Animal:रणबीर कपूर और रश्मिका मंदना की एनिमल फिल्म रिलीज़ हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। Animal फिल्म से बॉबी देओल को भी अपनी नयी पहचान मिल गयी है और उनका कैरेक्टर लोगो को खूब पसंद आरहा है Animal फिल्म ने ७ दिनों में लगभग 650 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है ये एक शानदार कमाई मानी जा सकती है।
Animal फिल्म की क्यों हो रही है आलोचना
फिल्म के कुछ सीन आपत्तिजनक है ये हर कोई समझ जायगा फिल्म देखते ही, के ये सींन गलत तरीके से दर्शाये जा रहे है। यही कारण है के Animal फिल्म को महिला विरोधी कहा जा रहा है और यही वजह रही है के इस फिल्म के बारे में संसद में भी सवाल उठते हुए नज़र आये
कांग्रेस के एक सदस्य ने संसद में ये बात उठायी के इस तरह की फिल्मो को आखिर क्यूं मंजूरी दे दी जाती है सेंसर बोर्ड किस लिए बनाया गया है और सेंसर बोर्ड का काम क्या है सेंसर बोर्ड अपना काम सही तरीके से नहीं कर रहा है।
रंजीता रंजन ने संसद में ये बात उठायी के Animal फिल्म में महिलाओ के बारे में कुछ आपत्ति जनक भाषा और सीन का इस्तेमाल किया गया है जो की एक कुशल सामाज के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है उन्होंने ये भी कहा के फिल्मो से हमें सीख मिलती है और इन्ही फिल्मो से हमने बहुत कुछ सीखा भी है ये समाज का आईना होती है ऐसी फिल्मो पर रोक लगना चाहिए।
Animal फिल्म से आज के यूथ क्या सीखने वाले है
___Animal
एनिमल फिल्म में हिंसा और महिलाओ के प्रति जो रवय्या दिखाया गया है उससे कुछ भी सिखने को नहीं मिलता है इससे सिर्फ नफरत हिंसा वासना और कुछ सिखने को नहीं मिलने वाला है जिस तरह से बॉबी देओल को अपनी प्रेग्नेंट बीवी को खींचकर सेक्स करते दिखाया गया है
और रणबीर कपूर को अपनी बीवी को ब्रा की स्ट्रिप से मारना बिलकुल भी शोभा नहीं देता इसका हमारे समाज पर गलत असर होगा क्यों के लोग अपने हीरो को फॉलो करते है और हीरो जैसा ही बनना चाहते है कम उम्र के लड़को पर निगेटिव चीज़ो का इफेक्ट जल्दी होता है उनको वही सही लगता है जो उनका हीरो करता है फिर चाहे वो मार धार हो या खून खराबा नशा हो या सेक्स उनको लगने लगता है के ये ही सही है।
Read more Artical
जितना सोचा था उतनी खरी न उतर सकी ज़ोया अख्तर की फिल्म आर्चिज