Fighter film actor Nishant Khanduja,IIT मे सिलेक्शन के बाद मुड़े सबसे जादा रिजेक्शन वाली फील्ड की ओर –

Social Share

Fighter film actor Nishant Khanduja :Nishant Khanduja से जुडे रोचक तथ्य, कैसे एंट्री मारी बॉलीवुड मे
25 जनवरी 2024 को सिद्धार्थ आनंद की एक बहुत बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली है जिसमें मुख्य अभिनेता के रूप में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण नजर आने वाले हैं इन बड़े कलाकारों के अलावा इस फिल्म में एक नया चेहरा नजर आ रहा है जिसका नाम है निशांत खंडूजा। यह एक ऐसे कलाकार है

Fighter film actor Nishant Khanduja:Nishant Khanduja

__Fighter film actor Nishant Khanduja:Nishant Khanduja

जिन्होंने बहुत ही मुश्किल से सफल होने वाले क्षेत्र जहां लगभग सभी मां-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चों का सिलेक्शन हो जाए, आईआईटी में सिलेक्शन हो जाने के बाद इन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में अपने कदम बढ़ाए जिसे आम आदमी रिजेक्शन वाले क्षेत्र के नाम से भी जानता है फिल्मी दुनिया एक ऐसी दुनिया है जहां कामयाबी पाना आसान नहीं है एक फिल्म के लिए लोगों को न जाने क्या-क्या करना पड़ता है और इस कलाकार ने आईआईटी जैसे क्षेत्र मे अपनी कामयाबी को पीछे छोड़कर फिल्मी दुनिया को अपनाया।

1- Fighter film actor Nishant Khanduja ने बताया IIT ही को फ़िल्म इंडस्ट्री मे एंट्री के लिए ज़िम्मेदार –

फाइटर फिल्म के मुख्य कलाकारों में से एक निशांत खंडूजा ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि आईआईटी जैसे दुर्लभ क्षेत्र में कामयाबी मिलने के बाद फिल्म इंडस्ट्री जो खुद भी कामयाबी पाने के लिए एक बहुत ही दुर्लभ क्षेत्र है फिल्मी दुनिया में कामयाबी पाना कोई आसान बात नहीं है लेकिन निशांत खंडूजा ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और इसके लिए खुद आईआईटी को जिम्मेदार ठहराया।

Fighter film actor Nishant Khanduja:Nishant Khanduja

Fighter film actor Nishant Khanduja:Nishant Khanduja

निशांत खंडूजा का कहना है कि आईआईटी एक ऐसा क्षेत्र है जहां कामयाबी मिलने के बाद आपके अंदर एक अलग ही लेवल का कॉन्फिडेंस पैदा हो जाता है जो आपको और भी नए-नए क्षेत्र की ओर आकर्षित करता है।क्योंकि उसके बाद आपको यह समझ आ जाता है कि अगर किसी क्षेत्र में कामयाबी पानी है तो आपको मेहनत करनी ही है और जब हम किसी भी क्षेत्र में मेहनत करेंगे तो उसे क्षेत्र में हमें नई-नई जानकारियां हासिल होती रहेगी जो हमें कामयाबी की ओर ले जाती है।

2- Fighter film actor Nishant Khanduja ने बताया किसी भी क्षेत्र में कामयाबी पाने का मूल मंत्र, बोले खुद को समर्पित करना आपको किसी भी क्षेत्र में कामयाबी दिलवा सकता है-

Fighter film actor Nishant Khanduja:Nishant Khanduja

Fighter film actor Nishant Khanduja:Nishant Khanduja

फाइटर फिल्म के अभिनेता निशांत खंडूजा का कहना है कि अगर आपको किसी भी क्षेत्र में कामयाबी हासिल करनी है तो उसके लिए आपका मूल मंत्र खुद को समर्पित करना होना चाहिए जब तक आप किसी भी काम के लिए खुद को समर्पित नहीं करेंगे तो आप कुछ भी नहीं कर सकते और अगर एक बार आपने किसी भी क्षेत्र में कामयाबी के लिए खुद को पूरी तरह से लगा दिया तो आप कामयाबी जरूर पाएंगे और सिर्फ एक ही बार या एक ही क्षेत्र में नहीं बल्कि आपके अंदर एक तरह का कॉन्फिडेंस पैदा हो जाएगा के आप किसी भी क्षेत्र में अपनी कड़ी मेहनत से कामयाबी हासिल कर सकते हैं।

3- Fighter film actor Nishant Khanduja के दिमाग में एक्टिंग का कीड़ा 2012 से पैदा हुआ और इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का मन बनाया-

निशांत खंडूजा ने अपनी आईआईटी के थर्ड ईयर में एक्टिंग की दुनिया में जाने का ख्याल पहली बार मन में लाया जब यह मुंबई में रहकर अपनी IIT की पढ़ाई कर रहे थे तो एक दिन घर जाते वक्त निशांत खंडूजा को ट्रेन में एक व्यक्ति मिला जिसने इसे सिर्फ इतना पूछा कि क्या आप एक्टर हैं तो इन्होंने हंस के उस बात का उत्तर दिया यह कहकर कि नहीं भाई मैं एक्टर तो नहीं हूं लेकिन तभी से इनके दिमाग में एक्टिंग का भूत चढ़ गया और इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का मन बना लिया।

Fighter film actor Nishant Khanduja:Nishant Khanduja

__Fighter film actor Nishant Khanduja:Nishant Khanduja

धीरे-धीरे अपने माता-पिता को कन्वेंस किया जो एक बहुत ही बड़ा काम था क्योंकि माता-पिता के बहुत से सपने इनसे जुड़े हुए थे और वह एक तरह से चकनाचूर होना था अगर यह iit छोड़कर एक्टिंग की दुनिया की तरफ जा रहे थे तो लेकिन निशांत खंडूजा ने एक बहुत ही अच्छे पुत्र की तरह अपने माता-पिता की मर्जी के हिसाब से नोएडा में एक जॉब भी ढूंढ ली और हर हफ्ते जब घर जाते तो अपने माता-पिता को कन्वेंस भी करते थे धीरे-धीरे निशांत खंडूजा अपने इरादों में कामयाबी हासिल कर लेते हैं और अपना कदम एक्टिंग की दुनिया में रख लेते हैं।

4-Fighter film actor Nishant Khanduja ने रोडीज़ इंटरव्यू से लेकर लेकर नाईट पार्टीज तक की अटेंड लेकिन आसानी से नही मिली कामयाबी –

फाइटर फ़िल्म कलाकार निशांत खंडूजा ने एक इंटरव्यू मे बताया की किस प्रकार एक्टिंग की दुनिया मे कदम रखना उनके लिए टेढ़ी खीर से कम नही थी। मुश्किलों से माँ बाप को राज़ी करने के बाद मुंबई का सफर शुरुआत हुआ जिसके लिए उन्होंने रोडीज़ के लिए अप्लाई किया ओर उन्होंने इंटरव्यू भी दिया लेकिन कामयाबी नही मिली उसके बाद लगभग एक महीने तक नाईट पार्टीज भी अटेंड की लेकीन इससे भी कोई मदद नही मिली पर निशांत हार मानने वालों मे से नही the वो लगातार कोशिश करते रहे ओर फिर आखिर 2022 मे उन्हें कई विज्ञापन के बाद पहला बड़ा रोल मिला ओर वो एक कामयाब एक्टर की तरह सामना आये।निशांत खंडूजाने अपने अभिनय को पहली बार Murder In Mahim मे दिखाया ओर कामयाबी हासिल की।

5- Fighter film actor Nishant Khanduja iit को छोडकर सीधे पहुंचे फाइटर के एरियल जेट मे –

फाइटर फ़िल्म के अभिनेता निशांत खंडूजा ने बताया के किस प्रकार उन्हें iit छोड़ने के बाद एक्टिंग तक के सफर के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और फिर जाकर कामयाबी हासिल हुई। फिल्मी करियर में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार कोशिश जारी रखें और आखिरकार उन्हें उनकी मेहनत का फल मिल गया निशांत खंडूजा का लोगों के लिए यह एक संदेश है कि अगर वह किसी भी क्षेत्र में अपनी कामयाबी चाहते हैं तो उसके लिए खुद को पूरी तरह से समर्पित करना बहुत ही जरूरी है बिना समर्पण के आपको कुछ भी हासिल नहीं हो सकता यह सिर्फ मनुष्य के मन का डर होता है कि मैं यह नहीं कर सकता मैं वह नहीं कर सकता इंसान सब कुछ कर सकता है बस उसके दिल में दृण निश्चय का होना ज़रूरी है।

REED MORE

Bade Miyan Chote Miyan Maidaan Movie Release:अजय देवगन की मैदान और अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मिया एक साथ रिलीज़ होने वाली है।

Author

  • 1

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment