Table of Contents Animal Movie Blockbuster North America
Animal Movie Blockbuster North America:सनीप रेड्डी के द्वारा निर्मित एक दिसम्बर को रिलीज़ हुई फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल ने अभी तक sacnilk.com के अनुसार ५३२.44 की घरेलु बॉक्स ऑफिस पर कमाई करि है वही अगर एनिमल की वर्ड वेद कलेक्शन की बात करे तो ये बनता है लगभग 864 करोड़ रूपये।
उत्तरी अमेरिका में कितने थियेटर पर रिलीज़ करी गयी थी एनिमल फिल्म
उत्तरी अमेरिका में एनिमल फिल्म को 888 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है ये अकड़ा जवान पठान और बह्रमास्त्र से भी कही ज्यादा है जवान फिल्म को उत्तरी अमेरिका में ८५० स्क्रीन पर ही रिलीज़ करा गया था वही अगर बात करे बह्रमास्त्र फिल्म की तो इसको ८१० स्क्रीन काउंट दिए गए थे अभी तक सबसे अधिक उत्तरी अमेरिका में एनिमल को ही दिए गए है।
__Animal Movie Blockbuster North America
एनिमल फिल्म की उत्तरी अमेरिका की कमाई
एनिमल फिल्म के बारे में रमेश बाला ने अपने एक्स अकाउंट पर एक फोटो शेयर करके ये इनफार्मेशन दी के एनिमल फिल्म नार्थ अमेरिका में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है रमेश बाला के अनुसार एनिमल ने अभी तक नार्थ अमेरिका में $15 M (125 करोड़ रूपये ) की कमाई कर ली है और एनिमल फिल्म कनाडा में नम्बर एक पर रही है रमेश बाला एक मनोरंजन उद्योग ट्रैकर है रमेश बाला हॉलीवुड, बॉलीवुड, दक्षिण भारतीय फिल्मो को कवर करते है।
बाला ने अपने एक्स अकाउंट पर क्या कहा
#Animal is now 4th highest Indian grosser in North America.#1 in Canada. Still going strong and racing towards $15 Million. SALUTE THE CHAMPION! pic.twitter.com/yWl8My91s5
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 24, 2023
बाला ने बताया के एनिमल फिल्म ने भारत के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका में भी चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है रमेश बाळा ने अनुसार एनिमल फिल्म ने उत्तरी अमेरिका में अब तक की पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है रमेश बाला ने २ दिसम्बर को ही अपने ट्वीट में बताया था
के एनिमल उत्तरी अमेरिका में आग लगाने वाली है और उनकी ये बात सच साबित हुई एनिमल ने नार्थ अमेरिका में २.५ बिलियन की कमाई कर ली है और सलार डंकी के आने एक बावजूद अभी भी एनिमल की कमाई जारी है।
एनिमल फिल्म का २२ दिन में इंडिया में किस प्रकार से कलेक्शंन हुआ
१ दिन में ₹ 63.8 Cr
२-दिन में ₹ 66.27 Cr
३-दिन का ₹ 71.46 Cr
४-दिन का ₹ 43.96 Cr
५-दिन का ₹ 37.47 Cr
६-दिन का ₹ 30.39 Cr
७-दिन का ₹ 24.23 Cr
८-दिन का ₹ 22.95 Cr
९-दिन का ₹ 34.74 Cr
१०-दिन का ₹ 36 Cr
११-दिन का ₹ 13.85 Cr
१२-दिन का ₹ 12.72 Cr
१३-दिन का ₹ 10.25 Cr
१४-दिन का ₹ 8.75 Cr
१५-दिन का ₹ 8.3 Cr
१६-दिन का ₹ 12.8 Cr
१७-दिन का ₹ 14.5 Cr
१८-दिन का ₹ 5.75 Cr
१९-दिन का ₹ 5.5 C
२०-दिन का ₹ 5.15 Cr
२१-दिन का ₹ 2.45 Cr
२२-दिन का ₹ 1.15 Cr
टोटल कलेक्शन बना ₹ 532.44 Cr
सोर्स sacnilk.com
__Animal Movie Blockbuster North America
क्या प्लान है संदीप रेड्डी वंगा का एनिमल के पार्ट २ को लेकर
एनिमल फिल्म के निर्माता संदीप रेड्डी ने अभी हालिया दिए गए अपने इंटरविव में बताया के हम एनिमल का सीक्वल लाने जा रहे है जिसकी शूटिंग 2024 से स्टार्ट कर दी जायगी और इस फिल्म का नाम होगा एनिमल पार्क जिसमें रणवीर कपूर नज़र आएंगे हो सकता एनिमल पार्क में संजय दत्त भी नज़र आये एनिमल पार्क में एनिमल से भी ज्यादा वोइलेंस मतलब मार धाड़ खून खराबा दिखने वाला है संदीप रेड्डी वंगा ने कहा एनिमल पार्क की स्टोरी ही कुछ इस तरह से लिखी गयी है
__Animal Movie Blockbuster North America
के इसमें बहुत मार धार खून खराबा होने वाला है अभी आप लोगो ने वोइलेंस देखा ही कहा है संदीप कहते है हम अपनी फिल्मो में वही दिखाते है जैसा की हमारे समाज में होता है एनिमल पार्क को भूषण कुमार प्रोडूस करेंगे और ये फिल्म एनिमल से भी ज्यादा खतरनाक होने वाली है निर्माता को इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता के इनकी फिल्मो को A सर्टिफिकेट दिया जाए उनका कहना है के एनिमल को भी A सर्टिफिकेट दिया गया फिर भी इसने बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचा दिया है और फिल्म बोलॉकबस्टर साबित हुई।
एनिमल फिल्म की आलोचना
कुछ लोगो ने फिल्म की आलोचना भी खूब की पर वो कहते है न जो चीज़ जितनी बदनाम होती है उतना ही नाम कमा लेती है ऐसा ही कुछ एनिमल फिल्म के साथ भी देखने को मिला फिल्म की जितनी आलोचना हुई उतनी फिल्म चली पर एक बात तो सही है के फिल्मे हमारे और आप के ऊपर बहुत असर डालती है अगर फिल्मो में ज्यादा मार धार खून खराबा सेक्स दिखाया जाता है तो कही न कहि इसका प्रभाव हमारे दैनिक जीवन में देखने को मिलता है हम अपने हीरो को फॉलो करते है उसके जैसे बाल रखवाते है उसके जैसे कपडे पहनते है अगर हमारा हीरो कुछ गलत करता है तो वो हमें भी गलत करने के लिए प्रेरित करता है।
इसलिए हम तो यही चाहते है के बिना वोइलेंस के अच्छी अच्छी फिल्मे बॉलीवुड में बने और हमें शिक्षा दे अच्छा इंसान बनने की ,न की जानवर बनने की धन्यवाद।
READ MORE