First Blockbuster Movie In India:हिंदुस्तान की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म जो ३ साल तक सिनमा घरो में लगी रही

Social Share

आज से 89 साल पहले देश की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसने 3 साल तक थिएटर पर लगे रहने का रिकॉर्ड बनाया था और पूरे 32 साल के बाद यह रिकॉर्ड टुटा।

First Blockbuster Movie In India-भारत की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म किस्मत kismat 1943 में रिलीज हुई थी। किस्मत एक ऐसी मूवी है जिसने भारत की पहली ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ और भी कई रिकॉर्ड्स बनाए थे। पूरे 3 साल तक थिएटर में लगी रहने वाली किस्मत पहली फिल्म थी और किस्मत के पूरे 32 साल के बाद शोले Sholay ने यह रिकॉर्ड तोड़ा था।

जब किस्मत फिल्म रिलीज हुई थी तो भारत अंग्रेजों की गुलामी में बंधा हुआ था लेकिन आजादी की क्रांति शुरू हो चुकी थी और किस्मत एक ऐसी फिल्म थी जिसकी कहानी देशभक्ति से जुड़ी हुई थी और इस फिल्म में एक देश भक्ति गीत भी डाला गया था जिसे उस समय के हालातो के अनुसार खूब पसंद किया गया था

First Blockbuster Movie In India

__First Blockbuster Movie In India

1- थिएटर में सालों तक चलने वाली फिल्मों में पहली फिल्म थी किस्मत-

आज के समय में भारतीय सिनेमा का हर एक निर्माता अपनी फिल्म आने के बाद इस ज़ददो ज़हद में लगा रहता है कि पता नहीं फिल्म कितने दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहेगी कितनी कमाई करेगी लोगों के द्वारा पसंद की जाएगी या नहीं लेकिन इसके विपरीत सालों पहले कभी ऐसा भी हुआ करता था

कि एक बार थिएटर में लगने के बाद फिल्में सालों तक देखी जाती थी और एक अच्छी कमाई करके निर्माता को देती थी इन्हीं फिल्मों में पहले नंबर पर आती है किस्मत, यह एक ऐसी फिल्म है जो 1943 में रिलीज होने के बाद पूरे 3 साल तक थिएटर पर लगी रही और दर्शकों का खूब प्यार मिला इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया।

2-First Blockbuster Movie In India किस्मत की कहानी –

1943 में रिलीज हुई किस्मत फिल्म मे एक ऐसी कहानी दिखाई गई है जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकार शेखर (अशोक कुमार) और रानी (मुमताज़ शान्ति) की जिंदगी से जुड़ी हुई कहानी दिखाई गई है जो दोनों कलाकारों की तकदीरों के खेल को प्रदर्शित करती है।ज्ञान मुखर्जी द्वारा निर्देशित तकदीर फिल्म में शेखर और रानी की जिंदगी के खुशी और गम को दिखाया गया है किस प्रकार दोनों की किस्मत उनकी जिंदगी से खेल करती है और पूरी तरह से प्रभावित करती है।

3- First Blockbuster Movie In India के साथ-साथ किस्मत एक ऐसी मूवी भी है जिसका हीरो ही विलन है –

1943 में आई ज्ञान मुखर्जी की kismat फिल्म उन पहली फिल्म में से भी एक है जिसमें हीरो को ही विलन दिखाया गया है फिल्म का मुख्य कलाकार शेखर (अशोक कुमार) फिल्म की स्टोरी में एक चोर उचक्का का किरदार निभा रहा है। इस नेगेटिव रोल के बाद भी अशोक कुमार को एक बहुत ही साफ दिल का इंसान दिखाया गया है। फिल्म में निगेटिव रोल होने के बाद भी दया करुणा मित्रता और प्रेम की एक नई मिसाल अशोक कुमार ने अपने इस किरदार से बनाई थी लोगों ने उनके अभिनय को खूब पसंद किया था यही कारण था कि किस्मत भारत की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी जो पूरे 3 साल तक थिएटर पर लगी रही

4- First Blockbuster Movie In India जिसने वर्ल्ड वॉर world war 2 के दौरान कमाए 1 करोड रुपए –

भारत की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म जो कि 1943 में रिलीज हुई थी और यह भारतीय इतिहास में वो दौर था जब भारत में द्वितीय विश्व युद्ध चल रहा था। भारत में अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी की क्रांति जाग चुकी थी लोग अंग्रेजों की गुलामी से पूरी तरह से आजाद होना चाहते थे और उस समय जब किस्मत मूवी में देश भक्ति गीत जिसके बोल कुछ इस प्रकार थे – दूर हटो ए दुनिया वालों हिंदुस्तान हमारा है,

गीत डाला गया तो इस गीत ने दर्शकों को खूब लुभाया और सभी दर्शकों के दिल में एक तरह से क्रांति जगाई। फिल्म में इस तरह के देश भक्ति गीत डालना कहानी को और भी अधिक प्रशंसनीय बनाता है। भारतीय सिनेमा में किस्मत पहली ऐसी मूवी थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ से अधिक कमाई की थी।

5- कोलकाता के रॉक्सी सिनेमा घर में सुभाष चंद्र बोस ने देखी थी किस्मत kismat –

1943 जो भारतीय इतिहास में द्वितीय विश्व युद्ध का समय था किस्मत मूवी रिलीज हुई और लोगों ने उसे खूब पसंद किया। 3 साल तक सिनेमा घर में लगी रहने वाली इस मूवी को देखने सुभाष चंद्र बोस कोलकाता के रॉक्सी सिनेमा घर में गए थे। अशोक कुमार की किस्मत की गिनती भारत के उन पहले फिल्मों में होती है जो सालों तक सिनेमा घर पर लगी रही पूरे 32 साल तक कोई ऐसी मूवी नहीं आई जो यह रिकॉर्ड तोड़ पाती, 32 साल के बाद शोले Sholay मूवी आई जिसने किस्मत मूवी का 3 साल तक सिनेमा घर में लगे रहने का रिकॉर्ड तोड़ा।

READ MORE

South Blockbuster Movie In Hindi:साउथ की वो फिल्मे जो हिंदी डबिंग में ब्लॉकबस्टर साबित हुई

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment