7 actors who became hits after flops:7 ऐसे एक्टर जो फ्लॉप होने के बाद हिट हुए

Social Share

7 actors who became hits after flops:बॉलीवुड के दीवानो के लिए हम उनके मतलब की खबर निकाल कर लाये है अक्सर हमने देखा है के हमारे जो फेवरेट एक्टर होते है जो की फिल्म इंडस्ट्री से बाहर हो गए है या तो फ्लॉप हो गये है और उनको कोई फिल्म में काम नहीं देता। जब ऐसे एक्टरों का दोबारा से कमबैक होता है तब हम एक फैन की तरह उनका स्वागत करते है

और हमें एक ख़ुशी की अनुभूति होती है के हमारा एक्टर फिर से हिट हो गया और लोगो में पसंद किया जा रहा है उदहारण के लिए बहुत टाइम से फरदीन खान ,आफताब शिवदिशानी सिनेमा से दूर है और उनके फैन चाहते है के वो दोबारा से फिल्मे करे सूत्रों के मुताबिक फरदीन खान एक वेब सीरीज में नज़र आने वाले है उनकी इस वापसी से उनके फैन में ख़ुशी दिखने वाली है। तो आइये बात करते है ऐसे ही कुछ एक्टरों के बारे में जिनके कमबैक ने इन कलाकारों की ज़िंदगी बदल दी।

जानते है 7 actors who became hits after flops

7 actors who became hits after flops

__7 actors who became hits after flops

सलमान खान

एक टाइम था जब सलमान खान की बैक टू बैक सभी फिल्मे फ्लॉप हो रही थी और उनका करियर बिलकुल ड्राप हो गया था सलमान खान के साथ कोई भी बड़ा डायरेक्टर काम करने के लिए तैयार नहीं था तब बोनी कपूर के प्रोडक्शन में बानी फिल्म वांटेड जिसे प्रभु देवा ने बनाया था इस फिल्म से सलमान खान ने अपना कमबैक किया था

वांटेड फिल्म इतनी बड़ी हिट रही के इस फिल्म ने सलमान खान की ज़िंदगी बदल गयी और उनको कामयाबी के उस मुकाम पर पहुंचा दिया जहा से वो आज तक वापस नहीं लौट कर आये और सलमान खान एक-बार फिर से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर छः गए क्या आप जानते है सलमान खान को इस फिल्म के बाद से ही भाई कह कर पुकारा जाने लगा था और आज भी सलमान खान को लोग प्यार से भाई कह कर ही पुकारते है।

अमिताभ बच्चन

7 actors who became hits after flops

__7 actors who became hits after flops

अमिताभ बच्चन की अगर बात करे तो अमिताभ बच्चन का करिअर बिल्कुल तबाह हो चुका था उनके द्वारा बनायीं गयी एक फिल्म कम्पनी जिसका नाम था एबीसीएल जो अपने पांच प्रोजेक्ट की वजह से रोड पर आगयी थी एबीसीएल ने मर्त्यु दाता ,और सात रंग के सपने जैसी फिल्मे बनायीं थी और ये दोनों फिल्मे फ्लॉप रही थी

उस वक़्त अमिताभ बच्चन के पास कोई काम नहीं बचा था और वो कर्ज में अंदर तक डूब गए थे तब अमिताभ के लिए एक रौशनी की किरण बन कर आयी थी यश राज की फिल्म मोहब्बते फिल्म जो की बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर गई इस फिल्म से उनकी एक ऐसी इमेज बानी जो आज तक चल रही है और अब उनको सभी रोल उसी तरह के मिलते है।

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर की बात करे तो वो भी एक बुरे वक़्त से गुजर रहे थे उनकी सभी फिल्मे एक बाद एक फ्लॉप हो रही थी तब उनके करियर में सितारा बन कर आयी फिल्म संदीप रेड्डी वंगा की कबीर सिंह जिसने उनकी किस्मत को चमका दिया और इस फिल्म ने उन्हें फिर से सुपर स्टार बना दिया कबीर सिंह के बाद एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट शाहिद कपूर को फिल्मे मिलने लगी।

7 actors who became hits after flops

__7 actors who became hits after flops

सिद्धार्त मल्होत्रा

सिद्धार्त मल्होत्रा के टाइम पर जबरिया जोड़ी ,ऐ जेंटलमेंट ,ब्रदर्स ,मरजावां,हंसी तो फांसी जैसी फिल्मे फ्लॉप हो रही थी सिद्धार्त मल्होत्रा का करियर बिलकुल डूब गया था फिर आयी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म शेर शाह और उस फिल्म में सिद्धार्त मल्होत्रा का परफॉर्मेंस जबरदस्त था सिद्धार्त मल्होत्रा उस फिल्म से चमक गए और इस फिल्म ने सिद्धार्त मल्होत्रा को एक बार फिर से स्टार घोषित कर दिया आज सिद्धार्त मल्होत्रा के पास बहुत से अच्छे अच्छे प्रोजेक्ट है।

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन की मोहन जोदाड़ो फिल्म बहुत बुरी तरह से पिट गयी थी और उनकी परसनल ज़िंदगी में भी कुछ अच्छा नहीं चल रहा था उनकी बीवी से उनकी तलाक और उनका अफैर कंगना राणावत के साथ कंगना और ऋतिक रोशन की कॉन्ट्रवर्सी से ऋतिक रोशन का करियर तबाह होता हुआ नज़र आ रहा था।

फिर आयी उनकी एक फिल्म जिसका नाम था सुपर ३० और इस फिल्म में ऋतिक रोशन का काम सबको बहुत ही पसंद आया ऋतिक रोशन ने ज़बरदस्त तरीके से सुपर ३० मे अपनी एक्टिंग के गुण दिखाए और वो इस फिल्म से फिर से उभर कर आगये उसके बाद ऋतिक रोशन की एक और फिल्म वार रिलीज़ हुई वार ने ऋतिक के करियर को एक नया आयाम दिया और इस फ़िल्म के बाद उनकी ज़िंदगी बदल गयी और फिर से वो सुपर स्टार की श्रेणी में गिने जाने लगे।

सनी देओल

सनी देओल का करियर बिल्कुल खतम हो गया था लोगो को लगने लगा था के वो सन्यास ले गए है फिल्म इंडस्ट्री से। फिर बॉबी देओल की एक फिल्म रिलीज़ होती है चुप और ये डार्क थीम पर थी इस फिल्म में सन्नी देओल एक अलग ही अवतार में देखने को मिले सन्नी देओल को देख कर ऐसा लगा के वही पुराना सनी देओल फिर से ज़िंदा हो गया है

उसके बाद आयी इनकी फिल्म ग़दर और ग़दर के इमोशन लोगो के साथ जुड़े हुए थे और इस इमोशन कनेक्शन की वजह से सुन्नी देओल की फिल्म ग़दर ने एक अलग तरह की सफलता हासिल करि और सुन्नी देओल फिर से लोगो के दिलो में बसने लगे।

बॉबी देओल

एक टाइम पर बॉबी देओल सुपर स्टार हुआ करते थे और फिर उनका करियर एक दम से गिर गया और उन्हें फिल्मे मिलना बंद हो गयी बॉबी देओल को साथ मिला सलमान खान का सलमान खान के साथ बॉबी ने रेस ३ में काम किया इसके बाद कुछ छोटे छोटे प्रोजेक्ट बॉबी को मिलने लगे और वो फिर से धीरे धीरे फिल्मो में दिखयी देने लगे

अभी जल्दी आयी एक फिल्म एनिमल से उनके करियर को एक ज़बरदस्त बूस्ट मिला और वो फिर से रातो रात सुपर हिट होगये हर जगह बॉबी की एक्टिंग की ही चर्चा शुरू होगयी अभी बॉबी के पास अच्छे अच्छे पोरोजेक्ट के ऑफर आने लगे है और बॉबी इसका शुक्रिया सलमान खान को कहते है।

read more

salman khan 58th birthday:सलमान खान आज देंगे अपने फैन को इस फिल्म का गिफ्ट

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment