Crakk ott release date:इस महीने आएगी OTT पर CRAKK

Social Share

Crakk ott release date:विद्युत जामवाल की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म Crakk को दुनिया भर के सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया है फिल्म के मेंन लीड में हमें नज़र आने वाले है विद्युत जामवाल ,अर्जुन रामपाल ,नूरा फ़तेहि और ऐमी जैक्सन क्रैक फिल्म में हमें विद्युत जामवाल कमांडो फिल्म से भी खतरनाक एक्शन करते नज़र आरहे है इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है आदित्य दत्त इन्होने आशिक़ बनाया आपने ,दिल दिया है जैसी अच्छी फिल्मे बनाई थी।
आदित्य ने पहले भी विद्युत जामवाल के साथ एक्शन थिरलर कमांडो ३ में काम किया है।

हमारे पास हमारे पाठको के बहुत से मेल आये के Crakk फिल्म की OTT रिलीज़ कब हो रही है जब से OTT स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म आये है तब से लोग OTT पर फिल्म देखना ज्यादा पसंद करने लग गए है तो आइये जानते है हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से के Crakk ott release date क्या होने वाली है।

कब तक आएगी Crakk ott release date

Crakk फिल्म सिनेमा घरो में रिलीज़ हो गयी है और क्रिटिक्स के द्वारा अच्छे-अच्छे रिव्यु भी इस फिल्म को दिए गए है Crakk फिल्म एक स्पोर्ट एक्शन फिल्म है जिसकी स्टोरी दो भाइयो से शुरू होती है शुरवाती रुझान में ऐसा लग रहा है के ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने वाली है पर विद्युत जामवाल की अगर पिछली फिल्मो पर नज़र डाले तो वो ज़ादा कमाल करती नज़र नहीं आयी है

इनकी फिल्मो की स्टोरी एक्शन सब कुछ अच्छा होता है पर फिर भी जामवाल की फिल्मो को वो प्यार नहीं मिलता जो मिलना चाहिए विद्युत जामवाल ने अपने करियर में ६ फ्लॉप फिल्मे दी है इनकी आने वाली फिल्मो की अगर बात करे तो वो है शेर सिंह राणा ,और इंडियन ३

फिल्म की अगर Crakk ott release date की बात करे तो सबसे पहले ये जानते है के इस फिल्म के OTT राइट्स है डिजनी प्लस हॉटस्टार के पास इस चीज़ की जानकारी ऐसे मिली जब हमारी टीम ये फिल्म देखने गयी तब फिल्म के शुरुवात में ही स्ट्रीमिंग पार्टनर डिजनी प्लस हॉटस्टार लिख कर आता है

अब यहाँ से एक बात तो कन्फर्म हो गयी है के इस फिल्म के राइट्स डिजनी प्लस हॉटस्टार के पास है अब आती है बात के ये फिल्म आपको कब देखने को मिलने वाली है तो ये फिल्म आपको अप्रेल के मिड में देखने को मिल सकती है मतलब के 15 से 20 अप्रेल तक ये फिल्म आपको देखने को मिलने वाली है डिजनी प्लस हॉटस्टार पर ।

Crakk ott release date

__Crakk ott release date

क्या स्टोरी है विद्युत जामवाल की CRAKK फिल्म की

इसकी स्टोरी शुरू होती है मुंबई के एक स्लम बस्ती से जहा दो भाई रहते है और दोनों तैयारी कर रहे होते है एक इंटरनेशनल इनलीगल तरह से चलने वाले स्पोर्ट एक्शन गेम की जिस गेम में विद्युत जामवाल का भाई सिलेक्ट भी हो जाता है पर किन्ही कारणों के वजह से वो इस गेम के फ़ाइनल में हिस्सा लेने से पहले मर जाता है अब वो खुद मरता है या मारा जाता है जब इसकी खबर विद्युत को पता चलती है तब वो अंदर से टूट जाता है।


और वो भी इस गेम शो का हिस्सा बनने के लिये तैयारी करता है फिल्म में गेम के नाम को मैदान कह कर पुकारा जाता है मैदान का सरगना होता है अर्जुन रामपाल अर्जुन रामपाल की भी एक बैक स्टोरी होती है वो आपको फिल्म देख कर ही पता लगेगा फिल्म में ढेर सारा एक्शन एडवेंचर जो की बहुत स्टाइलिश तरह से फिल्म में प्रजेंट किया गया है अगर आप इसके ट्रेलर को देख कर फिल्म देखने का मन बना रहे है तब ये फिल्म आपके लिए एक उपहार के सामान है फिल्म में वो सब कुछ मिलने वाला है जितनी आप की एक्सेप्टशन है इस फिल्म से।

फिल्म में वल्गर और एडल्ट सीन नहीं है अगर आप एक्शन फिल्मो के दीवाने है तब आप इस फिल्म को देख सकते है।

Crakk ott release date

__Crakk ott release date

CRAKK बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

CRAKK फिल्म की पहले दिन की अगर कमाई की बात की जाए तो इस फिल्म ने SACNILK के मुताबिक 425 करोड़ की कमाई करि है वही अगर इसके इंडिया ग्रॉस कोलेशन की बात की जाए तो वो बनता है 4.75 Cr रूपये CRAKK फिल्म की ओवरसीज की कमाई १ करोड़ रुपए की हुई है इसका टोटल पहले दिन का वर्ड वाइड कलेक्शन हुआ है ₹ 5.75 Cr रूपये का।

Crakk ott release date

__Crakk ott release date

READ MORE

article 370 ott release date,इस महीने में देखने को मिलेगी आर्टिकल 370 OTT पर

Crakk ott release date

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment