15 March Upcoming Movies: योद्धा, रजाकर, बस्तर और दंगा सब मिलेंगी 15 march को

Social Share

15 March Upcoming Movies:आरही है एक से बढ़ कर एक फिल्मे 15 march को दर्शकों के लिए हर हफ्ते की तरह 15 march को भी कई फिल्मे रिलीज के लिए एक लम्बी लिस्ट में अपना नाम शामिल करवा चुकी है। एक या दो नहीं बल्कि बहुत सारी फिल्मे जिनका फैंस को बेसबरी से इंतजार था बस थोड़े से और इंतज़ार के बाद 15 मार्च को रिलीज कर दी जाएगी।आइये जानते है इन फिल्मों के बारे में –

15 March Upcoming Movies

1- Yodha

सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म एक एक्शन थ्रीलर ड्रामा है जिसमें सिद्धार्थ एक ऑफ ड्यूटी आर्मी के रोल में है और आतंकवादी जब एक प्लेन को हाइजेक कर लेते है तो ये आर्मी उन आतंकियों से पैसेंजरों की जान बचाता है जब प्लेन का इंजन भी खराबी हो जाता है ये फिल्म 15 मार्च को दर्शकों के लिए रिलीज कर दी जाएगी।

2- Jatt Nu Chudail Takri

ये एक पंजाबी फिल्म है जिसमें हीरो एक ऐसी लड़की से शादी करता है जो एक अलौकिक शक्ति का वरदान लिए हुए होती है या आप कह सकते है की एक आत्मा के साये वाली लड़की से शादी करने के बाद क्या होता है ये जानने के लिए इस पंजाबी फिल्म को आप 15 मार्च रिलीज होने के बाद एन्जॉय कर सकते है।

3- Bastar

ये एक एक्शन थ्रीलर फिल्म है जो नक्सल वाद पर आधारित है
इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के नक्सलवादियों के 1910 में हुई शुरुआत को दिखाया गया है इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है जिसे फिल्म का रूप दिया है

4- Razakar

राजाकर तमिल भाषा की एक फिल्म है जिसकी कहानी 1948 के हैदराबाद के स्वतंत्रता आंदोलन के चारों और घूमती हुई दिखाई गई है। फिल्म के निर्देशक है यता सत्यनारायण और इस फिल्म के प्रोडूसर है तेलंगाना के भाजपा राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य गुड्डूर नारायण रेड्डी। ये फिल्म भी 15 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

5- Mehbooba

ये फिल्म टॉलीवुड की एक बेहतरीन फिल्म है जो 15 मार्च को रिलीज हो रही फिल्मों में से एक है।इस फिल्म के डायरेक्टर है अनूप एंटोनी कन्नड़ भाषा की ये फिल्म एक दिलचस्प रोमांटिक कहानी के साथ बनाई गई है जिसको फैंस के लिए 15 मार्च को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जायेगा।

6- Maunam

1 17

____15 March Upcoming Movies

ये फिल्म गुजराती भाषा की एक मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन दिया है भाविक भोजक, दीप नई और रवि सचदेव ने और इस फिल्म के लीड रोल में चैतन्य दय्या और रुचिता चौथानी नज़र आने वाले है।
फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े पर आधारित है जो अलग अलग क्षेत्र से बिलोंग करते है जिनका काम करने का नज़रिया भी अलग होता है लेकिन दोनों शादी करके एक हो जाते है। लेकिन कहानी में मोड तब आता है जब इनका होने वाला बच्चा एक दुर्घटना के दौरान खतरे में पड़ जाता है। ये फिल्म भी 8 मार्च को रिलीज की जा रही है।

7- Hide & Seek

ये कन्नड़ भाषा की एक एक्शन थ्रीलर फिल्म है जो आपको एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की कहानी से मिलवाती है जो एक ऐसे तस्कर की तलाश में है जो मायावी घोस्ट लीडर है।इन्वेस्टीगेशन वाली इस फिल्म की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है जो आपके इइंट्रेस्ट को पकड़ कर रखता है। इस फिल्म को भी 15 मार्च को रिलीज किया जायेगा।

8- 31st Movie

क्लाउड लैंड मनोरंजन और ड्रामा प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनी इस गुजराती फिल्म मे आपको प्रणव पटेल का निर्देशन देखने को मिलेगा। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको श्रद्धा डांगर का अभिनय मिलने वाला है। ये फिल्म भी 15 मार्च अपकमिंग फिल्मों में से एक है।

9- Gin Ke Dus

सारीश सुधाकरण द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजना देशमुख कैलाश पाल और तृष्णा गोस्वामी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी 1991में इलेक्शन के दिनों में दो जुड़वाँ बहनो की जिंदगी से जुड़ी किसी वजह से एक साथ दस लोगों को मारने की कहानी है इस फिल्म को भी 15 मार्च को रिलीज कर दिया जायेगा।

10- Tantra

तमिल की इस फिल्म के होरर सीन्स आपके रोंगटे खडे कर देने वाली कहानी के साथ आप इसे 15 मार्च से अपने घरो में एन्जॉय कर सकते है इस फिल्म के लीड रोल में आपको अनन्या नगल्ला देखने को मिलेंगी।फिल्म के निर्देशक है श्रीनिवास गोपी शेट्टी।

11- Sharathulu Varthisthai

कुमारा स्वामी के निर्देशन में बनी इस तेलुगु फिल्म के कलाकारों में आपको चैतन्य मददी नंदा किशोरी और भूमी शेट्टी नज़र आने वाले है।फिल्म की कहानी एक नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेसमैन के द्वारा किये गए फ्रॉड से जुड़ी हुई है जो हजारों गरीब लोगों का पैसा लूट लेता है इस फिल्म को भी 15 मार्च को रिलीज कर दिया जायेगा।

12- Unn Sawali

Unn sawali एक मराठी भाषा की कहानी है जिसमें आपको दिवाकर नाइक का डायरेक्शन और मुख्य कलाकारो में भूषण परधान,शिवानी सुर्वे,अजिनक्या ननवारे, राज सरनगत आदि देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को भी 15 मार्च को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जायेगा।

13- Somu Sound Engeneer

कन्नड़ भाषा की इस फिल्म को Abhi ने अपने डायरेक्शन से बनाया है और क्रिसटोफर किनी ने प्रोडूस किया है। फिल्म की कास्ट में आपको यश शेट्टी, अपूर्वा और श्रेष्ठा देखने को मिलेंगे जिसे 15 मार्च को रिलीज कर दिया जायेगा।

14- Danga

ये फिल्म भी मराठी भाषा में बनी एक ऐसी महिला तन्हाबाई की कहानी है जो अपने गांव में रहने वाली दो लड़कियों का फिल्म बनाने का सपना पूरा करने के साथ साथ खुद की भी संघर्षरत जिंदगी का सामना करती है। एक अच्छी कहानी के साथ इस फिल्म को बनाया गया है जिसे 15 मार्च को रिलीज कर दिया जायेगा।

READ MORE

 टीपू सुल्तान के जैसा तलवार चलाते नज़र आएंगे ऋतिक रोशन

Author

  • Arshi khan

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये talecup.com को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट आप लोगो को पसंद आये धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment