है सबसे पहले तो हमें ये जानना है के रिव्यु दे कौन रहा है कही रिव्यु देना वाला किसी हीरो का फैन तो नहीं या किसी ने उसे पैसे तो नहीं दिए है रिव्यु करने के ज़ाहिर सी बात है अगर कोई किसी फिल्म के साथ खड़ा है तो वो उस फिल्म को अच्छा ही कहेगा तो अब हम क्या करे किसके रिव्यु को सही माने किसे गलत हमें यहाँ पर करना ये है
__SALAAR movie First REVIEW
के अभी किसी के रिव्यु पर ध्यान नहीं देना है जब तक फिल्म रिलीज़ न हो जाये अभी के टाइम पर हमें बस सेंसर बोर्ड के रिव्यु पर ही ध्यान देना है क्युकी उन लोगो ने फिल्म को देख लिया है और उन्हें पता है के फिल्म कैसी बानी है हमारे पास सलार फिल्म का सेंसर बोर्ड का रिव्यु आया है जो की हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताने जा रहे है।
SALAAR movie First REVIEW सेंसर के द्वारा दिए गए अपडेट के अनुसार
सेंसर बोर्ड ने सलार फिल्म का रिव्यु नहीं दिया है बल्कि इस बात के बारे में बताया है के फिल्म को A सर्टिफिकेट क्यों दिया गया है
१- सेंसर बोर्ड ने कहा है के सलार फिल्म में वोइलेंस को ज्यादा दिखाया गया है यही कारण रहा है के ओवरसीज सेंसर बोर्ड ने सलार को वोइलेंस के लिए 100% का स्कोर दिया है मतलब के आप इससे अंदाज़ा लगा सकते है के सलार में कितना मार धाड़ खून खराबा देखने को मिलेगा शायद इतना आपको किसी फिल्म में देखने को न मिला हो जितना इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है।
__SALAAR movie First REVIEW
२ – दूसरे नंबर पर ओवरसीज सेंसर बोर्ड ने अन्जरी मतलब खूब खराबा हाथ पैर गर्दन को काट देना अत्यधिक काटा पीटी को दिखाना जिसे अक्सर कमज़ोर दिल वाले लोग नहीं देख पाते है उसको भी ओवरसीज सेंसर ने १००% मार्क दिए है तो आप सोच सकते है फिल्म में कितने एक्शन सीन होने वाले है कितना वोइलेंस दिखाया जायगा।
Advance Bookings Of #Prabhas's #Salaar & #ShahRukhKhan's #Dunki In Overseas so far… #BOTrends #BOTracking #BOEstimates
— Girish Johar (@girishjohar) December 13, 2023
USA:#Salaar– $750k#Dunki– $185k
UK:#Salaar– £120k#Dunki– £70k
Aus/Nz:#Salaar– A$130k#Dunki– A$120k
Gulf:#Salaar– $80k#Dunki– $90k
Europe:… pic.twitter.com/DQJRMLXhwO
३-तीसरी जो बात कही है सेंसर बोर्ड ने वो कही है के फिल्म में बहुत से सीन में हमें डरावना पन देखने को मिलता है डरावना मतलब धमकाना या कुछ ऐसे सीन जिनको देख कर आप डर सकते है या नहीं देख सकते है ऐसे बहुत से सीन हमें एनिमल फिल्म में भी देखने को मिलते है जैसे के एनिमल के लास्ट सीन में बॉबी देओल को रणबीर कपूर के द्वारा छुरी से धीरे धीरे काटना अत्यंत खुखार सीन लगता है ऐसे ही कुछ सीन के लिए सलार को ७० % का मार्क्स दिया गया है
#Prabhas' #Salaar's overseas advance sales have crossed $930K, and it's on track to hit the 1M$ mark for the opening weekend!!🔥🔥🔥🔥
— Prabhas FC (@PrabhasRaju) December 10, 2023
SALAAR STORM IN 12 DAYS#SalaarCeaseFireOnDec22 pic.twitter.com/N8vnP6mEnO
४ – लैंग्वेज की बात करि जाए तो सलार फिल्म की लैंग्वेज का तो इसको ४० % मार्क्स दिए गए है जो की बहुत कम है इसका मतलब फिल्म में बहुत गली गलोज नहीं होने वाली है फिल्म पूरी तरह से साफ सुथरी है प्रभास जैसे बड़े एक्टर की फिल्म है तो फिल्म में वैसे भी गली गलोज या एब्यूज लैंग्वेज का इस्तमाल करना थोड़ा मुश्किल ही होता है।
Censor Done✅ for #Prabhas' #Salaar 🔥🔥🔥
— Prabhas FC (@PrabhasRaju) December 11, 2023
Get Ready For An Intense ‘𝐀’ction drama in cinemas from December 22nd 💥#SalaarComingBloodySoon pic.twitter.com/Q5rVrltXbv
५-सेंसर ने सेक्सुअल वोइलेंस के बारे में बात करते हुए बताया के सलार को सेक्सुअल वोइलेंस के लिए ८० % मार्क्स दिए है मतलब के इस फिल्म में अच्छा खासी सेक्स देखने को मिलने वाला है सेक्सुअल वोइलेंस को दिखाना फिल्मो में अब आम बात सी हो गयी है ये कोई नया नहीं है यही वजह रही के इस फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया गया है।
#Prabhas's #Salaar Total Overseas Advance Sales hits 1 MILLION$ for the opening weekend, 11 days before release💥
— Prabhas FC (@PrabhasRaju) December 11, 2023
REBEL STAR RAMPAGE 🔥🔥
Bookings in India will open on 15th December🤌🏻🔥#MillionDollarDinoSALAAR pic.twitter.com/I90qCmzOwf
६-अगला ४० % मार्क्स दीये गए है डेंजरस बिहेवियर के तो इसका मतलब यही होता है के ज्यादा डेंजरस बिहेवियर को फिल्म में नहीं दर्शाया गया है।
#SalaarFirstSingle: #Sooreede from #Prabhas's #Salaar will be out in less than 100 Minutes!!
— Prabhas FC (@PrabhasRaju) December 13, 2023
Excited Rebels ?? pic.twitter.com/uWfnATBp3Y
७-सेक्स की बात की जाये तो ओवरसीज सेंसर बोर्ड ने ये बात बोली है के फिल्म में एक भी सीन ओपन सेक्स के नहीं है पूरी की पूरी फिल्म साफ़ है।
The Response to #Sooreede and other language versions of #SalaarFirstSingle is overwhelmingly positive! 😍❤️🎶#Prabhas #Salaar pic.twitter.com/kL2LQ61PRq
— Prabhas FC (@PrabhasRaju) December 13, 2023
८-आठवा पॉइंट आता है भेदभाव का तो फिल्म में किसी भी प्रकार का भेदभाव ऊंच नीच के बारे में नहीं दर्शया जायगा फिल्म पूरी तरह से भेद भाव रहित होने वाली है।
सलार फिल्म में भरपूर इमोशन देखने को मिलने वाले है और आप रोने वाले भी है फिल्म में दो चीज़े होने वाले है एक इमोशन और दूसरा एक्शन कुल मिलाकर सेंसर बोर्ड के अनुसार अगर हम देखे तो फिल्म अच्छी होने वाली है अब आप ये निर्णय फिल्म देखने के बाद ही करे के फिल्म अच्छी है या नहीं किसी के रिव्यु पर अभी भरोसा मत करे धन्यवाद
read more
Dunki Overseas Advance Booking डंकी फिल्म ने ओवरसीज़ एडवांस बुकिंग में मचाई धूम