Tripti Dimri:एनिमल फिल्म से तृप्ति डिमरी फेमस हो चुकी है तृप्ति डिमरी के कुछ सीन को लेकर लोग उनकी आलोचना भी कर रहे है पहले जानते है के के तृप्ति डिमरी है
Table of Contents
कौन है Tripti Dimri
Tripti Dimri उस समय चर्चाओं का केंद्र बन गयी थी जब उनका एक गाना Qala फिल्म का वायरल हुआ था “कोई कैसे उन्हें समझाए “इस गाने को देखने के बाद लोगो ने उनको गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिया था लोगो में ये जानने की उत्सुकता थी के आखिर तृप्ति डिमरी है कौन?
तृप्ति डिमरी का जन्म हुआ था २३ फ़रवरी 1994 में दिल्ली में और उनके पिता एयर एशिया में कार्यरत थे और वे दिल्ली में ही रहते थे पर वो मूल रूप से रहने वाले उत्तराखंड के है तृप्ति डिमरी के एक भाई और एक बहन है तृप्ति डिमरी ने अपनी पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कुल से की थी तृप्ति डिमरी ने साइक्लोजी से दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री को पूरा किया था तृप्ति डिमरी को साइक्लोजी से शुरू से ही प्यार था यही कारण रहा है के वो मेन्टल रूप से बहुत स्ट्रांग भी मानी जाती है।
___Tripti Dimri
तृप्ति डिमरी ने अपने करियर की शुरुवात की थी मॉडलिंग से और वो शुरू से ही फिल्मो में काम करने की इच्छुक थी तृप्ति डिमरी सनी देओल के साथ पोस्टर बॉय जैसी फिल्म से अपनी शुरवात की थी।
तृप्ति डिमरी ने लैला मजनू में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया जिसको इम्तियाज़ अली डायरेक्ट कर रहे थे जिससे लोग उनको थोड़ा-थोड़ा जानने लगे तृप्ति डिमरी कहती है के वो पहले इतनी अच्छी एक्टर नहीं थी जितनी के लैला मजनू फिल्म करने के बाद बानी तृप्ति डिमरी ने बुलबुल नमक फिल्म में भी काम किया था बुलबुल फिल्म अनुष्का शर्मा के पप्रोडक्शन में तैयार की गयी थी और तृप्ति डिमरी कहती है के उन्होंने अनुष्का शर्मा से बहुत कुछ सीखा है।
इसके बाद उन्होंने अनुष्का शर्मा की एक और फिल्म कला में काम किया और वो बहुत जल्दी ही फेमस होगयी
___Tripti Dimri
क्या कहा जब तृप्ति डिमरी के माता पिता ने एनिमल फिल्म देखि
तृप्ति डिमरी बताती है के जब पहली बार मेरे माता पिता ने मुझे इस फिल्म में रणवीर कपूर के साथ इंटिमेट सीन करते देखा तो उनको ज़रा सा भी अच्छा नहीं लगा उन्होंने मुझसे कहा के तुमने ऐसे सीन क्यों कर लिए तृप्ति डिमरी आगे बताती है के क्युकी वो मेरे माता पिता है और एक माता पिता कभी नहीं चाहेंगे के उनकी बेटी ऐसा कुछ करे शायद मै भी नहीं चाहूंगी जब मै माँ बनु
पर फिर मैंने अपने माता पिता को समझाया के ये सिर्फ एक फिल्म है और ये सीन करने में मै पूरी तरह से खुद को सहज महसूस कर रही थी मै एक आर्टिस्ट हूँ और मै चाहती हूँ के मैं अपने रूल को 100 % अच्छे से करू तृप्ति डिमरी आगे बताती है के एनिमल फिल्म के इन सीन के बारे में संदीप ने मुझे पहले ही बता दिया था
जूता चाटने वाले दर्शय को लेकर तृप्ति डिमरी क्या
बोली
एनिमल के एक सीन में रणवीर तृप्ति डिमरी से कहते है के अगर तुम मुझसे सच में प्यार करती हो तो मेरा जूता चाटो और तृप्ति डिमरी ये करने के लिए राजी भी हो जाती है तृप्ति डिमरी ने कहा अगर ऐसा असल ज़िंदगी में होता है मेरे साथ तो मै ऐसा हरगिज़ नहीं करती फिल्म में ज़ोया थी जो की रणबीर कपूर को मारने का प्लान बनती है और उससे प्यार कर बैठती है तभी खुद को प्रूफ करने के लिए वो जूता चाटने के लिए राज़ी हो जाती है।
कैसी है एनिमल फिल्म
कुछ लोग फिल्म को अच्छा कह रहे है और कुछ लोग फिल्म की आलोचना करने में लगे हुए है इन सब के बीच एनिमल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है दर्शको को खूब पसंद भी आरही है
एनिमल फिल्म की डे ९ तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानने के लिए यहाँ क्लीक करे ।
READ MORE
Amitabh Bachchan Aishwarya Roy :आखिर क्यों फॉलो नहीं करते अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या रॉय को इंस्टग्राम पर