शाहरुख खान के डायरेक्टर जिस फिल्म में हीरो थे उस फिल्म का बना डाला रीमेक और लपेट दिए 100 करोड़,Zara Hatke Zara Bachke remake of which movie

Social Share

Zara Hatke Zara Bachke remake of which movie:1977 की फिल्म घरौंदा की कहानी का रीमेक है zara hatke zara bachke जरा हटके जरा बचके हिंदी सिनेमा जगत मे बेहतरीन फिल्मों में से एक है जिसे देखकर आपकी हंसी के ठहाके नहीं रुक पाएंगे। यह फिल्म बॉलीवुड के दो बहुत ही चर्चित अभिनेताओं के अच्छे अभिनय को आपके सामने लाती है जिसमें पहला नाम है विकी कौशल का और दूसरा नाम है

Zara Hatke Zara Bachke remake of which movie

__Zara Hatke Zara Bachke remake of which movie

सारा अली खान इस फिल्म में दोनों ने अपनी बहुत ही उम्दा एक्टिंग दी है दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। एक बहुत ही प्यारा शादी शुदा जोड़ा इस फिल्म ने दर्शकों के सामने रखा है जो जिंदगी मे एक प्यारे से घर को बसाने का सपना लिए हुए जी रहे है और इस सपने को पूरा करने के लिए इस जोड़े को किस हद तक जाना पड़ता है यही इस फिल्म की मेन थीम है।

1- Zara Hatke Zara Bachke remake of which movie इस सवाल का जवाब है यहां –

Zara Hatke Zara Bachke remake of which movie

__Zara Hatke Zara Bachke remake of which movie

2 जून 2023 को रिलीज़ हुई इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों के दिल मे इस बात ने जन्म ले लिआ और ये जानने के लिए उत्सुक हो गए की इस फिल्म को पहले भी देख चुके है या ये कहानी जानी पहचानी क्यों लग रही है?
दर्शकों आपके इस सवाल का जवाब है 1977 मे आई फिल्म घरौंदा।2023 की जरा हटके जरा बचके की कहानी घरौंदा की रीमेक है

और यही कारण है की इस फिल्म को देखने के बाद लोग ये जानना चाहते है की ये फिल्म आखिर किस फिल्म की रीमेक है। दोनों फिल्मों की कहानी का सार कहानी का मकसद कहानी का मोटिव सब कुछ एक ही है बस फर्क है तो समय का घरौंदा आज से लगभग 4 दशक पहले की कहानी है तो उस समय की स्थिति पर आधारित है और ये आज के समय की कहानी है।

2- Zara Hatke Zara Bachke की कहानी इंदौर शहर तो Gharonda फिल्म की कहानी मुंबई शहर के चारों और घूमती है –

4 दशक पहले रिलीज हुई घरौंदा फिल्म की जो कहानी है वह मुंबई शहर के चारों ओर घूमती हुई दिखाई गई है। घरौंदा फिल्म के मुख्य कलाकार मुंबई शहर के एक ही कंपनी मे काम करते हुए दिखाए गए हैं जिनमे धीरे-धीरे एक दूसरे के लिए दिलों में प्यार पैदा हो जाता है

और दोनों एक साथ अपना जीवन बिताना चाहते हैं लेकिन छाया अपने भाई भाभी के पास एक चौल मे रह रही होती है और सुदीप अपने दोस्तों के साथ एक रूम साझा करके रह रहे होते है इन दोनों ही के पास अपना घर नहीं होता है जिसके लिए लाख प्रयत्न करने के बाद भी कामयाबी नहीं मिलती है और दोनों के बीच का रिश्ता कहीं पीछे छूट जाता है।

ठीक इसी प्रकार जरा हटके जरा बचके फिल्म की कहानी इंदौर शहर के चारों ओर घूमती हुई दिखाई गई है इस फिल्म में कपिल और सौम्या की कहानी कम और इंदौर को ज्यादा हाईलाइट किया गया है यह फिल्म हीरो हीरोइन की कहानी काम और इंदौर का प्रमोशन करने वाली फिल्म ज्यादा लग रही है।

3- घरौंदा फिल्म की ही तरह जरा हटके जरा बचके भी हैप्पी एंडिंग से रह जाती है कहीं दूर-

जिस तरह 1977 मे रिलीज हुई फिल्म जिसके मुख्य कलाकार थे Amol Palekar (Sudeep), Zarina Wahab (Chaya) और Shree ram Lagoo (Mr. Modi) का अंत बहुत ही दुखद दिखाया गया है। ज्यादातर फिल्मों की हैप्पी एंडिंग ही दर्शकों को पसंद आती है लेकिन इंडस्ट्री में कुछ फिल्में ऐसी भी बनी है जिनकी कहानी तो लोगों को खूब भाती है लेकिन उनके एन्ड बहुत ही दुखद होते हैं

और इस दुखद अंत वाली लिस्ट में यह दो फिल्में हमेशा याद की जाएंगी। घरौंदा की तरह जरा हटके जरा बचके भी एक कॉमेडी होने के साथ-साथ सैड एंडिंग वाली फिल्म है। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में दिखाए गए विकी कौशल (kapil Dubey) और सारा अली खान(Saumya Chawla) भी एक दूसरे को पसंद करने के बावजूद, एक दूसरे के साथ अपना जीवन व्यतीत करने की चाह रखने के बाद भी एक दूसरे के साथ अपने सपनों के घर को बसाने में कामयाबी नहीं पाते हैं।

4- 2023 में आई घरौंदा की रिमेक फिल्म के कपल को सपने पूरे करने के लिए लगाना पड़ता है एड़ी छोटी का जोर –

कपिल दुबे और सौम्या चावला की कहानी की शुरुआत उनके कॉलेज टाइम से होती है दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं और बिना घर वालों की मर्जी के शादी कर लेते हैं कपिल एक शुद्ध शाकाहारी परिवार से होता है जबकि सौम्या चावला एक पंजाबी परिवार से दिखाई गई है।

दोनों शादी के बाद कपिल के घर में आकर रहने लगते हैं लेकिन कपिल के घर में उसके मां-बाप के साथ-साथ मेहमान बनकर आए मामा मामी भी महीनो तक डेरा डाल लेते हैं जिसके कारण इस नव विवाहित जोड़े को अपना क्वालिटी टाइम बिताने के लिए वक्त और जगह नहीं मिल पाती है और सारा अली खान जो फिल्म में सौम्या का किरदार निभा रही खुद में घुटन महसूस करने लगती है जो किसी भी हाल में अपना खुद का घर जहां सिर्फ यह दोनों साथ रह सके बनाने का सपना देखती हैं

जिसके लिए उन्हें कोई और ऑप्शन ना नजर आने पर एक जन योजना के तहत आवास लेने की योजना नजर आती है जिसके लिए दोनों तलाक की हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं। क्या इन दोनों की तलाक हो पाएगी या इन दोनों को अपने सपनों का घर मिल पाएगा यह जानने के लिए आपको इस फिल्म को जरुर देखना चाहिए।

READ MORE

John Abraham Veda first look:

Author

  • Arshi khan

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये talecup.com को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट आप लोगो को पसंद आये धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment