Birol Tarkan Yildiz Fighter Movie Villain:सिद्धार्त आनंद की फिल्म फाइटर जिसमे मेन लीड में नज़र आने वाले है ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर ये फिल्म एक एरियल एक्शन फिल्म होने वाली है फाइटर फिल्म को देश भर के सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज़ कर दिया जाएगा ऋतिक के फैन को बेसब्री से इंतज़ार है
Table of Contents Birol Tarkan Yildiz Fighter Movie Villain
क्युके इससे पहले सिद्धार्त आनंद की फिल्म पठान ब्लॉकबस्टर रही है यही वजह है के उनकी इस फिल्म का इंतज़ार बहुत ज़ोरो से किया जा रहा है फिल्म के स्टार कास्ट में एक नाम है बिरोल टार्कन यिल्डिज़ का कौन है ये बिरोल टार्कन यिल्डिज़ आइये जानते है।
__Birol Tarkan Yildiz Fighter Movie Villain
क्या बिरोल टार्कन यिल्डिज़ फाइटर फिल्म में विलेन का किरदार निभाने जा रहे है
दोस्तों खबरे ये है के ऋतिक रोशन और सिद्धार्त आनंद की फिल्म फाइटर में मेन विलन का किरदार बिरोल टार्कन यिल्डिज़ करने जा रहे है बिरोल टार्कन यिल्डिज़ पहली बार किसी हिंदी फिल्म में दिखने वाले है इससे पहले बिरोल टार्कन यिल्डिज़ स्विट्ज़रलैंड में रहकर ही मॉडलिंग करते है और वो एक प्रसिद्ध कराटे चैंपियन भी है जो पिछले १० वर्षो से कराटे के प्रोफेशन में है और इन्होने कराटे प्रितियोगिता में बहुत से अवार्ड भी जीते है।
__Birol Tarkan Yildiz Fighter Movie Villain
कौन है ये बिरोल टार्कन यिल्डिज़
बिरोल टार्कन यिल्डिज़ का जन्म जन्मतिथि: 06 मई 1973 में तुर्की में हुआ था और इनकी परारम्भिक पढ़ाई लिखाई स्विट्ज़रलैंड में हुई थी इन्होने अपना बचपन से जवानी तक का सफर स्विट्ज़रलैंड में रहकर ही गुजारा है इन्होने बहुत सी प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेकर अपने कौशल और प्रतिभा से 14 बार स्विस चैंपियन विश्व चैम्पियन यूरोपियन चैम्पियन शिप फाइटर ऑफ द ईयर 1992 सुपर चैंपियन ,2 एक्स टाइम जापान मास्टर,जर्मन ओपन मास्टर ख़िताब जीता है ।
बिरोल टार्कन यिल्डिज़ अपनी प्रारम्भिक शिक्षा के बाद टोक्यो चले गए थे उन्होंने वही पर रह कर कराटे और मॉडलिंग में काफी समय तक काम किया फिर इनका एक्टिंग करने का शौक इनको जियूरिक (जियूरिक स्विट्ज़रलैंड का एक बड़ा शहर है )ले कर आगया और इन्होने यही पर रह कर यूरोपियन फिल्म एक्टर्स स्कूल से एक्टिंग सीखी और अपना करियर एक्टिंग में शुरू कर दिया
__Birol Tarkan Yildiz Fighter Movie Villain
इन्होने बहुत सी तुर्की एक्शन फिल्मो में काम किया है बिरोल टार्कन यिल्डिज़ ने बहुत सी हॉलीवुड फिल्मो में भी काम किया है और साथ ही इन्होने कई इंटरनेशनल फिल्मो में भी अपनी कला का परचम फैराया है और अब ये पहली बार किसी भारतीय फिल्म में नज़र आने वाले है।
बिरोल टार्कन यिल्डिज़ के द्वारा की गयी फिल्मो की सूचि
१-होनेस्ट थीफ:ये एक बैंक लुटेरे की कहानी है जो बाद में एक लड़की के प्यार में पड़ जाता है और फिर अच्छा इंसान बनने की कोशिश करता है इसको मार्क विलियम्स ने बनाया है जो की एक बहुत ही प्रतिभावान डायरेक्टर है।
२-मोसुल:इस फिल्म में आईएसआईएस के द्वारा की गयी बर्बरता को दर्शाया गया है ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है आईएसआईएस के द्वारा लोगो के घरो पर क़बज़ा कर लिया जाता है तभी वहा के कुछ लोकल ग्रुप आईएसआईएस से अपने घरो को लेने के संघर्ष की कहानी दिखाई गई है इस फिल्म में आईएसआईएस के खिलाफ लड़ने के लिए गोरिल्ला ओप्रशन को भी दिखाया गया है।
__Birol Tarkan Yildiz Fighter Movie Villain
३-जैक हंटर और उगारिट का खोया खजाना (2008)ये एक एडवेंचर से भरी हुई कहानी है और इस फिल्म में एक साहसिक खजाना खोजी जैक सीरिया जाता है खजाना खोजने उसे इतिहास के पन्नो से पता चलता है के सीरिया में किसी जगह पर खजाना छिपा है इस फिल्म को डायरेक्ट किया है टेरी कनिंघम इस फिल्म में आपको भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है।
४-आलिया: ए बोस्नियाक रैप्सोडी (2008)इस फिल्म के डायरेक्टर है कार्ल कास जिन्होंने अपने बहुत ही बेहतरीन डायरेक्शन से इस फिल्म में जान फूक दी इस फिल्म में आपको बिरोल टार्कन यिल्डिज़ अभिनय करते हुए नज़र आएंगे।
इन के साथ ही बिरोल टार्कन यिल्डिज़ असलन।,Den of Thieves 2: Pantera,Refugee (2020),में भी अपने अभिनय का कौशल दिखाते हुए नज़र आये थे।
__Birol Tarkan Yildiz Fighter Movie Villain
फाइटर फिल्म में क्या भूमिका करने वाले है बिरोल टार्कन यिल्डिज़
दोस्तों खबरों को माने तो बिरोल टार्कन यिल्डिज़ फाइटर फिल्म में एक विलन की भूमिका में दिखाई देने वाले है बिरोल टार्कन यिल्डिज़ का गेटअप पूरी तरह से चेंज होता हुआ दिखाई देगा इनकी एक आंख लाल और एक आंख सफ़ेद कलर की दिखाई देगी जिससे इनका लुक और भी ज्यादा खुखार लगेगा ये एक इंटरनेशनल विलेन के रूप में फाइटर फिल्म में दिखाई देने वाले है और इनकी आँखों से इनके पुरे कैरेक्टर को दर्शाया जाएगा फिल्म में ये बहुत कम बोलते हुए नज़र आएंगे पर साथ ही एक खुखार विलेन की छाप भी छोड़ेगे।
read more
Ram Mandir Inauguration ceremony कौन-कौन से सेलेब्रटी पहुंचने वाले है राममंदिर के उद्घाटन में