DUNKI:Chang Wook is a big fan of Dunki producer Rajkumar Hirani:Welcome to Samdal Ri कोरिया में प्रसारित होने वाली एक प्रसिद्ध सीरीज है जिसकी प्रशंसा कोरिया से लेकर भारत तक में की जा रही है। वेलकम टू समदल री के साथ-साथ कोरियाई नायक जी चांग वूक भी खूब फेमस हो रहे हैं भारत में उनके अभिनय को खूब पसंद किया जा रहा है
खासकर युवाओं में कोरियाई नाटक और फिल्मों को खूब पसंद किया जा रहा है।हाल ही में कोरियाई अभिनेता Ji Chang Wook ने इस बात का खुलासा किया कि राजकुमार हिरानी भारतीय सिनेमा के निर्माताओं में उनकी पहली पसंद है इसी के साथ उन्होंने अपनी पसंदीदा भारतीय फिल्मों के बारे में भी बताया।
__DUNKI Chang Wook is a big fan of Dunki producer Rajkumar Hirani
DUNKI:Chang Wook is a big fan of Dunki producer Rajkumar Hirani
Table of Contents
1- Dunki के निर्माता कोरियाई नायक की है पहली पसंद –
कोरियाई फिल्म जगत में एक मशहूर हसती है Ji Chang Wook जो अपनी सीरीज़ welcome to Samdal Ri के लिए बहुत ही ज्यादा लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं। इंडिया में फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान की आने वाली फिल्म Dunki को लेकर उन्होंने अपना पक्ष रखा। कोरियाई नायक जो कि खुद एक बहुत ही टैलेंटेड अभिनेता है
जी चांग वूक ने बताया कि डंकी के निर्माता Raj kumar Hirani भारतीय निर्देशकों में उनकी पहली पसंद है जिनकी कुछ मशहूर फिल्मों की गिनती भी उन्होंने कार्रवाई। कोरियाई अभिनेता ने राजकुमार हिरानी की आने वाली फिल्म Dunki की भी खूब तारीफ की जिससे यह बात साफ जाहिर हो रही है कि राजकुमार हिरानी की आने वाली फिल्म इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी लोगों को पसंद आने वाली है।
__DUNKI Chang Wook is a big fan of Dunki producer Rajkumar Hirani
2- Dunki के निर्माता के साथ-साथ SS Rajamauli के भी प्रशंसक हैं Ji Chang Wook
कोरिया की मशहूर हस्ती जिसे भारत के साथ-साथ अन्य कई देशों में उनके अच्छे अभिनय के कारण खूब पसंद किया जा रहा है Ji Chang Wook ने भारतीय सिनेमा के प्रति अपना प्यार सबके सामने रखा जिसमें उसने डंकी के निर्माता राजकुमार हिरानी के साथ-साथ बाहुबली, RRR और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों के निर्माता जिन्होंने साउथ की भी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है,
SS Rajamauli की भी जमकर तारीफ की और कोरिया के अभिनेता ने भारत के इन डायरेक्टर्स की फिल्मों की भी खूब तारीफ की। दोनों डायरेक्टर्स को भारत के अधिकतर फिल्म डायरेक्टर में सर्वश्रेष्ठ बताया।
__DUNKI Chang Wook is a big fan of Dunki producer Rajkumar Hirani
3- Shin Hai San शिन हाई सन है वेलकम टू समदल री की हीरोइन –
Welcome to Samdal Ri एक कोरियाई ड्रामा जिसमें बचपन के दो प्रेमियों की कहानी दिखाई गई है जो दो परमियों की जिंदगी पर आधारित एक रोमांटिक ड्रामा है। जिसके मुख्य नायक Ji Chang Wook आजकल अपनी इस सीरीज का
प्रचार कर रहे है जिसमें इनकी हीरोइन के रूप में Shin Hai San बहुत ही खूबसूरती के साथ अपना किरदार निभा रही है।
ये दोनों ही कोरियाई कलाकार भारतीय दर्शकों विशेषकर युवाओं के दिलों पर खूब राज कर रहे है। Ji chang wook ने अपने ड्रामा के प्रमोशन के दौरान भारतीय सिनेमा के प्रति अपना प्यार और चाहत खुल कर ज़ाहिर की। भारतीय सिनेमा जगत के जाने माने फिल्म निर्माता Raj Kumar Hirani जिनकी आगामी फिल्म Dunki है और SS Rajamauli बाहुबली के निर्माता की और इनको अपनी पहली पसंद बताया।
Puri Family ke sath jao ❤️👌
— CineHub (@Its_CineHub) December 13, 2023
8 days to go for #Dunki 🥺💥💥@iamsrk @taapsee @RajKumaarHirani pic.twitter.com/Ynt5xNfuwG
4- Shin Hai San भारतीय व्यंजन करी Curry और चिकन टिक्का के लिए हैं दीवानी –
कोरिया की मशहूर अभिनेत्री ने भारत के सिनेमा और खाने के प्रति अपना प्रेम जताया Shin Hai San ने बताया की उन्हें भारतीय व्यंजन बहुत पसंद हैं खास कर के करी और चिकन टिक्का जिसे वो अक्सर खाती रहती हैं और उन्होंने ये भी कहा की अगर कभी भारत आई तो इंडियन करी और चिकन टिक्का का स्वाद लेना उनकी प्राथमिकता रहेगी जिसके लिए shin hai san दीवानी हैं।
Since we are just 7 days away from the Biggest Film #Dunki , Let's predict the Opening day All India net and WW gross ? The winner will be getting Free tickets for the First weekend !!!! Shoot…@iamsrk @RajKumaarHirani
— CineHub (@Its_CineHub) December 13, 2023
PS :- Range +-5% pic.twitter.com/e3F6sKDroX
5- Dunki के निर्माता की कई फिल्मो ने JI CHANG WOOK के दिल में बनाई अपनी जगह –
आपको बता दें की कोरिया की लोकप्रिय ड्रामा सीरीज WELCOME TO SAMDAL RI के नायक और नायिका ने भारतीय फिल्मो की जमकर तारीफ की जिसमें राजकुमार हीरानी और एसएस राजामाउली की सुपरहिट फिल्मो को अपनी पहली पसंद बताया जिसमें माय नेम इस खान, ब्लैक, 3 ईडियट्स,बाहुबली द बिगिनिंग, बाहुबली 2, RRR आदि फिल्मे शामिल है।
read more