7 सालो के बाद भारतीय फिल्म हुई पाकिस्तान में रिलीज़ ,Atif Aslam & Imran Abbas Jee ve Sohneya jee Review:

Social Share

Atif Aslam & Imran Abbas Jee ve Sohneya jee Review:Atif Aslam Imran Abbas Jee ve Sohneya jee Review:पिछले कई सालो से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मे रिलीज़ नहीं की जा रही है पर पाकिस्तान में भारतीय फिल्मो के प्रति अलग सा ही पागल पन देखने को मिलता है पाकिस्तानी यूथ में हमारी भारतीय फिल्मो की डिमांड बहुत ज़ादा है पाकिस्तान में अब भी भारतीय फिल्मे इंटरनेट पर सबसे अधिक डाउनलोड की जाती है

अभी एक ऐसी फिल्म आयी है जिसे सात सालो के बाद पाकिस्तान में रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है जी वे सोनिया जी जिसमे हमें मेन लीड में पाकिस्तानी कलाकार इमरान अब्बास और सिंगर आतिफ असलम की सुरीली आवाज़ सुनाई देने वाली है अभी हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने पाकिस्तानी एक्टरों का भारतीय फिल्मो में काम करने के बैन को हटा लिया है अब कोई भी पाकिस्तानी कलाकार भारत में आकर काम कर सकता है हमने इस फिल्म को देख लिया है आइये करते है इस फिल्म का फुल रिव्यु।

Atif Aslam & Imran Abbas Jee ve Sohneya jee Review

__Atif Aslam & Imran Abbas Jee ve Sohneya jee Review

Atif Aslam Imran Abbas Jee ve Sohneya jee Review में जानेगे के क्या ख़ास है..

कहानी

अभी पाकिस्तानी फिल्म कलाकारों का काम करना शुरु हो गया है हमारी भारतीय फिल्मो में बहुत टाइम के बाद इमरान अब्बास और आतिफ असलम दोनों पाकिस्तानी एक्टर जी वे सोनिया जी में काम करते हुए नज़र आये पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास आपको जी वे सोनिया जी में अली परवेज़ का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले है जो फिल्म में भी पाकिस्तानी ही बने हुए है जी वे सोनिया जी में एक पाकिस्तानी पंजाबी लड़के की कहानी को दिखाया गया है ये एक भारतीय पंजाबी लड़की से लंदन में मिलते है जिस लड़की का किरदार सिमी चहल ने निभाया है।

लंदन में ही इन दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो जाती है और ये दोस्ती प्यार का रूप कब ले लेती है दोनों को पता नहीं चलता इन दोनों की पहली मुलाकात का सीन जब आप देखे गे तब आपको जब वी मेट के एक सीन की याद जरूर आने वाली है जब करीना कपूर के पीछे गुंडे पड़ जाते है और वो रेलवे स्टेशन के बाहर शाहिद कपूर से मिलती है जी वे सोनिया जी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसको थियटर में देख एक सुखद अहसास की फीलिंग आती है।

फिल्म के अंदर पाकिस्तान और भारत के नरम गरम खट्टे मीठे उतार चढ़ाव अलग अलग टाइम पर अलग अलग शेड देखने को मिलते रहते है इन सब चीज़ो को फिल्म में बहुत प्यारे अंदाज़ में दिखाया गया है।

पाकिस्तानी और इंडियन के बीच नोक झोक

Atif Aslam & Imran Abbas Jee ve Sohneya jee Review

__Atif Aslam & Imran Abbas Jee ve Sohneya jee Review

ज़ाहिर सी बात है के जहा एक पाकिस्तानी किसी इंडियन से मिलेगा वहा पर थोड़ी बहुत नोक झोक तो जरूर होगी इसी नोक झोक के बीच डायरेक्टर ये चाहते है के इंडिया और पाकिस्तान के बीच रिश्तो को सुधारा जाए और फिर से बेहतर बनाया जाए फिल्म यही शिक्षा देती है के बॉर्डर के दोनों तरफ रहने वाले लोगो को आपस में मिलाकर प्यार मोहब्बत से रहना चाहिए और यही दोनों तरफ की जनता चाहती भी है

जहा आपको ढेरो फिल्मे हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच वॉर के ऊपर देखने को मिलती है वही जी वे सोनिया जी में एक कोशिश की गई है भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को सुधरने की जिसको बहुत अच्छे से परदे पर उतारा भी गया है फिल्म की जो मेंन लीड में है सिमी चहल उन्होंने भी अपने रोल को बहुत बढ़िया तरह से किया है परवीन कुमार आवारा ने भी इस फिल्म में अच्छा काम किया है।

आतिफ असलम का जादू एक बार फिर चला

जी वे सोनिया जी में एक बार फिर से आपको आतिफ असलम की आवाज़ का जादू देखने को मिलने वाला है इसके टाइटल ट्रेक में आतिफ असलम ने मानो जान सी फूक दी हो फिल्म के इस गाने की कोरियोग्राफी को भी बहुत शानदार ढंग से किया गया है जो आपके अंदर रोमांस भरने वाला है जिस तरह से आतिफ असलम ने पहली नज़र में रेस फिल्म के गाने से सिनेमा हाल में जान सी भर दी थी उसी तरह से इस फिल्म में भी उन्होंने अपनी आवाज़ से सिनेमा हाल में जान भर दिया है।

इमरान अब्बास पहले भी कर चुके है भारतीय फिल्मो में काम

Atif Aslam & Imran Abbas Jee ve Sohneya jee Review

__Atif Aslam & Imran Abbas Jee ve Sohneya jee Review

इमरान अब्बास को हम पहले भी भारतीय फिल्मो में काम करते हुए देख चुके है इन्होने इंडियन फिल्म क्रिएचर,ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मो में काम किया है और अपनी कला का प्रदर्शन किया है इमरान अब्बास पाकिस्तान के साथ साथ भारत में भी काफी फेमस है इस फिल्म में इन्होने साबित कर दिया है के पाकिस्तानी एक्टर काबिल होते और वो अपनी क़ाबलियत के बल पर दुश्मनी को प्यार में बदल सकते है इस फिल्म में इमोशन कंटेंट ट्विस्ट और टर्म ड्रामा भरपूर तरीके से आपको देखने को मिलने वाला है

अगर इस फिल्म को पंजाबी के साथ साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज़ किया जाता तब इस फिल्म के साथ और भी दर्शक कनेक्ट हो सकते है फिल्म के लीये एक अच्छी बात ये भी है के इसे पाकिस्तान में भी रिलीज़ किया गया है इस फिल्म को पाकिस्तान में कनेडियन फिल्म के रूप में रिलीज़ किया गया है क्युके फिल्म के प्रोडूसर कनेडियन है अगर आपके नज़दीकी सिनेमा घर में ये फिल्म लगी है तो आप इसे अपनी फैमिली अपनी गिर्ल्फ्रेंड के साथ बैठ कर देख सकते है। हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है पांच में से ३ स्टार।

READ MORE

जेनिफर विंगेट और करण वाही फिर से दिखेंगे एक साथ,Raisinghani vs Raisinghani Review HINDI

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    https://talecup.com newsidia24.com@gmail.com Taxak Mansi

Leave a Comment