FIGHTER AUDIENCE RESPONSE:फाइटर फिल्म को लेकर दर्शको का रिस्पॉन्स कैसा निकल कर आरहा है इस बारे में हम अपने इस आर्टिकल में बात करने वाले है फिल्म रिलीज़ के तीसरे दिन फाइटर फ़िल्म को एक अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिलता हुआ दिखा है पब्लिक रिएक्शन की अगर बात की जाए तो फाइटर की स्टोरी लोगो तक पहुंची है दर्शको ने स्टोरी की रेस्पेक्ट भी किया है
__FIGHTER AUDIENCE RESPONSE
और फिल्म में जो एरियल एक्शन सीक्वेंस को दिखाया गया है ये पहली भारत की फिल्म है जो इस तरह से बनायीं गयी है फ़िल्मी जगत के सभी लोगो ने सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन की भी बहुत तारीफ की है इससे पहले भी सिद्धार्थ आनंद ने बहुत सी अच्छी अच्छी फिल्मे बनायीं है पर इस फिल्म में उनको ज़ादा तारीफ मिली है बॉलीवुड में पहली बार किसी डायरेक्टर ने इस तरह की फिल्म बनाने का साहस किया है ओवरआल फाइटर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
कितना डिजर्व करती है फाइटर फिल्म
फाइटर फिल्म को 250 करोड़ रूपये तक बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करना चाहिए और ये डिजर्व भी करती है अगर फाइटर फिल्म 150 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर रूकती है तब इस फिल्म के लिए ठीक नहीं होने वाला अभी चार दिनों में फाइटर फ़िल्म को 130 से 140 करोड़ का नेट कलेक्शन करना ही होगा किसी भी तरह से।
__FIGHTER AUDIENCE RESPONSE
अगर इससे कम क्लेक्शन फिल्म का होता है तो ये फिल्म के लिए अच्छा नहीं होने वाला अगर सोमवार से इस फिल्म का क्लेक्शन डबल डिजिट में नहीं आता है तब इस फिल्म के लिए ज़ादा मुश्किल हो सकती है अगले हफ्ते में भी फिल्म का हमें डबल डिजिट में नंबर चाहिए ही होगा तभी ये फिल्म एक अच्छा खासा बिजनेस करेगी
__FIGHTER AUDIENCE RESPONSE
फाइटर फिल्म को दर्शको की तरफ से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दिया गया है अब देखना ये होगा के ये फिल्म अपनी किस्मत में क्या लिखवा कर लायी है यहाँ पर हमें ये भी देखना है के क्या फाइटर फिल्म को सिर्फ लिमिटेड दर्शको का ही रिस्पॉन्स मिला है या फिर हर तरह के दर्शको को ये फिल्म पसंद आयी है
ये हमें सोमवार या मंगलवार को पता लग जायेगा के फाइटर फिल्म का क्या भविष्य होने वाला है 26 जनवरी को इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया पर रिलीज़ के पहले दिन जो बॉक्स ऑफिस के नंबर आये उनसे थोड़ी निराशा ही हाथ लगी जितना फिल्म डिजर्व करती है उतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फाइटर फिल्म को नहीं मिला
reed more