Bollywood Ram Mandir :अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बहुत ही उत्साह और ख़ुशी के साथ पुरे भारत में मनाया गया इस अवसर के गवाह बनने के लिए सिनेमा जगत के बड़े सितारे बड़े बड़े उद्योग पति मशहूर खिलाड़ियों के साथ हज़ारो की तादाद में आम जनता भी अयोध्या नगरी पहुंची और इस बहुत ही बड़े अवसर के गवाह बने कई सौ सालो से रुका हुआ राम मंदिर को बनाने का सपना आखिर पूरा होगया है और इस अवसर पर सिनेमा जगत के कई ऐसे सितारे है जो अपनी भावनाओ पर काबू नहीं कर पाए और भावुक हो गए। जिनेम से मशहूर सितारे ये है –
Bollywood Ram Mandir
विवेक ओबराय
भगवान् श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले सिनेमा जगत के सितारों में से एक है विवेक ओबराय जो भगवान् श्री राम के बाल अवतार की मूर्ति को देख कर अपने आंसुओ को नहीं रोक पाए विवेक ओबराय ने अपने इस अहसास को लोगो के साथ शेयर किया और बताया की किस प्रकार प्राण प्रतिष्ठा के समय राम लाला की पत्थर की मूर्ति में जीवंत नज़र आरहा था पत्थर के मानो अंदर राम आगये
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद करोड़ों लोगों के दिलों की आस्था और प्रार्थना के जरिए किस प्रकार पत्थर की मूरत में रामलला के प्राण झलक के आए हैं मानो की वह कोई मूरत ना होकर साक्षात राम जी आ गए हो। राम लाल की कटीली आंखें और उनकी सुंदरता ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। विवेक ओबेरॉय इस महान अवसर के गवाह बनने पर खुद को बहुत ही भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। विवेक ओबेरॉय ने अयोध्या के राम मंदिर हर साल के बुलावे के लिए प्रार्थना की।
2 जैकी श्रॉफ
भारतीय सिनेमा जगत के एक जाने-माने कलाकार जैकी श्रॉफ जिन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का सौभाग्य पाया और भगवान का बहुत-बहुत शुक्र अदा किया कि इस महान अवसर मैं शामिल होने का सौभाग्य बड़ी बड़ी हस्तीयों के साथ उन्हें भी मिला 500 साल से रुके हुए इस महान कार्यक्रम के पूरा होने पर एक अलग ही उत्साह और ख़ुशी ज़ाहिर की। प्राण प्रतिष्ठा के समय भावुक होने वाले लोगों में एक नाम जैकी श्रॉफ का भी शामिल है।जैकी श्रॉफ एक बहुत ही बड़े ram भक्त है उन्होंने हमेशा ही अपने फिल्मी करियर में राम नाम के रोल किये है जिससे उनकी भक्ति ज़ाहिर हो रही है।
3 हेमा मालिनी
भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जो की एक ऐतिहासिक पल है इस पल में शामिल होने की दावत मिलने पर हेमा मालिनी ने खुद को गौरवान्वित महसूस किया और अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर किया की सालों से रुका हुआ काम जिसका भारत की जनता को बरसों से इंतज़ार था आखिर वो पल आगया और हम सबके लिए बहुत ही बड़ा दिन है राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पर खुद को लकी महसूस करने की बात शेयर की और अपनी भावनाओं को नही रोक पाई।
4 विशाल मिश्रा
भारत में जो एक ऐतिहासिक पल 22 जनवरी 2024 को हर किसी को याद रहने वाला है राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह जिसमें पूरे भारत से जानी-मानी हस्तियों के साथ आम जनता भी शामिल हुई और इस महान समारोह में शामिल होने विशाल मिश्रा जो की राम आएंगे एक बहुत ही मशहूर भजन को गाने वाले गायक हैं वो भी शामिल हुए और खुद का बहुत ही गोरगौरवान्वित महसूस किया कि इस पल का गवाह बनने के अवसर उन्हें मिला और ख़ुशी में एक बार फिर विशाल मिश्रा ने राम लला के लिए एक और भजन बनाने का फैसला जनता के सामने किया और दो लाइन इस प्रकार गयी, बजाओ ढ़ोल और नाचो मेरे घर राम अये है।
5 अरुण गोविल
भारतीय सिनेमा जगत से कई जानी मानी हस्तियां प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आई जिनमे एक बहुत ही मशहूर हस्ती अरुण गोविल जी भी शामिल है उनको इस समारोह में शामिल होने की अपार ख़ुशी तो है ही लेकिन उसके साथ उनके दिल में थोड़ी सी खटक भी रह गई की श्री अरुण गोविल जी को राम लला के दर्शन नही हो पाए इस समारोह का होना तो बहुत गर्व की बात बताई लेकिनदर्शन न होने पर जताया थोड़ा सा दुख।
READ MORE
What did Shahrukh Khan say about Fighter movie:शाहरुख खान ने क्या कहा फाइटर फिल्म के बारे