Table of Contents
Kalki 2898 latest update:Kalki सिनेमा जगत के लिए एक बहुत बड़ा नाम जिसका इंतजार दर्शकों के साथ साथ इंडस्ट्री के हर छोटे बड़े इंसान को है क्यूंकि इस फिल्म का कांसेप्ट ही इतना बड़ा है और जिस प्रकार इस फिल्म को इतने बड़े बजट के साथ इतने बड़े कलाकार के साथ बनाया जा रहा है की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म बन गई है हर किसी के लिए।Prabhas की इस फिल्म का जो बेस है उस पर पहले ही कई फिल्म्स बन चुकी है लेकिन Kalki 2898 एक अलग ही लेवल की है।
1- Kalki 2898 असुर और शैतान से है बिलकुल अलग –
कलकी या आप कह सकते है कली असुर या कलयुग एक ऐसा अवतार है जिसके अलग अलग रूप पर हमे अलग अलग फ़िल्में पहले भी देखने को मिल चुकी है बहुत सी कहानियाँ सुनते आये है चाहे आप Asur को ले लीजिये इसमें भी कली असुर के अवतार को दिखाया गया है।
एक और फिल्म रिसेंटली आने वाली है जिसका नाम है Shaitaan ये फिल्म अजय देवगन की होने वाली है और ये फिल्म भी इसी टाइप की होने वाली है लेकिन उसके बाद भी Kalki का स्टेटस एक दम अलग ही रहने वाला है।असुर में दिखाया गया कली का अवतार अपनी एनर्जी का इस्तेमाल नेगेटिविटी में करता है
लोगों की लाइफ को कंट्रोल करके टेक्नोलॉजी को अपने वश में करने में लेकिन अगर बात करें kalki की तो इसमें कली या kalki का इस्तेमाल नेगेटिव शक्ति को हराने के लिए किया जा रहा है जैसा हम हमेशा से अपने पुराणों की कथाएँ सुनते आये है की भगवान विष्णु का एक ऐसा अवतार आएगा कलयुग में जो हो रहे पापों का नाश करेगा लोगों को घोर अंधकार से बचाने के लिए kalki के अवतार में विष्णु आएंगे।
2- kalki 2898 में प्रभास के कौन कौन से हो सकते है 5 अवतार –
बात करते है अगर kalki 2898 AD के बारे में तो इसमें कलयुग से जुड़ी कहानी को दिखाया गया है।पृथ्वी अपने विनाश की कगार पर ख़डी है प्रलय जैसी स्थिति को दिखाया गया है उसमे प्रभास का सुपर हीरो बन कर आना एक दम फिल्म को अलग लेवल पर रख देगा। इस फिल्म का vfx इतना बेहतरीन दिया गया है
3d टच जिसको देखकर ये कहना गलत नही होगा की ये फिल्म 2000 cr से ऊपर ही जाने वाली है और एक नया रिकॉर्ड बनाने वाली है।फिल्म को बहुत जादा दिमाग लगा कर बनाया गया है बहुत मेहनत के साथ और इतनी हाईएस्ट क्वालिटी की फिल्म जिसको देखकर आपको इस बात का यकीन हो जायेगा के वास्तव में इस पर काम किया गया है मेहनत की गई है।
3- Kalki 2898 होने वाली है ट्राइलोजिस्ट, तीन पार्ट्स में आयेगी kalki –
सूत्रों की माने तो ऐसी खबर आरही है की kalki 2898 एक या दो नही बल्कि तीन पार्ट्स में आने वाली है पूरे तीन सालों तक के लिए बुक हो गई है kalki इसके तीन भागों पर काम किया जायेगा और इसी के साथ प्रभास के फैंस के लिए एक और बहुत बड़ी खबर आरही है जो ये है की प्रभास kalki की इस फ्रैंचाइज़ी में पूरे 5 अवतार में नज़र आएंगे और ये अवतार हमारे भगवान पर आधारित सुपर पावरफुल इस प्रकार होने वाले है –
1- Lord Vishnu
2- Lord Ram
3- Lord krishna
4- Lord Buddha
5- Kalki
इस फिल्म को बहुत बड़े लेवल पर 25 भाषाओं में रिलीज़ किया जायेगा और ये एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है।
4- Kalki में भी मिलेगा सालार और बाहुबली के जैसा सरप्राइजिंग एलिमेंट इनके 5 अवतार के साथ –
आपने सालार और बाहुबली जो प्रभास की सुपर हिट फ़िल्में है देखा होगा की एक सरप्राइजिंग एलिमेंट देखने को मिलता है वो ही आपको इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा। बाहुबली में कहानी के चलते चलते जैसे एक दम रिवील किया जाता है की बाहुबली ही अमरेंद्र का बेटा है
एक दम से शोकिंग मोमेंट लोगों को इस तरह की कहानी बहुत पसंद आती है और वो ही टच आपको मिलने वाला है kalki में इनके 5 अवतार जिस प्रकार सामने आएंगे तो दर्शकों को खूब लुभाएंगे प्रभास अपने 5 अवतार से।ऐसे ही आपने सालार में भी देखा होगा जिस प्रकार deva का बचपन वाला रोल दिखाया गया है और उसके बाद फिर एक दम से प्रभास का वाईलेंट अवतार जिस पर लोगों का विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो रहा था के ये वही देवा है।
तो ये थी kalki से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट और जो भी नई अपडेट आती रहेगी वो हम आपके साथ शेयर करते रहेंगे।
Kalki 2898 latest update
REED MORE
पूनम पांडे की मौत पर क्या बोले सेलिब्रिटी:celebrities say on Poonam Pandey death