Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Hit or Flop,शाहिद कपूर करेंगे रोबोट से प्यार

[post_dates]

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Hit or Flop
Social Share

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Hit or Flop:दोस्तों शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातो में उलझा जिया का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है और ट्रेलर रिलीज़ से पहले इस फिल्म का ज़रा सा भी क्रेज़ नहीं था अब देखना है के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद फिल्म का कितना क्रेज़ होगा दर्शको के बीच में। फिल्म को बनाया है

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Hit or Flop

__Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Hit or Flop

अमित जोशी ने जिन्होंने राजकुमार राव के साथ मिलकर ट्रेप्ड और बबली बाउंसर जैसी फिल्मे बनायीं है दोस्तों यहाँ पर हम एक बात बताना चाहते है के अभी तक कोई भी हिट फिल्म अमित जोशी ने नहीं दी है प्रोडक्शन की कमान संभाला है मैडॉक और जिओ ने Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Hit or Flop ये हम आपको आगे बतायेगे पर पहले जान लेते है इसमें कौन कौन से कलाकार नज़र आने वाले है।

शहीद कपूर
कृति सेनन
धर्मेंद्र
डिम्पल कपाड़िया
राकेश बेदी और राजेश कुमार

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Hit or Flop

__Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Hit or Flop

शहीद कपूर और कृति सेनन बहुत ही डैशिंग दिखाई दिए

दोस्तों सबसे अच्छी बात इस फिल्म की ये होने वाली है के इसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन दोनों ही बहुत डैशिंग दिखाई दे रहे है दोनों की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत लगने वाली है फिल्म में। कृति सेनन और शहीद कपूर जिस जिस फ्रेम में दिखाई पड़ते है उस फ्रेम में जान फूक देते है बहुत टाइम के बाद हमें शाहिद कपूर ऐसे रोल में नज़र आने वाले है

फिल्म एक रोमांटिक साइंस फिक्शन बेस है फिल्म के गाने भी एक दम फ्रेश है जिनको देख कर हम और आप रिफ्रेश फील करने वाले है फिल्म की कोरियोग्राफी और कलर भी बहुत बेहतरीन तरीके से किये गए है जैसा की इस फिल्म को वेलेंटाइन डे से पहले रिलीज़ किया जाना है तब ये फिल्म यूथ को ज़ादा पसंद आने वाली है।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Hit or Flop

__Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Hit or Flop

ट्रेलर में ही पूरी स्टोरी क्यूं दिखादि

तेरी बातो में उलझा जिया के ट्रेलर में पूरी फिल्म की स्टोरी दिखा दी है फिल्म में कृति सेनन एक रोबोट है इस बात का पता तो दर्शको को फिल्म देखने के बाद ही चलता पर मेकर ने यहाँ पर ऐसा लग रहा है के दर्शको को पूरी की पूरी स्टोरी पहले ही दिखा दी है कृति सेनन का रोबोट होना मेंन ट्विस्ट होना चाहिए था फिल्म का जो की दर्शक सिनेमा हाल में देख कर डिस्कवर करते पर यहाँ तो कुछ और ही किया गया है कृति सेनन का नामा sifra है और इसका मतलब है सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन इसको भी मेकर ने ट्रेलर में ही बता दिया जिसको फिल्म के अंदर दिखाना चाहिए था

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Hit or Flop

__Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Hit or Flop

शहीद कपूर एक रोबोट से प्यार कर रहा था पर यहाँ पर तो हमें पहले ही पता चल गया है के कृति सेनन एक रोबोट है। ये सभी बाते जो हमें ट्रेलर से पता चली है ये हमें फिल्म से पता लगना था तब ज्यादा अच्छा होता फिल्म के लिए। अब अगर हमने सब कुछ ट्रेलर में ही जान लिया है तो सिनेमा हाल में क्या लेने जायेगे क्या पता लगाने जाया जाएगा के लास्ट में क्या होने वाला है फिल्म में।

चलिए देखते है हम तो यही आशा करते है के फिल्म में इससे बड़ा शायद कोई और ट्विस्ट हमें देखने को मिले ट्रेलर अच्छा था गाने अच्छे है स्टार कास्ट भी ठीक है बस रोबोट वाला सीन ट्रेलर में रिवील नहीं होना था।

नाम की तरह फिल्म लम्बी चलती है या नहीं

दोस्तों तेरी बातो में उलझा जिया फिल्म का जितना लम्बा नाम है क्या उतनी ही लम्बी फिल्म भी चलेगी ये तो वक़्त बताएगा दोस्तों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है पर पता नहीं क्यों ऐसा है के शुरू से ही इस फिल्म का क्रेज़ दर्शको के बीच में हमें देखने को नहीं मिला ट्रेलर है दो मिनट अठ्ठावन सेकंड का

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Hit or Flop


__Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Hit or Flop

और ये फिल्म एक साइंस फिक्शन लव स्टोरी होने वाली है कॉमेडी ठीक ठाक है शाहिद कपूर एक्शन फिल्मे छोड़ कर अब आपको प्यार मोहब्बत और कॉमेडी करते हुए नज़र आने वाले है शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी आग लगाने वाली है। इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स ने बनाया है

और अगर हम मैडॉक की पुरानी फिल्मो की बात करे तो आप कहेंगे वह क्या फिल्मे थी मैडॉक के द्वारा बनायीं गई फिल्मे कुछ इस प्रकार से है लव आज कल ,गो गोवा गोन बदलापुर ,हिंदी मीडियम ,स्त्री ,मिमी ,चोर निकल कर भागा ,भेड़िया अब नेक्स्ट स्त्री २ भी आने वाली है अगर ये सब फिल्मे बनाने वाले तेरी बातो में उलझा जिया बनाने जा रहे है तो कुछ तो बात होने वाली होगी ये फिल्म इसके टॉपिक की वजह से यूथ को बहुत इम्प्रेस करने वाली है ।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Hit or Flop

दोस्तों सबसे पहले तो फिल्म में कुछ ऐसा दिखाया जाने वाला है जो दर्शको को हज़म नहीं होगा तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया में कही दर्शक ही उलझ कर न रह जाए कैसे शहीद कपूर रोबोट के साथ सेक्स करते है और उनको ज़रा सा पता नहीं चलता के ये इंसान नहीं रोबोट है

शाहिद कपूर जैसा एक्टर जिसने कबीर सिंह जैसी बोलॉकबस्टर फिल्म हमे दी है अब वो एक्टर तेरी बातो में उलझा जिया जैसी फिल्म में काम कर रहे है जो उनके ज़ोन की ही नहीं है शाहिद कपूर को कभी भी स्क्रिप्ट सिलेक्ट करना नहीं आया उनकी पहले की फिल्मे ही ले ले जैसे शानदार दिल बोले हड़िप्पा बत्ती गुल मीटर चालू।

ट्रेलर में ही पूरी फिल्म की डिटेल बता दी गयी है वो फिल्म के लिए अच्छा नहीं है फिल्म में कॉमेडी करने की कोशिश की गयी है पर कर नहीं पाए है ट्रेलर को देख कर ऐसा लग रहा है के धर्मेद्र को सिर्फ शो पीस की तरह इस्तेमाल किया गया है फिल्म में। रोबोट वाली रजनीकांत की फिल्म हमने पहले ही देख ली है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना चलती है ये तो वक़्त बताएगा क्युके सबकुछ तो आपने ट्रेलर में ही दिखा दिया है हम तो यही आशा करते है के फिल्म को दर्शक देखने जाए और ये फिल्म अच्छी कमाई करे।

read more

Big movies to be released on Netflix:जिसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना ही पड़ेगा –

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment